गाजियाबाद: 'सिर तन से जुदा' करने की धमकी मिली तो बोले डॉक्टर- हिंदू हूं इसलिए...

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक डॉक्टर को सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली है. फोन करने वाले ने डॉक्टर को हिंदू संगठनों का समर्थन बंद करने की धमकी दी है. वाट्स पर कॉल कर उसने कहा कि उन्हें न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बचा पाएंगे. डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 13 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के गजियाबाद शहर में एक डॉक्टर को हिंदू संगठन के लिए काम करने पर जान से मारने की धमकी दी गई. आरोपी ने वाट्स ऐप कॉल कर डॉक्टर का सर तन से जुदा करने की धमकी दी थी. ये कॉल अमेरिका से किया गया था. इस मामले में अब डॉक्टर की प्रतिक्रिया आ गई है.

पीड़ित डॉक्टर का नाम अरविंद वत्स 'अकेला' है. उन्होंने आजतक से बात करते हुए कहा,' पहली बार 1 सितंबर की रात 11 बजे के बाद वाट्स ऐप कॉल आया था. जिस नंबर से कॉल आया था, उसकी डीपी पर नकाबपोश की तस्वीर लगी थी. इसलिए मैंने देर रात फोन उठाना ठीक नहीं समझा. अगले दिन 2 सितंबर को दोबारा मेरे पास फिर कॉल आया.

Advertisement

कन्हैयालाल जैसा कर देंगे हाल

उन्होंने आगे कहा,'फोन करने वाले शख्स ने मुझे हिंदू संगठनों का समर्थन करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.' फोन करने वाले ने कहा कि तुम्हारा कन्हैयालाल जैसा हाल कर देंगे. उसने ये भी कहा कि न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरी रक्षा कर पाएंगे. पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

पुलिस चौकी के पास ही है क्लीनिक

डॉक्टर अरविंद वत्स गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र की लोहिया नगर पुलिस चौकी के पास दो दशकों से अपना क्लीनिक चला रहे हैं. उन्होंने 12 अगस्त को पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई. दरअसल, डॉ. वत्स कई हिन्दू संस्थाओं से जुड़े हैं. इसमें यति नरसिंहनंद की संस्था भी शामिल है.

Advertisement

क्लीनिक के बाहर सीसीटीवी लगवाए

डॉ. अरविंद ने पुलिस के बड़े अधिकारियों से मिलकर उन्हें जानकारी से अवगत कराया है. डॉ. ने अपनी सुरक्षा के लिए क्लिनिक के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं. उन्होंने बताया कि रास्ते बदलकर घर जाना पड़ रह है. उनका परिवार खौफ में है. उन्होंने कहा कि वे हिंदू होने के नाते हिंदू संगठनों का समर्थन करते हैं, उन्होंने कभी किसी की धार्मिक भावनाएं नहीं भड़काई हैं. 

साइबर सेल भी कर रही पड़ताल

इस मामले पर गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज का कहना है कि डॉ. ने शिकायत दर्ज कराई है. सिहानी गेट थाने में मामला दर्ज किया गया है. साइबर सेल को भी इस मामले में लगाया गया है. जिस नंबर से कॉल आया था उसे ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आज  के समय में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से इंडिया में बैठकर ही अमरीका के या किसी अन्य के नंबरों को शो किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement