Kanpur MMS Case: हॉस्टल संचालक और वार्डन को मिली जमानत, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल

सफाई कर्मी द्वारा छात्राओं की अश्लील वीडियो बनाने के मामले में हॉस्टल संचालक और वार्डन को बेल मिल गई. दोनों को बेल मिलने से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि बेल अदालत से मिली है. मामले में सफाई कर्मी को जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
कानपुर हॉस्टल एमएमएस केस कानपुर हॉस्टल एमएमएस केस

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 01 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

कानपुर में गर्ल्स हॉस्टल एमएमएस केस (Kanpur mms case) में हॉस्टल संचालक मनोज पांडे और वार्डन सीमा पाल को जमानत मिल गई है. संगीन मामले में इतने जल्दी जमानत मिलने पर पुलिस की जांच पर सवाल उठाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है हॉस्टल संचालक और वार्डन को रसूख के चलते जमानत मिली है. दोनों की बड़े अधिकारियों से जान-पहचान है. वहीं, पुलिस का कहना है जमानत कोर्ट से मिली है. हमने तो अपनी तरफ से पूरी कार्रवाई कर धाराएं लगाई थीं.

Advertisement

वीडियो का मामला सामने के बाद हॉस्टल में मौजूद लड़कियों ने तुरंत ही वहां से जाना शुरू कर दिया था. उनके परिवार के लोगों ने उन्हें काकादेव कोचिंग मंडी में दूसरे हॉस्टलों में शिफ्ट किया है. हॉस्टल में 55 छात्राएं रह रही थीं. सभी ने यहां रहने-खाने का पूरा शुल्क पहले ही जमा करा दिया था.

वहीं, जिन लड़कियों ने पुलिस में शिकायत की थी उनके परिवारवालों को उनकी सुरक्षा को चिंता सता रही है. परिजनों का कहना है संचालक और वार्डन दोनों को जमानत मिल गई है और हमारी हमारी बेटियों को पढ़ाई के लिए उसी इलाके में रहना है. इन लोगों की इलाके में सभी से जान-पहचान है ऐसे में ये लोग लड़कियों को परेशान करेंगे. थाने में दारोगा ने लड़कियों से कहा था क्यों कोर्ट-कचहरी के चक्कर में फंस रही हो.

मोबाइल में मिले वीडियो की फोरेंसिक जांच

Advertisement

ऋषि के मोबाइल फोन में कुछ वीडियो मिले थे. जिन्हें पुलिस ने जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा था हॉस्टल में जो एसपी सुरेंद्र तिवारी के नाम की नेम प्लेट लगी है, उसमें अधिकारी से बात हुई. अधिकारी के मुताबिक,उनका इस बिल्डिंग से कोई लेना देना नहीं है. यह बिल्डिंग रमेश सोमानी की है, नाजायज फायदा लेने के लिए नेम प्लेट लगा रखी थी, फिलहाल इस मामले की हम जांच करेंगे.

वार्डन ने किया था इंकार

मामले में गिरफ्तार हुई वार्डन सीमा पाल ने पुलिस से कहा था कि लड़कियों ने मुझसे कभी शिकायत नहीं की. वहीं, लड़कियों ने आरोप लगाते हुए कहा था वार्डन ने हमारी नहीं सुनी थी. सफाई कर्मी की शिकायत करने पर हमें ही धमकाया था.

सफाई कर्मी जेल में

छात्राओं की अश्लील वीडियो बनाने वाला सफाई कर्मी ऋषि जेल चला गया है. संचालक और वार्डन को जमानत मिल गई है. संचालक ने पूरा ठीकरा सफाई कर्मी पर फोड़ा है और खुद का मामले से कोई संबंध नहीं होने की बात कही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement