VIRAL TEST: पाकिस्तान में बैठकर कौन खेल रहा है 'कौन बनेगा करोड़पति' !

अमिताभ बच्चन के मशहूर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति की तरफ से आप जीत गए हैं 25 लाख रुपये ऐसे मैसेज और वॉट्सऐप कॉल लोगों को आ रहे हैं.

Advertisement
वायरल तस्वीर (फोटो-अनिल कुमार aajtak.in) वायरल तस्वीर (फोटो-अनिल कुमार aajtak.in)

सना जैदी / अनिल कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

इन दिनों टीवी पर अमिताभ बच्चन का मशहूर रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति चल रहा है. कई लोग लाखों जीत चुके हैं तो केबीसी के सीज़न-10 में बिनिता जैन एक करोड़ भी जीत चुकी हैं. लेकिन, अब केबीसी में जाए बिना और अमिताभ बच्चन के सामने बैठे बिना ही कम्प्यूटर के सवालों के जवाब दिए बिना ही, केबीसी की तरफ से लाखों-करोड़ों रुपये जीतने के फोन कॉल और मैसेज आ रहे हैं.

Advertisement

जी हां कहीं आपको भी तो इस तरह कोई वॉट्सऐप कॉल या मैसेज तो नहीं आया कि अमिताभ बच्चन के मशहूर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति की तरफ से आप जीत गए हैं 25 लाख रुपये. ऐसे कॉल और वॉट्सऐप मैसेज  लोगों को आ रहे हैं. हमें इसके बारे में पता चला तो हमने इसका वायरल टेस्ट किया.

ऐसा ही एक कॉल  +92306228822 से कोलकाता निवासी रूमी मित्रा नाम की लड़की को आया. कॉल करने वाले ने अपना नाम विजय कुमार बताया. साथ ही जानकारी दी कि KBC एक वॉट्सऐप लॉटरी 5000 नंबरों पर चला रहा है और आप 25 लाख रुपये की राशि जीतने वाले लकी विजेता हैं. इसको लेकर आपको एक कूपन भेजा जा रहा है, बस आपको मुंबई में एक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मैनेजर राहुल वर्मा को अपना कूपन कोड बताना होगा, फिर आगे आपको जीते हुए 25 लाख रुपये कैसे मिलेंगे इसके बारे में बताया जाएगा.

Advertisement

रूमी मित्रा के पास थोड़ी देर में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मैनेजर राहुल वर्मा का फोन भी आया और एक नंबर दिया. 0018622891556 यही वो नंबर है और इस दिए गए नंबर पर वॉट्सऐप कॉल करके संपर्क करने को कहा गया. जब कोलकता निवासी रूमी मित्रा ने इस नंबर पर संपर्क किया तो उन्हें पहले वॉट्सऐप पर भेजे गए कूपन कोड बताने के लिए कहा गया और फिर जीते हुए पैसे लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करने की बात कही गई. जिसकी फीस 25 हज़ार रुपये बताई गई और उसे बैंक में ट्रांसफर करने को कहा गया. बस रूमी यहीं सतर्क हो गईं क्योंकि ये कॉल वाला एक नंबर पाकिस्तान का था, तो दूसरा नंबर अमेरिका का.

कोलकाता की रूमी को इन नंबरों से सिर्फ वॉट्सऐप पर कॉल करने को कहा गया. साथ ही जो वॉट्सऐप पर मैसेज भेजा गया उस पर अमिताभ बच्चन से लेकर, नरेंद्र मोदी, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, केबीसी समेत और भी कई तरह के प्रतीकों का इस्तेमाल किया गया था. जब रूमी ने राहुल वर्मा नाम के शख्स से कुछ सवाल जवाब किए तो उसने फोन काटकर 10 मिनट बाद करने को कहा.

ऐसा ही मामला बिहार के राजगीर में भी सामने आया. राजगीर में रहने वाले हरि मोहन नाम के शख्स को रिलायंस जियो की तरफ से भाग्यशाली विजेता बताते हुए एक मैसेज आया. जिसमें से 85800 रुपये की एक बाइक, 24000 की कीमत का एलसीडी टीवी, साथ नगद 55000 रुपये देने की बात कही गई. थोड़ी देर बाद मैसेज वाले नंबर से फोन कॉल आया, जिसमें जियो नंबर पर 399 रुपये का रिचार्ज करके रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया.

Advertisement

तो हम आपको सावधान कर रहे हैं कि अगर आपको ऐसे किसी अनजान नंबर से फोन, मैसेज या वॉट्सऐप कॉल आए तो सर्तक रहिए. जिससे आप ऐसे किसी झांसे में ना आएं. इस तरह से केबीसी की तरफ से 25 लाख जीतने और जियो की तरफ से बंपर इनाम जीतने की ख़बर वायरल टेस्ट में फेल हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement