यूपी: हाथरस में चिकन की दुकानों में लगाई गई आग

उत्तर प्रदेश में नई सरकार के शपथ लेने में अभी महज़ एक हफ़्ता भी नहीं बीता है कि सरकार के स्लॉटर हाउस मामले में किए गए वायदे का असर तमाम शहरों मे दिखने लगा है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • हाथरस ,
  • 24 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

उत्तर प्रदेश में नई सरकार के शपथ लेने में अभी महज़ एक हफ़्ता भी नहीं बीता है कि सरकार के स्लॉटर हाउस मामले में किए गए वायदे का असर तमाम शहरों मे दिखने लगा है. सरकार की मंशा भांपते ही उत्तर प्रदेश के कई शहरों में प्रशासन में अवैध बूचड़खानों को सील करने और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी शुरू कर दी.

Advertisement

अभी लोग इसके बारे में सही-ग़लत का फ़र्क़ समझ भी नही पाये थे कि दिल्ली से करीब 250 किलोमीटर दूर हाथरस शहर की एक छोटी-सी बस्ती में कुछ लोग कानून हाथ में लेकर सरकार से भी एक क़दम आगे निकल गए. हाथरस शहर की कांशीराम बस्ती में एक-एक कर तीन चिकन दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया. ये काम किसी ने बुधवार तड़के करीब दो बजे किया, जब तक चिकन शॉप के मालिक को ख़बर मिलती सब कुछ जलकर राख हो चुका था.

यही हाल पास की दो और दुकानों में किया गया. किसी ने मुंह अंधेरे इन्हें भी आग के हवाले कर दिया गया. इस संवेदनशील वक़्त में जब उत्तर प्रदेश सरकार अवैध बूचड़खानों के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर रही है, ऐसे में आग लगाने की इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फ़ानन में पुलिस ने हालात पर क़ाबू पाया, लेकिन ये बताने से क़तरा रहे हैं कि आख़िर असली कहानी है क्या. यही हाल दुकान मालिकों का है. वो भी सब जल कर ख़ाक हो जाने के बाद भी कुछ कहने से बच रहे हैं.

Advertisement

बहरहाल इस बेहद संजीदा माहौल में पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की है कि यह किसी की शरारत हो सकती है, लेकिन लोगों में इस घटना को लेकर जैसे सवाल हैं वह आगे माहौल ख़राब भी कर सकते है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement