अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी के कारण आए दिन मरीजों के मरने की खबरें आ रही हैं. कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते सैकड़ों लोग दम तोड़ चुके हैं. इन तमाम खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह भी आ रही है कि जल्द ही यूपी के प्रयागराज में बीपीसीएल का एक ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने जा रहा है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस प्रोजेक्ट पर काम तो पहले ही शुरू किया था लेकिन अब इस प्रोजेक्ट में तेजी लाई जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इस प्लांट से करीब 4000 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदेश को मिलना शुरू हो जाएंगे.
इस काम में पहल करने वाले प्रयागराज के डॉक्टर चंद्रप्रकाश और बजरंग दल के पूर्व संयोजक प्रकाश शर्मा ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना से इस पर चर्चा की और बंद पड़े बीपीसीएल ऑक्सीजन प्लांट के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई. इस बंद पड़े प्लांट को चालू कर दिया गया तो इससे ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति शुरू हो जाएगी.
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक मंत्रालय के साथ ही यूपी सरकार ने औपचारिकताएं पूरी कर दी हैं और अब केंद्र सरकार के पास इसको चालू कराने के लिए पत्र लिए भेज दिया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में ही प्लांट को चालू करने का आदेश मिल जाएगा.
कोविड महामारी के दृष्टिगत औद्योगिक विकास मंत्रालय, उद्योगों के सहायता से ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी परिपेक्ष्य मे मंत्री सतीश महाना ने हमीरपुर स्तिथ 'रिमझिम इस्पात लिमिटेड' का दौरा कर उपलब्ध कराई जा रही ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण किया था.
तनसीम हैदर