यासीन मलिक 22 फरवरी को पाकिस्तानी बाला से करेंगे निकाह

कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक आगामी 22 फरवरी को इस्‍लामाबाद में आयोजित एक समारोह में पाकिस्तानी कलाकार मशाल हुसैन मलिक से निकाह करेंगे.

Advertisement

आज तक ब्‍यूरो

  • इस्लामाबाद,
  • 10 फरवरी 2009,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक आगामी 22 फरवरी को इस्‍लामाबाद में आयोजित एक समारोह में पाकिस्तानी कलाकार मशाल हुसैन मलिक से निकाह करेंगे. यासीन ने कहा कि निकाह मशाल के इस्लामाबाद के उपनगरीय इलाके में स्थित आवास पर संपन्न होगा.

हालांकि उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी.  मलिक के एक करीबी दोस्त ने बताया कि निकाह समारोह के लिए दोस्तों, नेताओं, बुद्धिजीवियों और कई कश्मीरी नेताओं को आमंत्रित किया गया है.

उल्लेखनीय है कि 42 वर्षीय मलिक ने पिछले साल अक्तूबर में 28 वर्षीय मशाल से सगाई की थी. मशाल लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स से पेंटिग में स्नातक कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement