बंगाल में बीजेपी नेता के घर बम से हमला, विरोध में कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

इस हमले में पार्टी मंडल अध्यक्ष संजय दास बाल-बाल बचे. संजय दास के घर के आंगन में एक जिंदा देसी बम भी बरामद हुआ.

Advertisement
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो) बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

बंगाल में हिंसा का सिलसिला थम ही नहीं रहा. ताजा मामला बर्दवान का है. जहां बीजेपी के मंडल अध्यक्ष के घर पर बम से हमला हुआ. इस हमले में पार्टी मंडल अध्यक्ष संजय दास बाल-बाल बचे. संजय दास के घर के आंगन में एक जिंदा देसी बम भी बरामद हुआ. इसके बाद गुस्साए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बर्धमान में बीच सड़क प्रदर्शन किया और टायर जलाकर सड़क जाम किया.

Advertisement

इससे पहले उत्तर 24 परगना जिले में फेंके गए बम से दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

यह घटना सोमवार की रात कनकिनारा इलाके के बरुईपारा में सामने आई. पीड़ितों को अपना समर्थक बताते हुए राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समर्थित गुंडों ने उन पर बम फेंका था. हालांकि, बीजेपी के बैरकपुर सांसद अर्जुन सिंह ने आरोपों से इनकार किया.

पुलिस ने कहा कि मारे गए दो लोगों की पहचान मोहम्मद मुख्तार व मोहम्मद हलीम के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि यह घटना तब हुई जब मुख्तार के परिवार के सदस्य घर के बाहर बैठे हुए थे. पुलिस ने कहा कि हलीम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुख्तार की अस्पताल में मौत हुई. पुलिस ने कहा कि मुख्तार की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसका दो अन्य के साथ अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement