डिजाइन में बदलाव के साथ नागर शैली में अलौकिक होगा राम जन्मभूमि मंदिर

राम जन्मभूमि मंदिर के डिजाइन में बदलाव के साथ ही इसे नागर शैली में बनाने का प्लान है. एक शिखर और 5 मंडप-गुंबद वाला तीन तल्ले का मंदिर होगा.

Advertisement
राम जन्मभूमि मंदिर का प्रस्तावित डिजाइन राम जन्मभूमि मंदिर का प्रस्तावित डिजाइन

कुमार अभिषेक

  • अयोध्या,
  • 28 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

  • पहले पीएम नरेंद्र मोदी देखेंगे मंदिर का नया मॉडल
  • अयोध्या को मिल सकती है 500 करोड़ की सौगात

अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन की तैयारियां जोरों पर हैं. राम जन्मभूमि मंदिर के डिजाइन में बदलाव के साथ ही इसे नागर शैली में बनाने का प्लान है. एक शिखर और 5 मंडप-गुंबद वाला तीन तल्ले का मंदिर होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के मॉडल को 5 अगस्त को राम जन्मभूमि परिसर में देखेंगे और उसी वक्त यह मॉडल आम लोगों के लिए रखा जाएगा.

Advertisement

हालांकि, सूत्र कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि मंदिर की डिजिटल प्रस्तुति दिल्ली में भी देख सकते हैं. एक बार प्रधानमंत्री के देखने के बाद ही मंदिर के अन्य विवरण को सार्वजनिक किया जाएगा. इस मंदिर के कुल 17 हिस्से होंगे, जिसे शिखर, गर्भगृह, कलश गोपुरम रथ, मंडप और अर्थ मंडप, परिक्रमा तोरण, प्रदक्षिणा अधिष्ठान जैसे वर्गों में बांटा गया है.

राम मंदिर की नींव में 200 फीट नीचे डाला जाएगा टाइम कैप्सूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को मंदिर के भूमि पूजन के बाद करीब 500 करोड़ की सौगात अयोध्या को देंगे, जिसमें 326 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और 161 करोड़ से ज्यादा के परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. भूमिपूजन के लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.

श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन में अभी करीब हफ्तेभर का समय बाकी है, लेकिन इसकी खुशी राम की पैड़ी पर कल से ही नजर आने लगी. पांच अगस्त के श्रीराम मंदिर भूमिपूजन को यादगार बनाने की अयोध्या में जबर्दस्त तैयारी है. कहीं दीवारों, दरवाजों पर रंग रोगन किया जा रहा है तो कहीं कलाकृतियों और पेंटिंग के जरिए 5 अगस्त के लिए अयोध्या को सुंदर बनाया जा रहा है.

Advertisement

राम मंदिर निर्माण में लगेगा बंशी पहाड़पुर का पत्थर, जानिए क्यों है खास?

राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन यूं तो 5 अगस्त को होगा, मगर 3 अगस्त से ही अयोध्या में उत्सव शुरु हो जाएगा. तैयारी की जा रही है कि भूमिपूजन का कार्यक्रम भव्य हो, रमणीय हो, दर्शनीय हो. भूमि पूजन से पहले रामलला के परिधानों को विशेष हरे रंग से तैयार किया जाएगा, जिसमें पर्दे, चादर, तकिया, रजाई सब कुछ हरे रंग के होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement