लखनऊ: वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए मुलायम और राज बब्बर

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी निकाली गई जिसमें मुलायम सिंह यादव और राज बब्बर जैसे विपक्षी नेता भी शामिल हुए.

Advertisement
लखनऊ में वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा लखनऊ में वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 23 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है. इसी सिलसिले में गुरुवार को लखनऊ में भी अस्थि कलश यात्रा निकाली गई जिसमें राज्य के कई दलों के दिग्गज नेता शामिल हुए.

वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा में समाजवादी पार्टी (सपा) नेता मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव के अलावा कांग्रेस की ओर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, प्रमोद तिवारी, जितिन प्रसाद और शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास झूलेलाल वाटिका पहुंचे.

Advertisement

इससे पहले लखनऊ में वाजपेयी के अस्थि कलश की यात्रा जिन इलाकों या चौराहों से होकर निकली, वहां उसके स्वागत के लिए योगी सरकार के मंत्री पहले से खड़े मौजूद रहे और अपनी श्रद्धांजलि भी दी. हालांकि बारिश ने इस यात्रा में खलल डाली.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हर राज्य में वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा निकाल रही है.

आज सुबह केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह अस्थि कलश लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी और वाजपेयी की पसंदीदा संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे. वाजपेयी के बाद अब राजनाथ सिंह यहां से सांसद हैं.

सूबे की योगी सरकार, अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को प्रदेश के 75 जिलों की 163 नदियों में विसर्जित करने का ऐलान कर चुकी है. इसके अलावा भी कई जिलों में स्मारक बनाने का भी ऐलान किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement