CM योगी आज जाएंगे रोहतक, नाथ संप्रदाय के 'महान संत' के तेईया में होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रोहतक जाएंगे. वह रोहतक के बाबा मस्त नाथ मठ जाएंगे और मठ के पुजारी तेईया के आयोजन में शिरकत करेंगे.

Advertisement
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 06 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST
  • रोहतक के बाबा मस्त नाथ मठ जाएंगे CM योगी
  • ब्रह्मलीन हजारीनाथ योगी को देंगे श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रोहतक जाएंगे. वह रोहतक के बाबा मस्त नाथ मठ जाएंगे और मठ के पुजारी तेईया के आयोजन में शिरकत करेंगे. इस प्रोग्राम में देश भर से नाथ सम्प्रदाय के साधु संत शामिल होंगे. हजारीनाथ योगी ने अपना शरीर 3 जनवरी को त्यागा था, जिनकी समाधि पर सीएम योगी पुष्प अर्पित करने जाएंगे.

कार्यक्रम में हिस्सा लेने के सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 3.30 बजे रोहतक से दिल्ली रवाना होंगे. वह शाम 4 बजे दिल्ली पहुंचेंगे और यूपी सदन में रात्रि विश्राम करेंगे. दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम योगी बड़े नेताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं. इसे लेकर दिल्ली में मौजूद यूपी के अफसरों में हलचल तेज हो गई है.

Advertisement

 

नाथ संप्रदाय के महान संत थे हजारीनाथ योगी
बाबा मस्तनाथ मठ के मठाधीश योगी बालकनाथ ने बताया कि पुजारी हजारीनाथ का तेइया विधि पूजन छह जनवरी यानी आज 11:00 बजे होगी. संत की समाधि के दर्शनों को नाथ संप्रदाय के संत-महात्माओं के अलावा आसपास के श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रही. महंत बालकनाथ योगी ने पुजारी हजारी नाथ को नाथ संप्रदाय का महान संत बताया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement