चलती बाइक पर सास-बहू का झगड़ा, धक्का लगने से एक की हुई मौत

UP News: बदायूं जिले में एक युवक अपनी मां और पत्नी को बाइक पर बैठाकर ले जा रहा था. इसी दौरान सास और बहू में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके चलते दोनों सड़क पर जा गिरीं और सास की मौत हो गई.

Advertisement
चलती बाइक पर हुए झगड़े में सड़क पर गिरीं सास-बहू. (प्रतीकात्मक तस्वीर) चलती बाइक पर हुए झगड़े में सड़क पर गिरीं सास-बहू. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अंकुर चतुर्वेदी

  • बदायूं,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के बदायूं की है घटना
  • सास-बहू का बाइक पर हुआ झगड़ा
  • बेटे ने पत्नी पर लगाया मां को धकेलने का आरोप

उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में चलती बाइक पर हुई कहासुनी के दौरान सास और बहू दोनों सड़क पर जा गिरीं. इस हादसे में सास की मौत हो गई. गाड़ी चला रहे युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी ने मां को धक्का दिया, इसी कारण मौत हुई है. हालांकि बाइक से गिरी बहू को भी चोट लगी है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.  ये घटना बेहटा इलाके के आसफपुर के पास की है.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक कासगंज के थाना सोरों इलाके के गांव भम्मीनगला में रहने वाले अर्जुन अपनी मां कमला देवी (62) और पत्नी तारा सिंह के साथ फैजगंज बेहटा इलाके के गांव ढकिया कोसी स्थित अपनी ससुराल जा रहा था. अर्जुन ने पुलिस को बताया कि रास्ते में पत्नी और मां की कहासुनी होने लगी. उसने दोनों को शांत रहने को भी कहा लेकिन दोनों पर कोई असर नहीं हुआ. 

युवक का आरोप है कि इस बीच पत्नी ने मां को चलती बाइक से धक्का दे दिया और वह खुद भी गिर गई. दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो यहां डॉक्टर ने कमला देवी को मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष फैजगंज बेहटा सुरेश गौतम के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल अर्जुन की ओर से तहरीर नहीं मिली है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. मृतक कमला देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement