उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा है कि इस बार कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पहली बार एयरबॉर्न स्नाइपर्स तैनात होंगे. उत्तर प्रदेश प्रशासन के मुताबिक इमरजेंसी की हालत में आसमान से उतरेंगे, ऑपरेशन अंजाम देंगे और फिर चले जाएंगे. यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह के मुताबिक ज्यों ही सरकार ने इस कुंभ के लिए भव्य और दिव्य कुंभ का नारा दिया. यूपी पुलिस ने सुरक्षित कुंभ का नारा दिया और इसके लिए तैयारी की गई.
लखनऊ में इंडिया टुडे की ओर से आयोजित कुंभ मेला गोलमेज सम्मेलन के चौथे सेशन लेसन इन मैनेजमेंट फ्रॉम द कुंभ मॉडल ऑफ गवर्नेंस पर चर्चा की गई. इस दौरान कुंभ मेला के संचालन में आने वाली प्रशासनिक समस्याओं पर चर्चा की गई. इसका विषय था, " एडमिनेस्ट्रेटिव चैलेंजः मैपिंग एंड गुड गवर्नेंस ऑफ द इफेमरल सिटीः द नगरी एंड द टेंट सिटी."
ओपी सिंह ने कहा कि सुरक्षा एक बहुत बड़ी चुनौती है. उन्होंने इसका ब्यौरा देते हुए कहा कि मेले में सुरक्षा के लिए ह्युमन और टेक इंटेलीजेंस, एयर सर्विलांस, हवाई स्नाइपर्स की मदद ली जा रही है. डीजीपी ने बताया कि मेले में 22 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, जबकि अद्धसैनिक बलों के 80 बटालियनों की तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि पहली बार एरियल स्नाइपर्स की तैनाती होगी.
चर्चा में शिरकत करते हुए शहरी विकास विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने कहा कि गंगा नदी में पानी की प्रचुर मात्रा रहे इसके लिए डैम से 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा. यूपी प्रशासन के मुताबिक कुंभ मेला 100 फीसदी खुले में शौच से मुक्त है. उन्होंने कहा कि मेले में कुल 1 लाख 22 हजार टॉयलेट की व्यवस्था की गई है. पुलिस के मुताबिक मेले में 15 खोया-पाया केन्द्र बनाए गए हैं जो एक दूसरे से डिजटली बनाए गए हैं.
पूर्व आईएएस अधिकारी और 2013 कुंभ के मेला इंचार्ज मनी प्रसाद मिश्रा ने बताया कि कुंभ मेला में शानदार तैयारियों की तस्दीक हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र और प्रोफेसर भी कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि लगभग 12 करोड़ लोगों के लिए की जाने वाली पूरी व्यवस्था को प्रशासन एकजुट होकर मात्र 3 महीने के समय में पूरा कर लेता है. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
aajtak.in