वाराणसी: गंगा दशहरा पर सदियों पुरानी परंपरा टूटी, घाटों पर पसरा सन्नाटा

गंगा दशहरा के दिन गंगा घाटों पर हजारों लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ा करती थी और अलग-अलग घाटों पर भव्य गंगा पूजन और आरती के आयोजन हुआ करते थे, लेकिन अब वहां सन्नाटा पसरा हुआ है.

Advertisement
(Photo: aajtak) (Photo: aajtak)

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 01 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST
  • गंगा-पूजन और स्नान की परंपरा को कोरोना वायरस ने तोड़ दिया
  • लॉकडाउन की वजह से गंगा घाटों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा

कोरोना महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन लगा हुआ है. सरकार धीरे-धीरे ढील भी दे रही है. इसके बावजूद भी देश के कई हिस्सों में सोशल डिस्टेंसिंग के कारण कई कार्यक्रम और प्रयोजन नहीं हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी इसी के चलते सदियों पुरानी एक परंपरा टूट गई. 

दरअसल, ऐसा माना जाता है कि भगीरथ अपने पूर्वजों को तारने के लिए आज ही के दिन मां गंगा की कठिन तपस्या करके उनको धरती पर लाए थे. तभी से गंगा दशहरा मनाने की परंपरा चली आ रही है, लेकिन सदियों से चली आ रही गंगा पूजन और स्नान की परंपरा को कोरोना वायरस ने तोड़ दिया.

Advertisement

वाराणसी में धारा 144 के तहत गंगा स्नान और धार्मिक आयोजनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया जिसके चलते वाराणसी के 84 घाटों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. गंगा दशहरा के दिन गंगा घाटों पर हजारों लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ा करती थी और अलग-अलग घाटों पर भव्य गंगा पूजन और आरती के आयोजन हुआ करते थे.

ये भी पढ़ें- तैरना नहीं जानता था सर्पमित्र, सांप को बचाने 70 फीट गहरेे कुएं में उतरा

जिला प्रशासन की ओर से पहले ही धारा 144 का हवाला देते हुए गंगा स्नान और धार्मिक आयोजनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था. इक्का-दुक्का आने वाले लोगों को पुलिस तड़के सुबह से ही भगाती रही. जगह-जगह सड़कों पर गंगा की ओर जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग करके भी लोगों को रोका जा रहा था.

Advertisement

हालांकि गंगा दशहरा के विशेष अवसर पर रोजाना होने वाली एकल गंगा आरती के जरिए ही मां गंगा की पूजा हुई और मां गंगा से यह प्रार्थना की गई की मां कोरोना जैसी महामारी दूर करके वापस जनजीवन को सामान्य करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement