अंग्रेज भी नहीं हटा पाए थे ये मंदिर, बदला था रेलवे लाइन का रास्ता; अब वहां बवाल की आशंका

Raja Ki Mandi: राजा की मंडी रेलवे स्टेशन क्षेत्र में बने मां चामुंडा देवी मंदिर को विस्थापित करने के लिए प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया गया है. इसके विरोधस्वरूप लेकर मंदिर पर हिंदू संगठनों का जमावड़ा होने लगा है.

Advertisement
चामुंडा देवी मंदिर. चामुंडा देवी मंदिर.

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 22 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST
  • मां चामुंडा देवी मंदिर को विस्थापित करने का नोटिस रेलवे ने चस्पा किया
  • हिंदू जागरण मंच ने दी रेलवे को चेतावनी

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में राजा की मंडी रेलवे स्टेशन (Raja ki mandi railway station) से सटे चामुंडा देवी मंदिर (chamunda devi mandir) को विस्थापित करने का नोटिस रेल प्रशासन ने जारी कर दिया है. मंदिर को विस्थापित करने के लिए 10 दिन का समय कमेटी को दिया गया है. मंदिर को विस्थापित करने की बात भक्तों और हिंदूवादी संगठनों को नागवार गुजरी है. सभी इसकी खिलाफत के लिए लामबंद हो गए हैं. 

Advertisement

राजा मंडी रेलवे स्टेशन से सटा मां चामुंडा देवी मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है. इस मंदिर से जुड़ी कई किवदंतियां हैं. इन्हीं में एक किवदंती है कि यह मंदिर रेलवे लाइन बिछने से पहले का है. बरतानिया हुकूमत ने इस रेलवे लाइन को डाला था. उस दौरान भी मंदिर हटाने की कोशिश की गई थी, लेकिन अंग्रेज अफसर मंदिर नहीं हटा पाए थे. लिहाजा मुंबई से दिल्ली जाने के लिए रेलवे लाइन को घुमाकर यहां से निकालना पड़ा था. 

नोटिस चस्पा किया

अब एक बार फिर मां चामुंडा मंदिर को अतिक्रमण बताकर कमेटी के लिए रेल प्रशासन ने नोटिस चस्पा किया है. विस्थापित करने के नोटिस की खबर जैसे ही भक्तों को लगी तो भक्तों की भीड़ मंदिर पर उमड़ पड़ी. भक्तों में काफी रोष देखने को मिला. 

मां चामुंडा देवी मंदिर के महंत विश्वेश्वरा नंदगिरी महाराज ब्रह्मचारी ने बताया, साल 2011 में रेलवे ने चामुंडा माता मंदिर को अतिक्रमण बता कर हटाने के लिए नोटिस चस्पा किया था, जिसका मंदिर कमेटी ने जवाब भी दिया था. तब रेलवे ने एक कमेटी गठित की थी, जिसमें एसडीएम सदर, एडीएम सिटी और मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सहित कुल 7 लोग शामिल थे.

Advertisement
चामुंडा देवी मंदिर के महंत विश्वेश्वरा नंदगिरी महाराज ब्रह्मचारी.

क्या साबित करना चाहता है रेलवे?

नंदगिरी महाराज के मुताबिक, एसडीएम सदर ने जांच करने के बाद पाया कि वाकई मंदिर सैकड़ों बरसों पुराना है. रेलवे स्टेशन के निर्माण से पहले से वहां पर स्थित है. इसके चलते कमेटी ने जांच रिपोर्ट का रेलवे को लेटर दिया, जिसमें एसडीएम सदर ने लिखा कि यह कोई भी अतिक्रमण नहीं है. बावजूद इसके रेलवे प्रशासन समय-समय पर हिंदुओं के आस्था के केंद्र चामुंडा देवी मंदिर पर नोटिस चस्पा कर क्या साबित करना चाहता है? मंदिर के महंत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से प्रार्थना की और कहा कि मामले को संज्ञान में लें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement