सरकारी दफ्तर में काम न होने से परेशान एक महिला ने आप पीएम मोदी के रूट पर गमला फेंक दिया. पुलिस ने साहिबाबाद की इस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. महिला को मौके पर मौजूद पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन वह किसी भी तरह से पीएम मोदी के रास्ते से हटने के लिए राजी नहीं हुई और गमला फेंक दिया.
न्याय चाहती थी नीना रावल
मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 2 बजकर बीस मिनट के आसपास साहिबाबाद की रहने वाली नीना रावल ने पीएम के रूट पर गमला फेंक दिया. बताया जाता है कि यह गमला रक्षा मंत्रालय के पास फेंका गया. महिला से पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में पुलिस पूछताछ के लिए ले जाया गया जहां उसने बताया कि कुछ बदमाशों ने उसकी मार्कशीट फाड़ दी थी.वह इस मामले में न्याय चाहती थी, इसलिए उसने गमला फेंका.
केजरीवाल पर भी फेंकी गई थी स्याही
इससे पहले ऑ़ड-इवन फॉर्मूले की सफलता पर आयोजित एक समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी एक महिला ने स्याही फेंक दी थी. महिला को तुरंत हिरासत में ले लिया गया था. इसके बाद स्याही फेंकने वाली महिला भावना अरोड़ा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
प्रियंका झा