पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर गिरफ्तार बीजेपी के विधायक टी. राजा सिंह के समर्थन में जबरदस्त भीड़ जुटी. नवरात्र के तीसरे दिन तेलंगाना के हैदराबाद स्थित भूलक्ष्मी माता मंदिर में जुटी हिन्दुओं की भीड़ ने टी. राजा सिंह के समर्थन में खूब नारेबाजी की. इस दौरान 'जेल का ताला टूटेगा, शेर हमारा छूटेगा' का नारा पूरे मंदिर परिसर में गूंज रहा था.
नवरात्र के मौके पर जुटी इस भीड़ में सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक जुटे थे. गोशामहल सीट से विधायक टी. राजा सिंह को उनकी विवादित टिप्प्णी के चलते पिछले महीने ही गिरफ्तार किया गया था. जबकि उनकी पार्टी उन्हें पहले ही निलंबित कर चुकी है. धरती माता मंदिर में जुटे समर्थकों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं.
दरअसल, टी. राजा सिंह ने कुछ वक्त पहले एक वीडियो अपलोड किया था. इसमें उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी की थी. पैगम्बर मोहम्मद पर उनकी कथित विवादित टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ कई शिकायतें दी गई थीं. दबीरपुरा, भवानी नगर, रेनबाजार, मीरचौक पुलिस थानों के बाहर भारी संख्या में लोग उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे. गुस्साए लोगों का कहना था कि उन्होंने एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. प्रदर्शनकारी उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. इस वीडियो में टी. राजा ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और उनकी मां को लेकर भी टिप्पणी की थी.
टी. राजा सिंह को पुलिस प्रिवेंटिव डिंटेंशन यानी एहतियातन हिरासत से जुड़े कानून के तहत गिरफ्तार किया था. आम तौर पर पुलिस किसी क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इस कानून के तहत उन लोगों की गिरफ्तारी करती है, जिसकी किसी गतिविधि से इलाके के हालात बिगड़ने का अनुमान होता है.
अब्दुल बशीर