Road Accident: चित्रकूट में बस और बोलेरो की भिड़ंत में 4 तीर्थयात्रियों की मौत, 12 घायल

UP News: सोमवती अमावस्या के एक दिन पहले ही श्रद्धालुओं ने धर्मनगरी में डेरा डाल दिया था. स्नान कर अपने घर वापस जा रहे श्रद्धालुओं की बस को प्रयागराज की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी. जिसकी वजह से बोलेरो ड्राइवर और बस में सवार 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और लगभग 12 लोग घायल हो गए.

Advertisement
चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा

संतोष बंसल

  • चित्रकूट,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST
  • बस और बोलेरो में जोरदार टक्कर
  • घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया एडमिट
  • सोमवती अमावस्या के अवसर पर पूजन करने गए भक्त

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में सोमवती अमावस्या के अवसर पर दर्शन-पूजन करने आए लोगों की जिंदगी पर रफ्तार का कहर भारी पड़ गया. मंदाकिनी स्नान कर अपने घर वापस जा रहे श्रद्धालुओं की बस को प्रयागराज की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी. जिसकी वजह से बोलेरो ड्राइवर और बस में सवार 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और लगभग 12 लोग घायल हो गए.

Advertisement

यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना पाकर चित्रकूट के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया.

दरअसल, सोमवती अमावस्या के दिन चित्रकूट की मंदाकिनी नदी में स्नान पर भगवान कामदनाथ के दर्शन-पूजन के लिए भारी तादाद में श्रद्धालु आए हुए थे. दोपहर बाद अपने घरों को वापस जाने वाले लोगों की अत्यधिक भीड़ हो गई थी. मौके का फायदा उठाते हुए प्राइवेट बस चालक ने बसों में ठूंस-ठूंस कर सवारियां बैठा ली थी और अपनी कमाई के चक्कर में लोगों की जान जोखिम में डाल दिया. प्राइवेट बस चालकों कि यह करतूत लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ गई. यह भीषण सड़क दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 35 में चित्रकूट के जिला मुख्यालय कर्वी से सटे खोह गांव के पास घटित हुई. 

Advertisement

फिलहाल कई एंबुलेंस बुलाकर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए चित्रकूट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. चित्रकूट के जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जानने के बाद डॉक्टरों को उनके अच्छे इलाज के लिए निर्देश दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement