भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए तमाम लोग मदद को आगे आ रहे हैं. कई खिलाड़ी, फिल्म अभिनेता, राजनेता और व्यवसायी कोरोना से लड़ी जा रही इस लड़ाई में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं. ऐसे में रायबरेली से सांसद और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी एक बड़ी पहल की है. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली की जनता की कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन को पूरी सांसद निधि का इस्तेमाल करने की पेशकश की है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
सोनिया गांधी चाहती हैं कि उनकी सांसद निधि का इस्तेमाल उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए किया जाए. इसके लिए सोनिया गांधी अपनी सांसद निधि से रायबरेली के लोगों में साबुन, सैनिटाइजर और मास्क बांटना चाहती हैं.
सोनिया गांधी ने यूपी सरकार से इसके साथ ही इस बात की भी गुजारिश की है कि बुजुर्ग व्यक्तियों और दिहाड़ी मजदूरों का इस दौरान खास ख्याल रखा जाए. बता दें कि सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए अपनी सांसद निधि का इस्तेमाल करने की पेशकश की है.
प्रियंका गांधी ने भी सीएम योगी को लिखी चिट्ठी
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव और यूपी में काफी लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभा रहीं प्रियंका गांधा वाड्रा ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर चिंता व्यक्त की है और योगी सरकार को कुछ सुझाव भी दिए हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
कोरोना पर aajtak.in का विशेष वॉट्सऐप बुलेटिन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
मौसमी सिंह