ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दिल्ली हिंसा को नरसंहार बताया है.
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि दिल्ली की हिंसा सुनियोजित नरसंहार है. ममता बनर्जी ने केंद्र की सत्ता से बीजेपी को हटाने का आह्वान भी किया. उन्होंने कहा कि हम आज संकल्प लेते हैं कि जब तक तानाशाह सरकार को जड़ से उखाड़ नहीं फेंकते हैं तब तक हम रुकेंगे नहीं.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसा को ओवैसी ने बताया 'नरसंहार', PM मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल
ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली नरसंहार है और बीजेपी ने अभी तक इसके लिए माफी नहीं मांगी, और ऊपर से उनकी बेशर्मी देखिए यहां आकर कहते हैं कि वे बंगाल लेकर जाएंगे. पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश जाकर देखिए लोगों को बोलने तक की आजादी नहीं है. वहां अगर महिलाएं शिकायत दर्ज कराती हैं तो उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. दिल्ली हिंसा पर ममता बनर्जी ने कहा कि मैं पूछना चाहती हूं कि इतनी मौतें हुईं हैं. बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है, जो भड़काऊ बयान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः शरद पवार का PM मोदी पर निशाना, दिल्ली में जीत नहीं पाई BJP तो केंद्र ने हिंसा कराई
ओवैसी ने फिर दोहराई नरसंहार वाली बात
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने दिल्ली हिंसा को नरसंहार करार दिया. ओवैसी ने कहा कि यह नरसंहार है. सरकार दो दिनों तक शांत क्यों रहीं. उन्होंने कहा कि भीड़ को उकसाने वाले बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई. ओवैसी ने कहा कि नरेश गुजराल की अपील को नजरअंदाज किया गया. यह बिल्कुल वैसे ही जैसे गुजरात में 2002 में एहसान जाफरी के साथ हुआ था.
राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
वहीं दिल्ली में हिंसा को लेकर संसद का बजट सत्र का दूसरा चरण हंगामे के साथ शुरू हुआ. राज्यसभा में विपक्ष सांसदों ने दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग की. सभापति ने कहा कि हम सभी को शांति की अपील करनी चाहिए. इसके बाद कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि तीन दिन दिल्ली में हिंसा हुई, सरकार सोई रही और कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
इंद्रजीत कुंडू / आनंद पटेल