'6-7 महीने में वे वापस आएंगी, दिल्ली की CM पद की दावेदार भी हो सकती हैं', नूपुर शर्मा पर बोले ओवैसी

भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयानों पर अरब के कई इस्लामिक देशों ने विरोध जताया था. अब तक 12 देश बीजेपी प्रवक्ताओं के बयान पर आपत्ति जता चुके हैं. जिसमें कतर, यूएई, इरान, कुवैती, सऊदी अरब, जॉर्डन, बहरीन, ओमान, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और मालदीव शामिल है.

Advertisement
असदुद्दीन ओवैसी. -फाइल फोटो असदुद्दीन ओवैसी. -फाइल फोटो

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST
  • पैगंबर मोहम्मद पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी 
  • नूपुर के बयान पर मुस्लिम देशों ने जताई थी आपत्ति

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित नूपुर शर्मा को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुझे यकीन है कि वह 6-7 महीने में फिर से आएगी। उन्हें एक बड़े नेता के रूप में पेश किया जाएगा और वह दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की दावेदार भी बन सकती हैं. इसके साथ ही एक बार फिर से ओवैसी ने नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा के खिलाफ भारत के कानून के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए.

Advertisement

एक हफ्ते पहले भी नूपुर शर्मा के खिलाफ कोई एक्शन नहीं होने को लेकर ओवैसी ने व्यवस्था पर सवाल उठाए थे. इससे पहले 6 जून को ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नूपुर शर्मा को बीजेपी से सस्पेंड करने से काम नहीं चलेगा. ओवैसी ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग उठाई थी.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि मोदी सरकार को इसपर 10 दिन पहले एक्शन लेना था. लेकिन तब पीएम से अपील के बावजूद कुछ नहीं हुआ. अब जब गल्फ देशों में मसला बड़ा हुआ तो बीजेपी हरकत में आई और एक्शन लिया गया. ओवैसी ने कहा कि बीजेपी और मोदी को 10 दिन बाद ख्याल आया कि उनके प्रवक्ता ने कुछ किया है जिससे मुसलमान की भावना को ठेस पहुंची है.

पैगंबर मोहम्मद पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी 

Advertisement

बीजेपी की नेता रहीं नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्णणी की थी. इस टिप्पणी को लेकर मुस्लिम देशों की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई. सऊदी अरब के अलावा कतर, पाकिस्तान, कुवैत, ईरान और इस्लामिक सहयोग संगठन ने भी इसकी निंदा की थी.

पार्टी से निलंबित होने के बाद नूपुर शर्मा ने माफी भी मांगी थी. उन्होंने कहा, मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. उन्होंने कहा कि मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी, अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement