वाराणसी: कोरोना केस बढ़े, नाइट कर्फ्यू का समय भी बढ़ा, लेकिन लापरवाही जारी

उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. उसके बावजूद लोगों में डर नहीं दिख रहा है. वाराणसी में नाइट कर्फ्यू का असर नजर नहीं आया. बाजार भले ही बंद हो गए, लेकिन लोग लापरवाह होकर सड़क पर घूमते रहे.

Advertisement
तस्वीर वाराणसी के गंगा घाट की है. (फाइल फोटो-PTI) तस्वीर वाराणसी के गंगा घाट की है. (फाइल फोटो-PTI)

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST
  • यूपी के 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू बढ़ा
  • वाराणसी में ढाई हजार संक्रमित मिले

उत्तर प्रदेश में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से यहां हर दिन 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार तो सख्ती दिखा रही है, लेकिन लोग अब भी लापरवाह ही नजर आ रहे हैं. यूपी में सरकार ने 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया है. पहले कर्फ्यू रात के 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लगता था, लेकिन अब रात के 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा. जिन 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ा है, उसमें वाराणसी भी शामिल है, लेकिन यहां रात के 8 बजे के बाद भी लोगों की चहलकदमी चलती रही.

Advertisement

कायदे से वाराणसी में रात 8 बजे के बाद सड़कें सूनी हो जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. नाइट कर्फ्यू लगने के बाद भी ना केवल गाड़ियां फर्राटा भर रही थीं, बल्कि लोग चहलकदमी भी कर रहे थे. हालांकि, पुलिस लगातार अपील और कोशिश के जरिए लोगों को समझाने में लगी हुई थी. लेकिन लोगों की लापरवाही साफ दिख रही थी. बाजार तो पूरी तरह से बंद दिख रहे थे, लेकिन लोग आराम से आ जा रहे थे.

ये हाल तब है, जब वाराणसी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में वाराणसी में अब तक के सबसे ज्यादा 2,484 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और 5 मौतें हुई हैं. यहां अब भी 11,756 मरीजों का इलाज चल रहा है.

इस बीच योगी सरकार ने उन 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया है, जहां दो हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. इन 10 जिलों में लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, वाराणसी, गौतमबुद्धनगर, गोरखपुर, मेरठ, बरेली, झांसी और बलिया शामिल है. यहां रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा. इस दौरान लोगों के बेवजह निकलने पर पाबंदी रहेगी. हालांकि, जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी.

Advertisement

वहीं, पूरे यूपी में गुरुवार को बीते 24 घंटे में 22,439 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 104 लोगों की मौत भी हुई है. ये लगातार दूसरा दिन रहा, जब 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. राज्य में अब तक 7,66,360 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 9,480 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल, कोरोना के 1,29,848 मरीजों का इलाज चल रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement