लखनऊ कमिश्नरेट ऑफिस 48 घंटे के लिए बंद, ज्वाइंट CP एस्कॉर्ट के 8 सिपाही कोरोना पॉजिटिव

ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर नवीन अरोड़ा की एस्कॉर्ट के सिपाही कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया. इसके बाद जेसीपी नवीन अरोड़ा ने भी एहतियात के तौर पर अपना कोरोना टेस्ट करवा लिया है. अभी उनकी टेस्ट रिपोर्ट नहीं आई है.

Advertisement
ज्वाइंट सीपी नवीन अरोड़ा के एस्कॉर्ट के 8 सिपाही निकाले पॉजिटिव. फोटो: Twitter/@LoJcp ज्वाइंट सीपी नवीन अरोड़ा के एस्कॉर्ट के 8 सिपाही निकाले पॉजिटिव. फोटो: Twitter/@LoJcp

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 25 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

  • ज्वाइंट सीपी की एस्कॉर्ट के 8 सिपाही निकले कोरोना पॉजिटिव
  • ज्वाइंट सीपी नवीन अरोड़ा ने भी करवाया है अपना कोरोना टेस्ट

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन कोरोना के नए मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. यूपी में बुधवार को कोरोना के 700 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. गुरुवार को जानकारी सामने आई कि लखनऊ कमिश्नरेट का पुलिस ऑफिस 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. दरअसल, ज्वाइंट सीपी की एस्कॉर्ट के 8 सिपाही कोरोना पॉजिटिव निकले थे, जिसके बाद कार्यालय को सैनिटाइज करने के लिए इसे बंद किया गया है.

Advertisement

ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर नवीन अरोड़ा की एस्कॉर्ट के सिपाही कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया. इसके बाद जेसीपी नवीन अरोड़ा ने भी एहतियात के तौर पर अपना कोरोना टेस्ट करवा लिया है. अभी उनकी टेस्ट रिपोर्ट नहीं आई है, उसका इंतजार किया जा रहा है. जेसीपी ने एहतियातन खुद और फैमिली को होम क्वारनटीन भी कर लिया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बुधवार को आए यूपी में 700 नए केस

बुधवार को यूपी में कोरोना वायरस के 700 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा मामले गाजियाबाद से सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद में बुधवार को कोरोना के 114 नए मरीज मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे नोएडा में 98 और तीसरे नंबर लखनऊ जिला रहा जहां कोरोना के 85 नए पॉजिटिव केस मिले. इसके अलावा बुधवार को कोरोना के 470 मरीज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

कानपुर में लगातार बढ़ रहा कोरोना संकट

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना वायरस का संकट बढ़ता ही जा रहा है. कानपुर में बुधवार को 28 नए कोविड केस सामने आने के बाद से कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,014 हो गई है. राहत की बात है कि मरीजों की रिकवरी रेट भी जिले में अच्छी है. शहर में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 614 हो गई है. कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक शुक्ला का कहना है कि मरीज बढ़े जरूर हैं, क्योंकि जांच बड़े स्तर हो रही है. अच्छी बात यह है कि कानपुर में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 60 फीसदी से अधिक है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement