UP: सीएम योगी ऐक्शन में, 6 महीने में 10 हजार पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती करने का आदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग और नगर विकास सेक्टर के 4 विभागों की प्रेजेंटेशन देखने के लिए बाद उन्हें कई निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि 1 लाख से अधिक आबादी वाले सभी नगरीय निकायों को गार्बेज फ्री बनाने के संबंध में कार्ययोजना तैयार करें.

Advertisement
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो ) योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो )

अभिषेक मिश्रा / शिल्पी सेन

  • लखनऊ,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:18 AM IST
  • पांच साल में 220 नगरों को स्मार्ट बनाएं: सीएम योगी
  • 6 महीने में शुरू होगा गोरखपुर मेट्रो लाइट परियोजना का कार्य

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग और नगर विकास सेक्टर के 4 विभागों की प्रेजेंटेशन देखने के बाद कई निर्देश दिए. सीएम ने स्वास्थ्य विभाग को आदेश देते हुए छह महीने में 10,000 पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति करने के लिए कहा है. सभी नियुक्तियां उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के जरिये कराई जाएंगी.

सीएम योगी ने नगर विकास विभाग को निर्देश दिए कि काशी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी और प्रयागराज को मेट्रो रेल सेवा से जोड़ा जाना है. इसलिए जल्द कार्रवाई पूरी की जाए. 6 माह के भीतर गोरखपुर मेट्रो लाइट परियोजना के कार्य का शुभारंभ करने की तैयारी करें. योगी ने कहा कि अगले 2 साल में कम से कम 50% आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा जाए. वहीं अगले छह महीने में 2.51 लाख नए पीएम आवास बनाने का लक्ष्य लेकर काम में तेजी लाई जाए.

Advertisement

हर एफआरयू पर हो ब्लड स्टोरेज यूनिट

सीएम ने कहा कि सभी एफआरयू (First Referral Units) पर ब्लड स्टोरेज यूनिट जरूर हो. लखनऊ के केजीएमयू में टीबी रोग सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की स्थापना कराई जाए. वहीं लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल चिकित्सालय के विस्तार की भी बात कही. वहीं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मैटरनल एनीमिया मैनेजमेंट सेंटर की स्थापना कराई जाए. 

पोर्टल पर डाले डेंगू-मलेरिया की जांच रिपोर्ट 

सीएम ने कहा है कि कोविड रिपोर्ट की तर्ज पर ही डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया की जांच रिपोर्ट भी पोर्टल पर उपलब्ध कराने के लिए पहल की जाए. वहीं, जलजनित बीमारियों के लिए मिशन जीरो की शुरुआत की जाए.

हर विधानसभा क्षेत्र में हो 100 बेड का हॉस्पिटल

सीएम ने कहा कि यह तय किया जाए कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में 100 बेड का हॉस्पिटल हो. इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर काम शुरू किया जाए. हर जिला मुख्यालय में एक और फर्स्ट रेफरल यूनिट स्थापित की जाए. 

Advertisement

5 साल में 10 हजार स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाएं

सीएम ने कहा कि पिछले 5 साल में 5000 स्वास्थ्य उपकेंद्रों की स्थापना की गई है. अब विभाग को अगले 5 साल में 10,000 नए उपकेंद्रों की स्थापना का लक्ष्य तय करना है.

कर्मचारियों को 100 दिन में मिले कैशलेस सुविधा

योगी ने कहा कि अगले 100 दिनों के भीतर राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को कैशलेस चिकित्सा सुविधा से लाभांवित किया जाए. इसके अलावा 100 दिनों में कम से कम 800 नई एम्बुलेंस विभाग में शामिल करें.

दो साल में हर जिले में शुरू हो मुफ्त डायलिसिस

सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के आधिकारियों से कहा कि 2 साल में हर जिले में मुफ्त डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. डायलिसिस, सिटी स्कैन, न्यू बॉर्न स्टेबिलाइजेशन यूनिट, स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट की संख्या में बढ़ोतरी की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक मानी जाने वाली करीब 300 दवाओं की कमी न होने पाए.

2025 का महाकुंभ भव्य बनाने की हो तैयारी

सीएम ने कहा कि प्रयागराज कुंभ 2019 को पूरी दुनिया ने देखा है. धार्मिक और आध्यात्मिक कलेवर के साथ कुम्भ के दौरान वैश्विक स्तर पर स्वच्छता, सुरक्षा व सुव्यवस्था का अनुपम उदाहरण पेश किया. अब 2025 में महाकुंभ होना है, इसको दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी की जाए. वहीं वाराणसी, मिर्जापुर और चित्रकूट में रोप-वे सेवा को जल्द से जल्द शुरू किया जाए.

Advertisement

14 शहरों में ई-बसों की सेवा दोगुना करें

सीएम ने कहा कि सभी नगर निगमों में इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा शुरू करने की आवश्यकता है. 14 नगरों में संचालित ई-बसों की फ्लीट को अगले 100 दिनों में दोगुना किया जाए. स्थानीय मांग के अनुसार नए रुट पर भी इस सेवा को शुरू कराएं.

100 दिन में बनाए 10 हजार टॉयलेट

सीएम ने कहा कि अगले 100 दिनों के भीतर मिशन पिंक टॉयलेट के तहत महिलाओं की सुविधा के लिए 10,000 टॉयलेट बनाएं. सीएम ने कहा कि 1 लाख से अधिक आबादी वाले सभी नगरीय निकायों को गार्बेज फ्री बनाने के संबंध में कार्ययोजना तैयार करें. अगले 5 साल में हमें यह कार्य पूरा कर लेना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement