UP: 2 IAS और 6 PCS अफसरों के ट्रांसफर, संतोष कुमार को विशेष सचिव की जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेर-बदल हुआ है. प्रणिता ऐश्वर्या को सीडीओ इटावा, राम सिंह वर्मा को मुख्य महाप्रबंधक यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम, संतोष कुमार को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा, आयुष चौधरी को एडीएम वित्त एवं राजस्व एटा, देवेंद्र सिंह को नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर, महेंद्र पाल सिंह को एडीएम वित्त एवं राजस्व औरैया और ज्योति सिंह को नगर मजिस्ट्रेट मुरादाबाद की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

यूपी में छह PCS और दो IAS अफसरों के तबादले हुए हैं. इसमें प्रशांत को सीडीओ मऊ, प्रणिता ऐश्वर्या को सीडीओ इटावा, राम सिंह वर्मा को मुख्य महाप्रबंधक यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम, संतोष कुमार को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा, आयुष चौधरी को एडीएम वित्त एवं राजस्व एटा, देवेंद्र सिंह को नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर, महेंद्र पाल सिंह को एडीएम वित्त एवं राजस्व औरैया और ज्योति सिंह को नगर मजिस्ट्रेट मुरादाबाद की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement

8 सितंबर को 11 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर
इससे पहले 8 सितंबर को उत्तर प्रदेश में 11 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे. ये सभी अधिकारी डीजीपी मुख्यालय में प्रतीक्षारत या फिर अटैच थे. प्रतीक्षारत चल रहे शफीक अहमद को प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ में एसपी (प्रशिक्षण) बनाया गया है.

वहीं, प्रतीक्षारत राजेश कुमार श्रीवास्तव को सुरक्षा मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक (वीआई) की जिम्मेदारी मिली है. इनके अलावा अनीस अहमद अंसारी को पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), लखनऊ में ट्रांसफर किया गया है, जो मुख्यालय महानिदेशक के पद पर तैनात थे. मुख्यालय महानिदेशक के संबद्ध मुख्यालय में तैनात राज कमल यादव को सीतापुर पीटीसी में पुलिस अधीक्षक के रूप में नई तैनाती मिली थी.

DGP मुख्यालय में अटैच थे IPS अधिकारी
सुभाष चंद्र शाक्य, पुलिस अधीक्षक, संबद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ को पुलिस अधीक्षक, विशेष अनुसंधान दल, यूपी लखनऊ में, अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, संबद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ को पुलिस अधीक्षक (तकनीकी सेवाएं), उप्र लखनऊ और पूजा यादव, पुलिस अधीक्षक, संबद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ का पुलिस अधीक्षक (रेलवे), लखनऊ में ट्रांसफर किया गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement