9 महीने के बच्चे ने खेल-खेल में निगली कोल्ड ड्रिंक की बोतल की ढक्कन, चली गई जान

तेलंगाना के उतकूर गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 9 महीने के मासूम की जान चली गई. यह हादसा तब हुआ जब माता-पिता उसे अकेला छोड़कर एक समारोह में व्यस्त थे.

Advertisement
यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है. यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.

अब्दुल बशीर

  • मंचेरियल (तेलंगाना),
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

तेलंगाना के उतकूर गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 9 महीने के मासूम की जान चली गई. यह हादसा तब हुआ जब माता-पिता उसे अकेला छोड़कर एक समारोह में व्यस्त थे.

कैसे हुआ हादसा?
यह घटना लक्जेटीपेट मंडल के कोम्मागुड़ा गांव की है, जहां सुरेंदर नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ एक समारोह में शामिल होने गए थे. इसी दौरान उनका 9 महीने का बेटा रुद्र अयान खेल-खेल में कोल्ड ड्रिंक की बोतल का ढक्कन निगल गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुंबई: एयरबैग ने ले ली 6 साल के बच्चे की जान! खुलने से गर्दन में लगा था जोरदार झटका

जब परिजनों को इस बात का पता चला तो वे घबरा गए और तुरंत बच्चे को पास के अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया, लेकिन दुर्भाग्य से मासूम की जान नहीं बचाई जा सकी.

परिवार में छाया मातम
बच्चे की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. यह हादसा इस बात की चेतावनी है कि छोटे बच्चों को कभी भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए, खासकर जब वे बाहर हों. छोटी-सी लापरवाही कभी-कभी बड़े हादसे का रूप ले सकती है.

अभिभावकों से अपील: माता-पिता को चाहिए कि वे अपने छोटे बच्चों का खास ख्याल रखें और यह सुनिश्चित करें कि उनके आसपास कोई ऐसी चीज न हो, जो उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नो बॉल के झगड़े में जिसने ली बच्चे की जान उसे मृतक की मां की ने कर दिया माफ, मामला कर देगा हैरान

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement