3 तलाक पर रार, कांग्रेस सांसद बोले- राम ने भी सीता को शक के आधार पर छोड़ा था

राज्यसभा में तीन तलाक बिल पेश हो इससे पहले ही कांग्रेस सांसद का ये बयान एक नए विवाद को पैदा कर सकता है. हुसैन दलवई राज्यसभा में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Advertisement
कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई (फाइल फोटो) कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई (फाइल फोटो)

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

राज्यसभा में आज मोदी सरकार संशोधित तीन तलाक बिल को पेश करेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि संशोधन के बाद ये बिल पास हो जाएगा. लेकिन इससे पहले कांग्रेस नेता के एक बयान पर विवाद छिड़ गया है. राज्यसभा में कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई ने कहा कि सिर्फ मुस्लिम नहीं बल्कि महिलाओं के साथ हर समाज में गलत तरीके से व्यवहार होता है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हिंदू, सिख, ईसाई धर्म में भी पुरुषों का ही वर्चस्व है. श्री राम चंद्र ने भी शक के आधार पर सीता जी को छोड़ दिया था. हमें पूरी प्रणाली को बदलना होगा.  हालांकि, इस बयान पर विवाद होने के बाद उन्होंने माफी भी मांग ली. उन्होंने कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से लिया गया.

बता दें कि शुक्रवार को राज्यसभा में तीन तलाक बिल पेश होगा. आज ही संसद के मॉनसून सत्र का आखिरी दिन है. बता दें कि नए बिल में तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) के मामले को गैर जमानती अपराध तो माना गया है लेकिन संशोधन के हिसाब से अब मजिस्ट्रेट को जमानत देने का अधिकार होगा.

साथ ही विधेयक में एक और संशोधन किया गया है जिसमें पीड़ित के रिश्तेदार जिससे उसका खून का रिश्ता हो भी शिकायत दर्ज कर सकता है. बता दें कि पिछले सत्र में राज्यसभा में इस विधेयक पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोक-झोंक देखने को मिली थी. जब विपक्ष की तरफ से विधेयक को त्रुटिपूर्ण बताते हुए प्रवर समिति में भेजने की मांग की गई थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement