लखनऊ सचिवालय के पास बापू भवन में लगी आग, बाल-बाल बचे मंत्री

जिस वक्त आग लगी उस वक्त राज्य मंत्री मोहसिन रजा भी इसी इमारत में थे. उनके समेत कई और मंत्रियों को भी सकुशल बिल्डिंग से बाहर निकाला गया है.

Advertisement
लखनऊ सचिवालय के पास बना बापू भवन लखनऊ सचिवालय के पास बना बापू भवन

लव रघुवंशी

  • लखनऊ,
  • 28 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

लखनऊ में सचिवालय और विधानसभा के पास बने बापू भवन में भयंकर आग लग गई है. आग इस 12 मंजिला इमारत के दूसरे फ्लोर पर लगी. लपटें तीसरी मंजिल तक भी पहुंच गईं. इसके बाद आनन-फानन में कर्मचारियों को बाहर निकाला गया. इस वक्त मौके पर अफरातफरी का माहौल है. कई दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में हैं.

Advertisement

सकुशल निकले मंत्री
जिस वक्त आग लगी उस वक्त राज्य मंत्री मोहसिन रजा भी इसी इमारत में थे. उनके समेत कई और मंत्रियों को भी सकुशल बिल्डिंग से बाहर निकाला गया है. बापू भवन में कई अहम महकमों के दफ्तर हैं. फिलहाल आग की वजहों का पता नहीं चल पाया है. खबर की तफ्सील का इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement