उन्नाव रेप: पीड़िता को दिल्ली लाया जा सकता है क्या? CJI ने मांगी हेल्थ रिपोर्ट

उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट मांगी है. मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि पीड़ित की मेडिकल हालत कैसी है? क्या हम उसे मूव करा सकते हैं? अगर मूव कर सकते हैं तो उसे एयरलिफ्ट करके दिल्ली के एम्स में एडमिट कीजिए.

Advertisement
जस्टिस रंजन गोगोई की फाइल फोटो (सोर्स-IANS) जस्टिस रंजन गोगोई की फाइल फोटो (सोर्स-IANS)

अनीषा माथुर

  • ,
  • 01 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

  • चीफ जस्टिस ने तलब की पीड़िता की हेल्थ रिपोर्ट
  • एयरलिफ्ट कराने की दी सलाह
  • डॉक्टर निर्धारित करेंगे कि एयरलिफ्ट करें या नहीं

उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट तलब कर ली है. सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि पीड़िता की मेडिकल हालत कैसी है? क्या हम उसे मूव करा सकते हैं? अगर मूव कर सकते हैं तो उसे एयरलिफ्ट करके दिल्ली के एम्स में एडमिट कीजिए.

Advertisement

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के सवालों का जवाब देते हुए सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि पीड़िता वेंटिलेटर पर है. फिलहाल हम किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स से पता करेंगे कि उसकी हालत कैसी है. इस पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने 2 बजे तक मेडिकल रिपोर्ट तलब कर ली.

हादसे के बाद से ही पीड़िता किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुुई है. पीड़िता के वकील की भी हालत स्थिर बनी हुई है.

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा, 'हम 2 बजे तक वापस आएंगे और इस मामले से जुड़े हुए मामलों को ट्रांसफर करने का आदेश देंगे. साथ ही पीड़िता और वकील के स्वास्थ पर भी रिपोर्ट चेक करेंगे. डॉक्टर सही मामलों जज होते हैं, वे ही डिसाइड करेंगे क्या पीड़िता और उनके वकील को क्या एयरलिफ्ट कराया जाए या नहीं.'

Advertisement

इससे पहले उपलब्ध पीड़िता के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक उन्नाव रेप केस की पीड़िता और उसके वकील की हालत नाजुक बनी हुई है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की ओर से गुरुवार दोपहर 11 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, पीड़िता और उनके वकील की हालत नाजुक बनी है. दोनों वेंटिलेटर पर रखे गए हैं. खास बात है कि दोनों की सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement