गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या पर बोले राहुल- वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज.

Advertisement
पत्रकार विक्रम जोशी (फाइल फोटो) पत्रकार विक्रम जोशी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

  • गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की गोली मारकर हत्या
  • भांजी से छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने पर वारदात
  • राहुल, ममता, मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना

गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर सियासी पारा बढ़ गया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज.

Advertisement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी. शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना. वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज.'

ममता ने योगी सरकार पर साधा निशाना

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'एक निडर पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. अपनी भतीजी से छेड़छाड़ करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए उन्हें यूपी में गोली मार दी गई थी. देश में भय का माहौल हो गया है. आवाजों को दबाया जा रहा है. मीडिया को नहीं बख्शा जा रहा है.'

गाजियाबादः पत्रकार का शव लेने से परिवार का इनकार, पहले मुख्य आरोपी को पकड़े पुलिस

मायावती बोलीं- यूपी में क्राइम वायरस हावी

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि पूरे यूपी में हत्या व महिला असुरक्षा सहित जिस तरह से हर प्रकार के गंभीर अपराधों की बाढ़ लगातार जारी है उससे स्पष्ट है कि यूपी में कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है अर्थात् यूपी में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी है. जनता त्रस्त है. सरकार इस ओर ध्यान दे.

Advertisement

यूपी कांग्रेस ने सीएम योगी का मांगा इस्तीफा

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, 'गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी नहीं रहे. उनकी गलती यह थी कि उन्होंने अपनी भांजी के खिलाफ हो रहे छेड़खानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. ये यूपी के जंगलराज का क्रूर चेहरा है.'

इसके साथ ही अजय कुमार लल्लू ने पूछा, 'गाजियाबाद के पत्रकार साथी का क्या गुनाह था? क्या अपने परिवार की सुरक्षा के लिए न्याय की गुहार लगाना गुनाह है? मुख्यमंत्री जी ! यह प्रदेश आपसे नहीं संभल रहा। इस्तीफा दीजिए और गोरखपुर लौट जाईये. गोरखपुर आपका इंतज़ार कर रहा है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement