यूपीः सीएए आंदोलन के दौरान हुई हिंसा का फरार आरोपी जयपुर से गिरफ्तार

जयपुर से गिरफ्तार किए गए पीएफआई सदस्य का नाम परवेज अहमद उर्फ अहमद परवेज बताया जा रहा है. वह गाजियाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र के कलछीना गांव का निवासी है.

Advertisement
गिरफ्तार परवेज अहमद गिरफ्तार परवेज अहमद

तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 30 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST
  • गाजियाबाद पुलिस पर पथराव का है आरोप
  • 20 दिसंबर को हुई थी पथराव की घटना
  • पुलिस ने भेजा जेल, पास मिले 3 सिम

देश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू होने के बाद देशभर में इसके खिलाफ आंदोलन शुरू हो गए थे. सीएए विरोधी आंदोलन के दौरान पिछले साल गाजियाबाद में हिंसा भड़क उठी थी. हिंसा के इस मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का नाम आया था. हिंसा के आरोपी एक पीएफआई कार्यकर्ता को उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है.

Advertisement

जयपुर से गिरफ्तार किए गए पीएफआई सदस्य का नाम परवेज अहमद उर्फ अहमद परवेज बताया जा रहा है. वह गाजियाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र के कलछीना गांव का निवासी है. परवेज, कलछीना गांव के इरफान का पुत्र है. उसे राजस्थान की राजधानी जयपुर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी यूपी के मेरठ और गाजियाबाद के मुरादनगर में हिंसा और पथराव का आरोपी था.

परवेज के एक साथी मेरठ निवासी शहजाद को मेरठ पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. दरसल सीएए का विरोध कर रहे कुछ उपद्रवियों ने बीते साल दिसंबर में एक प्लानिंग के तहत गाजियाबाद के मुरादनगर के कोट मोहल्ले और मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट और नौचंदी थाने के कुछ इलाकों में हिंसा भड़काने, इसे फैलाने का कार्य किया था.

मामले की तहकीकात के दौरान परवेज का नाम भी सामने आया था. आरोप है कि परवेज ने मुरादनगर स्थित अपने घर की छत से पुलिस टीम पर पथराव किया था. इस संबंध में बीते साल 20 दिसंबर को एक आपराधिक मामला गाजियाबाद पुलिस ने दर्ज किया था. पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक मोबाइल के अलावा तीन सिम कार्ड और पहचान पत्र बरामद किए गए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement