इजरायली पीएम के दौरे पर मुसलमानों की रायः शिया विरोध में, सुन्नी ने साधी चुप्पी

इजरायल प्रधानमंत्री नेतन्याहू के भारत दौरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गरमजोशी से आगवानी का शिया मौलानाओं ने विरोध किया है. शिया मौलाना कल्बे जव्वाद ने इसका विरोध किया है तो लखनऊ के सुन्नी मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली खामोशी अख्तियार किए हुए हैं. 

Advertisement
इजरायल पीएम नेतन्याहू का पीएम नरेंद्र मोदी ने गले लगातर स्वागत किया इजरायल पीएम नेतन्याहू का पीएम नरेंद्र मोदी ने गले लगातर स्वागत किया

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू छह दिवसीय भारत दौरे पर हैं. नेतन्याहू के दौरे को लेकर भारत को कई सारी उम्मीदें हैं. दोनों देशों के बीच 9 समझौतों पर हस्ताक्षर हो चुके हैं. डिफेंस और मेक इन इंडिया जैसे सेक्टर में भारत को इजरायल से पूरा सहयोग मिलने की संभावना है. इजरायली पीएम के भारतीय दौर का विरोध भी शुरू हो गया है. एक तरफ शिया मौलान विरोध कर रहे हैं, तो वहीं सुन्नी मौलान चुप्पी साधे हुए हैं.

Advertisement

बता दें कि येरुशेलम को लेकर इजरायल और मुसलमानों में लंबे समय से अनबन चली आ रही है.

नेतन्याहू के दौरे को लेकर किसने क्या कहा?

इजरायल प्रधानमंत्री नेतन्याहू के भारत दौरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गरमजोशी से आगवानी का शिया मौलानाओं ने विरोध किया है. शिया मौलाना कल्बे जव्वाद ने इसका विरोध किया है तो लखनऊ के सुन्नी मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली खामोशी अख्तियार किए हुए हैं. 

डिफेंस सेक्टर में इजरायली कंपनियों का मेक इन इंडिया के लिए स्वागत- मोदी

शिया मौलाना बोले- इजरायल भरोसे के लायक नहीं

शिया मौलाना कल्बे जव्वाद ने आजतक से बातचीत में कहा कि इजरायल भरोसे के लायक देश नहीं है. उनके भारत दौरे का विरोध किया जाना चाहिए. कल्बे जव्वाद के मुताबिक पूरी दुनिया में इजराइल अमेरिका और सऊदी अरब के गठजोड़ ने आतंकवाद को फैलाया है. उन्होंने कहा कि भारत में न सिर्फ इसका विरोध होना चाहिए बल्कि इजराइल से संबंधों को भी तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए.

Advertisement

सुन्नी मौलाना ने साधी चुप्पी

सुन्नी मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है और खामोश रहना ही बेहतर समझ रहे हैं. फिरंगी महली ने आजतक से कहा कि वह इस मामले पर खामोश है और कुछ नहीं बोलेंगे. इजरायल को लेकर शिया और सुन्नी धर्म गुरुओं की राय भले ही एक हो लेकिन इजराइल की भारत यात्रा के वक्त फिरंगी महली जहां खामोश है, वही कल्बे जव्वाद इसका विरोध कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement