सोशल मीडिया पर इन दिनों बनारस का देसी आयरन मैन छाया हुआ है. जो हुबहू हॉलीवुड के आयरन मैन की तरह देश की रक्षा करने की सोच रखता है. यही नहीं, उसके पास हॉलीवुड के आयरन मैन जैसा ही मैटल सूट भी है, जिससे वो भारतीय सेना की मदद करना चाहता है. आयरन मैन का सुपर सूट बनाने वाले शख्स का नाम है श्याम चौरसिया.
श्याम को आयरन मैन सूट बनाने का आयडिया चीन और भारत के बीच चल रहे डोकलाम विवाद के दौरान आया था. उनके सूट की सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें रॉकेट लॉन्चर समेत छोटे तोप लगे हुए हैं. जिसे इंटरनेट से भी चलाया जा सकता है.
इस सूट की बॉडी पूरी तरह से स्टील से बनी हुई है. जिसे दुश्मन की गोली भेद नहीं सकती. इसके सेंसर बिना किसी इंसानी मदद के भी दुश्मन पर गोले दाग सकते हैं. सूट के हेलमेट, हाथ और पैरों पर भी गन अटैच है.
न्यूज़ एजेंसी स्पुतनिक को श्याम ने बताया कि यदि सेना इसे मॉडिफाई करती है तो बॉर्डर पर तैनात जवान इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा इस सूट को उन जगहों पर भी तैनात किया जा सकता है जहां जवान नहीं पहुंच सकते हैं.
आदित्य बिड़वई