जेल में ही मनेगी आजम खान की ईद, 4 मई को जमानत अर्जी पर होगी सुनवाई

आजम ख़ान की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. उनकी जमानत पर सुनवाई अब 4 मई को होगी. उन पर शत्रु संपत्ति पर कब्जे का ये 72वां मामला है. 71 में उन्हें जमानत मिल चुकी है.

Advertisement
जमानत पर फैसला फिलहाल टल गया है जमानत पर फैसला फिलहाल टल गया है

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 28 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST
  • शत्रु संपत्ति पर कब्जे का 72वां मामला
  • इस मामले की सुनवाई अब 4 मई को होगी

आजम खान की जमानत पर यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा कि आजम की जमानत पर उसे कुछ नए तथ्य पेश करने हैं. इसलिए नए तथ्यों को पेश करने के लिए कोर्ट से मोहलत चाहिए. यूपी सरकार की इस अर्जी को हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया. यूपी सरकार के नए पक्ष जानने के लिए आजम खान की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट अब फिर से सुनवाई करेगा. फैसला सुरक्षित होने के बावजूद कोर्ट फिर से मामले की सुनवाई करेगा.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement