देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11:09 PM एशिया कप: बांग्लादेश ने यूएई को 51 रनों से हराया
एशिया कप में बांग्लादेश ने यूएई को 51 रनों से करारी शिकस्त दी. 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने
उतरी यूएई की टीम 82 रनों पर ऑल आउट हो गई.
10:39 PM गिआनी इन्फैनटिनों फीफा के नए अध्यक्ष चुने गए
09:37 PM जेएनयू में नारे लगाने वाले
कुछ छात्रों की पुलिस ने पहचान की
सूत्रों की मानें तो जेएनयू में देशविरोधी नारे लगाने वाले कुछ छात्रों की पुलिस ने पहचान कर ली है, जबकि उनको नहीं पहचाना गया हैं जिन्होंने
मफलर पहन रखा था.
09:16 PM MP: गुना में ट्रॉली से टकराई बाइक, 5 की मौत
मध्यप्रदेश के गुना में एक बाइक के ट्रॉली से टकराने पर पांच लोगों की मौत हो
गई.
09:10 PM फेसबुक पर
अभद्र भाषा के लिए कोई जगह नहीं: जकरबर्ग
फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा कि जर्मनी में सोशल साइट्स पर अभद्र भाषा रोकने के लिए अभी और काम करना
होगा.
08:59 PM दिल्ली: गृह मंत्री ने BSF के कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया
दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने BSF के इंटीग्रेटेड ऑपरेशंस कंट्रोल रूम का उद्घाटन
किया.
08:46 PM देवेंद्र
फडणवीस ने माणिकराव को मानहानि का नोटिस भेजा
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उन पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता माणिकराव ठाकरे को मानहानि
का नोटिस भेजा है.
08:32 PM MP विधानसभा भर्ती स्कैम में कल कोर्ट में हाजिर होंगे दिग्विजय सिंह
मध्यप्रदेश विधानसभा भर्ती स्कैम मामले में कल 11 बजे कोर्ट
में हाजिर होंगे दिग्विजय सिंह.
08:20 PM छत्तीसगढ़: नारायणपुर से ITBP ने आईईडी बरामद किया
छत्तीसगढ़: नारायणपुर में छेरीबेरा-चपाई रोड से ITBP ने आईईडी
बरामद किया.
08:10 PM J&K: पुंछ के मंडी में ब्लास्ट, 2 बच्चे घायल
08:00 PM अरब सागर में एक मछुआरा डूबा, 3 बचाए गए
अरब सागर में एक मछुआरा डूबा गया. नाव में 4 मछुआएं थे,
जबकि 3 को बचा लिया गया. 38 साल के लक्ष्मण जना कोली डूब गए. शुक्रवार दोपहर की है घटना.
07:47 PM दिल्ली बजट सत्र 22 मार्च से 31 मार्च तक
चलेगा
दिल्ली का बजट सत्र 22 मार्च को शुरू हो रहा है. सत्र 31 मार्च तक चलेगा.
07:39 PM दिल्ली: 'नीरजा' फिल्म टैक्स फ्री करने के आदेश: मनीष
सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि 'नीरजा' फिल्म टैक्स फ्री करने के आदेश दे दिए गए है. निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू होगा.
07:30 PM SPG की
साजिश के कारण रद्द हुआ था मनमोहन का गुजरात दौरा: वाघेला
कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि एसपीजी, जो कि मनमोहन सिंह की सुरक्षा देखती थी उसकी साजिश के
कारण गुजरात दौरा रद्द हुआ था.
07:10 PM लोकसभा 29 फरवरी तक के लिए स्थगित
06:47 PM सारदा घोटाला: TMC नेता मदन मित्रा की जमानत
याचिका खारिज
अलीपुर कोर्ट ने सारदा घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के नेता मदन मित्रा की बेल याचिका खारिज की.
06:41 PM पूछताछ के बाद कन्हैया कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
06:32 PM मुरथल गैंगरेप शर्मनाक, आरोपियों को कड़ी सजा मिले: केजरीवाल
05:57 PM दिल्ली:
करोलबाग में कार सवार व्यापारी से 12 लाख रुपये लूटे
कुख्यात ठक-ठक गैंग ने करोलबाग में कार में सवार व्यापारी से 12 लाख रुपये लूटे. पुलिस जांच में जुटी.
05:54
PM संसद में ईरानी ने जो पैम्फलेट पढ़ा वह हमारा नहीं: महिषासुर इवेंट ऑर्गनाइजर
05:51 PM रोहतक:
बलात्कार के आरोपी को मिली फांसी की सजा
रोहतक में साल 2013 में एक तीन साल की बच्ची से रेप के मामले में आरोपी को मिली फांसी की सजा.
05:47 PM
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी मिली. ईमेल के जरिए भेजी गई
धमकी.
05:45 PM 29 फरवरी को होने वाली रेसलिंग में लूंगा हिस्सा: खली
05:38 PM चार्जशीट
और जांच हमें परेशान करने के लिए: छगन भुजबल
NCP नेता छगन भुजबल ने कहा उन्हें परेशान करने के लिए चार्जशीट दायर की गई है. वह बाइज्जत इस मामले से बाहर आ
जाएंगे.
05:25 PM अप्रैल में भारत यात्रा पर आएंगे ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और केट मिडलटन
05:19 PM लखनऊ: दरोगा ने खुद को गोली मारी, अस्पताल में भर्ती
05:04 PM मेरठ: स्कूल बस पेड़ से टकराई, 25 बच्चे घायल
मेरठ के सरधना में कैम्ब्रिज स्कूली की बस पेड़ से टकराने के बाद पलटी , लगभग 25
स्कूली बच्चे घायल ,घायल बच्चे अस्पताल में भर्ती.
04:46 PM पंजाब में 43 DSP का तबादला किया गया
04:42 PM स्मृति ईरानी ने संसद में गलत बयान
दिया: रोहित वेमुला का दोस्त
रोहित वेमुला के दोस्त ने कहा रोहित वेमुला की मां दलित हैं. कहा स्मृति ईरानी ने संसद में गलत बयान दिया.
04:40 PM जबरदस्त हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
04:39 PM कोलकाता हाईकोर्ट ने जादवपुर यूनिवर्सिटी के वीसी से 4 हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने को
कहा
04:34 PM J&K:
उमर, कन्हैया और गिलानी की रिहाई को लेकर अलगाववादियों का प्रदर्शन
03:26 PM BJP
आरएसएस का मुखौटा है: गुलाम नबी आजाद
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा असल में इस देश को आरएसएस चला रहा है. बीजेपी आरएसएस का मुखौटा
है.
03:18 PM पंजाब पुलिस ने केजरीवाल से मिलने जा रहे 2 दर्जन लोगों को रोका
पंजाब पुलिस ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल से मिलने जा रहे 2 दर्जन लोगों को
रोका. केजरीवाल पाका गांव में किसानों से मिलने वाले थे.
04:04 PM रणजी ट्रॉफी पर मुंबई ने किया कब्जा
फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र को पारी और 21 रन से हराने
के बाद मुंबई ने रणजी ट्रॉफी पर किया कब्जा.
03:43 PM सेंसेक्स 178 अंक चढ़कर 23,154.30 पर बंद हुआ
03:33 PM मायावती ने स्मृति ईरानी से
पूछा-क्या आप अपना सर कलम करेंगी?
राज्यसभा में मायावती रोहित आत्महत्या पर बोली-स्मृति ईरानी ने कहा था कि अगर मैं उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो वह अपना सर
कलम करेंगी. अब मैं कहती हूं कि उनके जवाब से मैं संतुष्ट नहीं हुई. क्या अब स्मृति अपना सर कलम करने को तैयार हैं?
03:29 PM राजस्थान: जालौर में पाकिस्तान से
उड़कर आया गुब्बारा
राजस्थान के जालौर में पाकिस्तान से गुब्बारा उड़कर आ गया. स्थानीय लोगों ने इसे पुलिस को सौंप दिया.
03:28 PM मुरथल
गैंगरेप की पीड़ित महिलाएं सामने आएं: दिल्ली महिला आयोग
दिल्ली महिला आयोग ने हरियाणा के मुरथल में हुए गैंगरेप पर संज्ञान लेते हुए कहा कि पीड़ित महिलाएं
हेल्पलाइन 181 पर कॉल करें या तुरंत दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर में पहुंचे. उनकी हर प्रकार से मदद की जाएगी.
