2018 में बीजेपी में आए जयप्रकाश निषाद, 2020 में बन गए राज्यसभा सांसद

जयप्रकाश निषाद ने 13 अगस्त को विधान भवन में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. उनके खिलाफ किसी ने भी अपना नामांकन दाखिल नहीं किया था. गोरखपुर क्षेत्र के उपाध्यक्ष जयप्रकाश निषाद के नामांकन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ मौजूद थे.

Advertisement
राज्यसभा सांसद चुने गए जयप्रकाश निषाद राज्यसभा सांसद चुने गए जयप्रकाश निषाद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • राज्यसभा के उपचुनाव में निर्विरोध सांसद निर्वाचित हुए हैं
  • जयप्रकाश निषाद का कार्यकाल 5 मई 2022 तक रहेगा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्ममीदवार जयप्रकाश निषाद राज्यसभा के उपचुनाव में निर्विरोध सांसद निर्वाचित हो गए हैं. रिटर्निंग ऑफिसर ब्रजभूषण दुबे ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य रहे बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से खाली सीट पर निर्विरोध निर्वाचित जयप्रकाश निषाद का कार्यकाल 5 मई 2022 तक रहेगा.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाने वाले निषाद वर्ष 2012 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चौरीचौरा विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे. 2017 में चुनाव हारे निषाद को फरवरी 2018 में योगी आदित्यनाथ ने एक सभा में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई थी.

Advertisement

जयप्रकाश निषाद ने 13 अगस्त को विधान भवन में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. उनके खिलाफ किसी ने भी अपना नामांकन दाखिल नहीं किया था. गोरखपुर क्षेत्र के उपाध्यक्ष जयप्रकाश निषाद के नामांकन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ मौजूद थे.

यूपी: अनलॉक में 'अनसेफ' हो गईं बेटियां

जयप्रकाश निषाद ने राज्यसभा प्रत्याशी निर्वाचित होने पर भाजपा नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि वो पार्टी की नीतियों के प्रसार और संगठन की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे.

 उन्होंने कहा कि भाजपा में ही समाज के सभी वर्गो के हित सुरक्षित हैं. उनके निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर सोमवार को लखनऊ के वीआईपी गेस्ट हाउस में उनका स्वागत भी किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement