तेलंगाना में अब राजभवन भी सुरक्षित नहीं है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि चोरों ने यहां पहली मंजिल में रखी हार्ड डिस्क को ही चुरा लिया. इस घटना की जानकारी लगते ही राजभवन के कर्मचारियों और सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक चोरों ने राजभवन के सुधर्मा भवन से हार्ड डिस्क चुरा लिया. इसको लेकर राजभवन के कर्मचारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि राजभवन की पहली मंजिल से हार्ड डिस्क चोरी हो गई है. हालांकि, जो हार्ड डिस्क चोरी की गई है, उसमें किस तरह का डाटा है, इसको लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: तेलंगाना: 16 लाख की रिश्वत लेने वाले पुलिस अफसर के घर मिली बंदूक की 21 गोलियां, जानिए पूरा मामला
मामले में संबंधित थाने की पुलिस ने बताया कि राजभवन से हार्ड डिस्क चोरी किए जाने का मामला सामने आया है. हार्ड डिस्क की चोरी पहली मंजिल से की गई है. कर्मचारियों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है. कार्यालय के एक कर्मचारी ने कथित तौर पर कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हुए हार्ड डिस्क चोरी की है. जल्द ही आरोपी कर्मचारी की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी.
यह भी पढ़ें: तेलंगाना के मुलुगु जिले में नक्सलियों का IED अटैक, 5 पुलिसकर्मी शहीद
हालांकि, हार्ड डिस्क में किस तरह का डाटा था, इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. डिस्क चोरी करने वाले कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद ही इस मामले में अन्य खुलासे होंगे.
अब्दुल बशीर