अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थोड़ी देर में भारत पहुंचने वाले हैं. ट्रंप, पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरड कुशनर के साथ पहले अहमदाबाद जाएंगे. इसके बाद ट्रंप आगरा जाएंगे और ताज महल का दीदार करेंगे. ताजनगरी में भी ट्रंप के स्वागत की तैयारियां जबरदस्त हैं. करीब 10 किलोमीटर के रास्ते में ट्रंप के स्वागत के लिए हजारों स्टूडेंट खड़े रहेंगे.
दरअसल, 2000 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन अपनी बेटी चेल्सी के साथ ताज का दीदार करने आए थे. उनकी यात्रा के दौरान पूरे आगरा शहर को सील कर दिया गया था. केवल सुरक्षाकर्मी ही नजर आ रहे थे. इस वजह से बिल क्लिंटन ने आगरा को 'भुतहा शहर' का तमगा दिया था. योगी सरकार ने इस टैग को मिटाने का फैसला किया है.
LIVE: मोटेरा तैयार-ट्रंप का इंतजार, स्वागत करने अहमदाबाद पहुंचे मोदी
3000 कलाकार और 26 हजार स्टूडेंट करेंगे स्वागत
इस बार योगी सरकार ने आगरा को जीवंत बनाए रखने का प्लान तैयार किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आगरा यात्रा के दौरान रास्ते में करीब 26000 स्टूडेंट सड़क के दोनों ओर झंडा लेकर खड़े रहेंगे. इसके अलावा आगरा, मथुरा और वृंदावन के 3,000 से अधिक कलाकार रास्ते में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
ताज देखने वाले तीसरे राष्ट्रपति होंगे ट्रंप
ताज का दीदार करने वाले डोनाल्ड ट्रंप तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे. इससे पहले दिसंबर 1959 में अमेरिकी राष्ट्रपति डी आइजनहावर ने भारत दौरे के दौरान ताज का दीदार किया था. इसके बाद साल 22 मार्च 2000 को अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन अपनी बेटी चेलेसा क्लिंटन के साथ आगरा पहुंचे थे.
आगरा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. शहर को 10 जोन में बांटा गया है. एसपी स्तर के अधिकारी जोन के प्रभारी बनाए गए हैं. ताजमहल के अंदर और बाहर के एरिया को दो जोन में बांटा गया है. ट्रंप की यात्रा के दौरान 14 एसपी,18 एएसपी,55 डिप्टी एसपी,125 इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे. साथ ही सीएमएफ की 10 कंपनी, 300 सिविल, 200 वाचर्स तैनात रहेंगे. एक फ्लड कंपनी रिवर पैट्रोलिंग करेगी. ट्रंप की यात्रा के दौरान एनएसजी और स्नाइपर्स भी तैनात रहेंगे.
aajtak.in