03:16 PM कन्हैया, उमर और अनिर्बान से एक साथ हुई
पूछताछ
दिल्ली पुलिस ने कन्हैया, उमर और अनिर्बान से एक साथ पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि तीनों के बयानों में विरोधाभास है. तीनों से नारे लगाने से इनकार किया
है.
03:13 PM कन्हैया, उमर और अनिर्बान से एक साथ हुई पूछताछ, बयानों में विरोधाभास: पुलिस
कन्हैया, उमर और अनिर्बान से एक साथ हुई पूछताछ, बयानों में
विरोधाभास. तीनों ने कहा कि नारे नहीं लगाए.
03:02 PM रोहित वेमुला मामले की जांच कमेटी में दलित क्यों नहीं: मायावती
रोहित वेमुला मामले की जांच कमेटी में
दलित क्यों नहीं: मायावती
02:39 PM कोलकाता: ISIS से कनेक्शन के आरोप में पॉलिटेक्निक का छात्र गिरफ्तार
कोलकाता में ISIS से कनेक्शन के आरोप में
पॉलिटेक्निक का छात्र गिरफ्तार. पुलिस कर रही है पूछताछ.
02:26 PM नेपाल: तकनीकी खराबी के चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
नेपाल: तकनीकी खराबी के चलते
विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
02:03 PM कोयंबटूर: DMK के 6 और कांग्रेस के 2 पार्षद गिरफ्तार
01:42 PM गुड़गांव:
9वीं क्लास की छात्रा से गैंगरेप, चार गिरफ्तार
स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रा से कार में गैंगरेप. मानेसर इलाके में ले जा कर 2 युवकों ने किया गैंगरेप. दो ने की थी मदद. 12वीं के
चार छात्रों पर आरोप. चारों आरोपी गिरफ्तार.
01:28 PM राम मंदिर: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सुब्रमण्यम स्वामी की नई याचिका
राम मंदिर मामले में सुप्रीम
कोर्ट ने खारिज की सुब्रमण्यम स्वामी की नई याचिका.
01:26 PM हरियाणा: मुरथल में कथित रेप केस पर हेल्पलाइन नंबर जारी
हरियाणा: मुरथल में कथित रेप केस
पर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है. पुलिस ने सहयोग की अपील की है. फोन नंबर- 01302222903ईमेल- sonipat.sahyog@gmail.com
01:18 PM बच्चों में बढ़ रही
ड्रग्स की लत पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता
स्कूल-कॉलेजों के बच्चों में बढ़ रही ड्रग्स की लत पर और उस पर उठाए जा रहे कदमों पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई
है.
01:06 PM राज्यसभा दोपहर 2:30 बजे तक के लिए स्थगित
12:53 PM भारतीय
महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हराकर 3-0 से जीती टी-20 सीरीज
12:40 PM पटियाला
हाउस मामला: सुप्रीम कोर्ट में अब 4 मार्च को सुनवाई
12:38 PM पटियाला
हाउस बवाल की SIT जांच के लिए केंद्र और दिल्ली पुलिस को SC का नोटिस
12:22 PM आज तक
के स्टिंग पर कोर्ट में मारपीट करने वाले वकीलों को नोटिस
आज तक के स्टिंग पर कोर्ट में मारपीट करने वाले वकीलों को नोटिस
12:20 PM इकोनॉमिक सर्वे: अगले पांच साल में 8 प्रतिशत विकास दर रहने का अनुमान
12:16 PM इकोनॉमिक सर्वे: 2013 से अब तक FDI में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई
12:10 PM इकोनॉमिक सर्वे: साल 2015-16 में 7.75 फीसदी विकास दर
12:02 PM वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेश किया आर्थिक सर्वे
11:54 AM रोहित वेमुला
दलित नहीं था: तेलंगाना पुलिस
तेलंगाना पुलिस ने हाईकोर्ट में कहा- रोहित वेमुला दलित नहीं था.
11:46 AM जेएनयू विवाद: कन्हैया, उमर और अनिर्बान से फिर
पूछताछ
जेएनयू विवाद में आरोपी कन्हैया, उमर और अनिर्बान को आमने-सामने बैठाकर की गई पूछताछ. कल भी 5 घंटे तक चली थी पूछताछ.
