आयुष मंत्रालय में मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा कि योग से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों का भी इलाज हो सकता है.
जरूर पढ़ें: कैंसर का टीका बनकर तैयार, ब्रिटिश महिला को लगाया गयाश्रीपद नाइक ने शनिवार को कहा कि एक अनुसंधान से साबित हुआ है कि योग से कैंसर जैसे रोग भी ठीक हो सकते हैं. नाइक ने गोवा में आज राष्ट्रीय आरोग्य मेला के उद्घाटन के मौके पर कहा, ‘बेंगलुरु स्थित एक संस्थान ने शोध से साबित किया है कि कैंसर जैसे रोग योग से ठीक हो सकते हैं. उन्होंने इसे साबित किया है.’ मंत्री ने हालांकि संस्थान के नाम का जिक्र नहीं किया और लोगों से आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष) का वैकल्पिक दवाओं के रूप में इस्तेमाल करने की अपील की.
आयुर्वेद से ठीक हो सकते हैं एड्स जैसे रोग: CM
गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत परसेकर ने भी ‘कॉमन योग प्रोटोकाल’ की शुरुआत करते हुए ऐसा ही दावा किया. उन्होंने कहा, ‘कहा जाता है कि एड्स और कैंसर जैसे रोग आयुर्वेद से ठीक हो
सकते हैं. हम इस पहलू पर जरूरी शोध करने चाहिए जिससे भारत विश्व के स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला सके.’
WHO भारत से हाथ मिलाना चाहता है
इसके पहले नाइक ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन भी आयुष के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए भारत के साथ हाथ मिलाना चाहता है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय नई दिल्ली स्थित एम्स
के समान ही हर राज्य में आयुष एम्स स्थापित करने की ओर काम कर रहा है.
रोहित गुप्ता