11:43 AM सदन की
कार्यवाही से दुर्गा मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी हटाई गई
राज्यसभा में महिषासुर मामले को लेकर हंगामा. कांग्रेस ने कहा सदन में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं हो सकता. स्मृति
ईरानी ने कहा सच बताने के लिए पढ़ा पूरा पर्चा.
11:41 AM राज्यसभा में स्मृति ईरानी के माफी मांगने पर अड़ा विपक्ष
11:31 AM मसूद अजहर को आतंकी की सूची में शामिल करने की याचिका सरकार का अच्छा कदम: शशि थरूर
11:28 AM मैंने जो दस्तावेज पढ़े वे सरकार के नहीं, JNU के थे: स्मृति ईरानी
स्मृति
ईरानी ने राज्यसभा में कहा जो दस्तावेज पढ़े वे JNU से जब्त किए गए थे. मैं हिंदू धर्म का पालन करती हूं और मां दुर्गा पर ऐसे पैम्फलेट पढ़कर बहुत आहत हुई हूं.
11:26 AM राज्यसभा में महिषासुर मामले को लेकर हंगामा
11:15 AM स्मृति ईरानी ने महिषासुर को लेकर जो बयान दिया वह सही था: योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ
ने कहा- महिषासुर एक राक्षस था. स्मृति ईरानी का बयान एकदम सही. मामले में माफी बीजेपी नहीं बल्कि कांग्रेस को मांगनी चाहिए.
11:14 AM राज्यसभा में जेएनयू और अफजल गुरु पर बहस शुरू
10:52 AM महिषासुर दिवस वाले बयान पर आज राज्यसभा में सरकार को घेरेगी कांग्रेस
10:44 AM कोयला घोटाला: पूर्व
कोयला राज्यमंत्री दिलीप रे को मिली जमानत
10:41 AM पीएम मोदी पहुंचे संसद, वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक शुरू
10:20 AM भारत ने UN में मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने की याचिका दायर की: सूत्र
पठानकोट हमले के
मास्टरमाइंड माने जाने वाले मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने के लिए भारत ने यूएन में दायर की याचिका.
10:18 AM उदित राज 2013 में बीजेपी के सदस्य नहीं थे: मुख्तार अब्बास नकवी
10:13 AM 19-20 मार्च को दिल्ली में होगी बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
मार्च के पहले हफ्ते में नई टीम घोषित कर सकते हैं
अमित शाह. शाह के दोबारा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बैठक होगी.
10:07 AM मुंबई: मेक इन इंडियाके सेट पर आग लगने के मामले में 'विजक्राफ्ट' के खिलाफ FIR
दर्ज
मेक इन इंडिया वीक के सेट पर आग लगने के मामले में इवेंट ऑर्गनाइजर कंपनी विजक्राफ्ट पर एफआईआर दर्ज की गई.
09:39 AM डॉलर के मुकाबले सात पैसे मजबूत हुआ रुपया
09:37 AM 226.69 अंकों की बढ़त के साथ 23,200.96 पर पहुंचा सेंसेक्स
09:26 AM आज संसद में पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण,
कॉपियां पहुंची
09:20 AM DU के टीचर्स ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र- हर संस्था से ऊपर है देश का गौरव
09:16 AM रूस और सीरिया को अमेरिकी राष्ट्रपति की चेतावनी- दुनिया देख रही है
09:09 AM अगर बेल मिली तो गवाहों को प्रभावित कर सकता है कन्हैया: पुलिस
08:55 AM भारत-PAK T20 मैच के विरोध में उतरी हिमाचल
प्रदेश सरकार
हिमाचल प्रदेश सरकार ने भारत-पाकिस्तान के बीच धर्मशाला में खेले जाने वाले T20 मैच का विरोध किया है.
08:32 AM बीजेपी सांसद उदित राज ने माना JNU के महिषासुर इवेंट में हुए थे शामिल
08:30 AM आज पटियाला हाउस कोर्ट हिंसा के मामले में याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
आज पटियाला हाउस
कोर्ट हिंसा के मामले में याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इस याचिका में हिंसा की SIT जांच करवाए जाने की मांग की जाएगी.
08:17 AM अमेरिका: कैंसास में सुरक्षा ाबलों ने हमलावरों को मार गिराया
07:50 AM आज संसद भवन में कांग्रेस सासंदों की बैठक
आज संसद भवन में कांग्रेस सासंदों की बैठक, सरकार को घेरने की
रणनीति पर होगी बात.
07:40 AM अमेरिका: कैंसास में गोलीबारी, तीन की मौत और 20 घायल
07:39 AM राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में चर्चा आज
07:36 AM हरियाणा बीजेपी कोर ग्रुप की आज अहम बैठक
आज दिल्ली के हरियाणा भवन में दोपहर दो बजे हरियाणा बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक होगी.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के शामिल होने की संभावना है.
07:34 AM आज सरकार और विपक्ष को लंच देंगी सुमित्रा महाजन
07:04 AM
हिमाचल: सोलन हादसे में मरने वालों की संख्या 7 हुई
हिमाचल के सोलन में दर्दनाक सड़क हादसा. खाई में बस गिरने से अब तक 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 26 लोग घायल
हुए हैं.
06:20 AM वित्त मंत्री आज संसद में पेश करेंगे आर्थिक सर्वेक्षण
आम बजट से पहले संसद में आज वित्त मंत्री अरुण जेटली आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगे.
29 फरवरी को आएगा बजट.
05:13 AM अरविंद केजरीवाल के पंजाब दौरे का आज दूसरा दिन
अरविंद केजरीवाल के पंजाब दौरे का आज दूसरा दिन है. केजरीवाल आज
अबोहर में दलित युवा भीम के परिवार से मुलाकात करेंगे.
04:59 AM आज होगा फीफा के नए अध्यक्ष का चुनाव
वेमुला केस पर स्मृति ईरानी के भाषण पर उठे सवाल, छात्रों ने जारी किया नया वीडियो
03:35 AM पाकिस्तान: जल्द ही भारत का दौरा करेगी पठानकोट हमले की जांच टीम
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के
प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा, विशेष जांच टीम वायु सेना स्टेशन पर हमले के सबूत जुटाने के लिए जल्द ही भारत का दौरा करेगी. हालांकि उन्होंने दौरे की कोई तारीख नहीं
बताई.
03:10 AM शिमला: खाई में गिरी बस, 5 लोगों की मौत, 24 से ज्यादा घायल
हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के सुदूर चंबीधार इलाके में गुरुवार देर शाम करीब
45 यात्रियों को लेकर जा रही एक बस के खाई में गिर जाने से पांच व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
02:02 AM PM मोदी सुबह 10:30 बजे शीर्ष मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे
01:25 AM एशिया कप: यूएई और बांग्लादेश के बीच आज होगा मैच
एशिया कप: यूएई और बांग्लादेश के बीच आज मीरपुर के शेरे
बांग्ला नेशनल स्टेडियम में होगा मैच.
01:00 AM दिल्ली जलापूर्ति में सुधार हुआ: कपिल मिश्रा
दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में
गुरुवार को जल आपूर्ति में सुधार हुआ है. दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि द्वारका,पालम, राजनगर, विजय विहार में पानी की आपूर्ति एक दिन के अंतर से होगी और पानी की
किल्लत टैंकरों द्वारा दूर की जाएगी.
12:40 AM स्वराज अभियान 29 फरवरी को आयोजित करेगा किसान संसद
स्वराज अभियान 29 फरवरी को किसान संसद का
आयोजन करेगा. किसान संसद का आयोजन केंद्रीय बजट से किसानों के मुद्दों और अपेक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए किया जाएगा. 29 फरवरी को ही वित्त मंत्री अरूण जेटली संसद में
वर्ष 2016-17 के लिए बजट पेश करेंगे.
12:05 AM देशविरोधी नारों से दुखी हूं: हनुमंतप्पा की पत्नी
शहीद लांस नायक हनुमंतप्पा की पत्नी ने कहा कि देश के कई
विश्वविद्यालयों में लग रहे देशविरोधी नारों से दुखी हूं. उनका कोई बेटा नहीं है लेकिन वो अपनी बेटी को बड़ा करके देश की सेवा करने के लिए सरहद पर भेजेंगी.
12:00 AM बेटी
को भेजूंगी सरहद पर लड़नेः हनुमंतप्पा की पत्नी
शहीद लांस नायक हनुमंतप्पा की पत्नी ने कहा कि उनका कोई बेटा नहीं है लेकिन वो अपनी बेटी को बड़ा करके देश की सेवा करने
के लिए सरहद पर भेजेंगी.
सना जैदी