19 मार्च, 2017: दिनभर की बड़ी खबरें एकसाथ

योगी आदित्यनाथ ने संभाली उत्तर प्रदेश की कमान, दो डिप्टी सीएम और 44 मंत्रियों के साथ ली शपथ. जाटों ने 15 दिनों के लिए टाला आरक्षण आंदोलन और पाकिस्तान में हिंदू मैरिज बिल कानून बना. देश और दुनिया में क्या कुछ हुआ खास जानने के लिए यहां पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें एकसाथ.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी

सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

देश और दुनिया में क्या कुछ हुआ खास जानने के लिए यहां पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें एकसाथ.

11:24 PM छत्तीसगढ़: बस्तर में पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच गोलीबारी

 

10:56 PM जाट आंदोलन स्थगित होने के बाद हरियाणा में इंटरनेट सेवा बहाल

10:20 PM पाकिस्तान में हिंदू मैरिज बिल बना कानून, राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने दी स्वीकृति

 

10:03 PM मणिपुर: UNC ने हटाई आर्थिक नाकेबंदी, नागा नेताओं के खिलाफ केस होंगे बंद
मणिपुर में आर्थिक नाकेबंदी आज आधी रात के बाद खत्म हो जाएगी. यूनाइटेड नगा काउंसिल ने पिछले पांच महीनों से राज्य में आर्थिक नाकेबंदी कर रखी थी.

Advertisement

09:37 PM मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर दी योगी आदित्यनाथ को बधाई

08:45 PM ज्वैलरी सेक्टर में अफ्रीका को सहयोग देगा भारत: पीएम मोदी

 

08:43 PM इंटरनेशनल डायमंड कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी- ज्वैलरी सेक्टर मेक इन इंडिया का प्रमुख उदाहरण है

 

08:14 PM अरुणाचल प्रदेश: बर्फीले तूफान में फंसे 127 पर्यटकों को सेना ने बचाया

07:58 PM सामान्य रूप से चलेंगी दिल्ली मेट्रो, बस और लोकल ट्रेनें: स्पेशल CP

 

07:38 PM कल पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन से नहीं मिलेगा एक्जिट

 

07:24 PM यूपी कैबिनेट में मंत्री बने सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया, नये विधायकों को दी जाएगी ट्रेनिंग

07:12 PM सिंधु जल संधि पर वार्ता के लिए पाकिस्तान पहुंचा भारतीय प्रतिनिधिमंडल

07:10 PM 15 दिनों में अपनी चल-अचल संपत्ति की घोषणा करें यूपी के मंत्री: श्रीकांत शर्मा
श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सभी मंत्रियों को अपनी चल-अचल संपत्ति की घोषणा 15 दिनों में करनी है. इसकी सूचना संगठन और सीएम के सचिव को सौंपनी होगी.

Advertisement

06:55 PM प्रदेश की जनता को किए गए वादे पूरा करेगी यूपी सरकार: सीएम आदित्यनाथ

06:53 PM युवाओं को राज्य में ही देंगे रोजगार: सीएम आदित्यनाथ

06:52 PM महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और सम्मान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी सरकार: आदित्यनाथ

06:51 PM दलित व पिछड़े वर्गों के लिए विशेष कार्य किए जाएंगे: सीएम आदित्यनाथ

06:50 PM समाज के सभी वर्गों के लिए काम करेगी यूपी सरकार: सीएम आदित्यनाथ

06:49 PM प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले सीएम आदित्यनाथ- पिछले 15 वर्षों में यूपी काफी पिछड़ गया है

06:48 PM UP के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी यूपी सरकार: सीएम योगी आदित्यनाथ

06:47 PM BJP को समर्थन देने के लिए जनता का आभार: योगी आदित्यनाथ

06:46 PM उत्तर प्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक: सीएम योगी आदित्यनाथ

06:43 PM यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, दोनों डिप्टी CM भी मौजूद

06:23 PM पिछड़ों के आरक्षण के खिलाफ रही है बीजेपी: मायावती

06:22 PM योगी पर बोलीं मायावती- RSS के एजेंडे को पूरा करेंगे बीजेपी के नए सीएम

06:14 PM हरियाणा सरकार से बातचीत के बाद जाटों ने टाला दिल्ली की ओर मार्च
ऑल इंडिया जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने बताया कि जाटों का आंदोलन और दिल्ली की ओर मार्च स्थगित कर दिया गया है.

Advertisement

05:57 PM हरियाणा: CM मनोहर लाल खट्टर का बयान- जल्द शुरू की जाएगी जाटों को आरक्षण देने की प्रक्रिया

 

05:36 PM कर्ज माफी पर बोले डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा- जो वादे किए, पूरे होंगे

05:17 PM IND VS AUS: तीसरे टेस्ट का चौथा दिन, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 23 रन बनाए

05:14 PM शिवपाल यादव ने नवनिर्वाचित सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर दी बधाई

05:00 PM जाटों ने 15 दिनों के लिए टाला आरक्षण आंदोलन

04:58 PM योगी आदित्यनाथ ने संभाला यूपी सीएम पद का कार्यभार

 

04:55 PM दिल्ली: जाटों का प्रस्तावित आंदोलन रद्द, कल होने वाला था आंदोलन

04:43 PM यूपी में नई सरकार बनने के बाद पीएम का ट्वीट- विकास हमारा मूल मंत्र और मकसद

 

04:34 PM शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे यूपी के सीएम बने योगी आदित्यनाथ

04:33 PM सीएम बनते ही योगी का ट्वीट- युवाओं के सपने साकार करेंगे

04:30 PM भारत vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट: चौथे दिन भारत ने 603/9 पर घोषित की पारी

04:20 PM उत्तर प्रदेश की नई कैबिनेट राज्य को बनाएगी उत्तम प्रदेश, होगा रिकॉर्ड विकास: पीएम मोदी

 

03:25 PM लखनऊ: अर्चना पांडे और जयकुमार सिंह ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ

Advertisement

03:21 PM लखनऊ: गुलाबो देवी और जय प्रकाश निषाद ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ

 

03:18 PM लखनऊ: स्वाति सिंह ने ली राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की शपथ

03:15 PM लखनऊ: धरम सिंह सैनी और अनिल राजभर ने ली राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की शपथ

03:11 PM लखनऊ: स्वतंत्र देव सिंह और भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ली राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की शपथ

 

03:08 PM लखनऊ: उपेंद्र तिवारी और महेंद्र सिंह ने ली राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की शपथ

03:04 PM लखनऊ: अनुपमा जैसवाल और सुरेश राणा ने ली राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की शपथ

 

03:01 PM लखनऊ: नंद गोपाल नंदी ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ

 

02:58 PM लखनऊ: सिद्धार्थ नाथ सिंह, मुकुट बिहारी वर्मा और आशुतोष टंडन ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ

 

02:56 PM लखनऊ: चेतन चौहान, श्रीकांत शर्मा और राजेंद्र प्रताप सिंह ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ

 

02:51 PM लखनऊ: ओमप्रकाश राजभर, ब्रजेश पाठक और लक्ष्मी नारयण चौधरी ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ

 

02:44 PM लखनऊ: सत्यदेव पचौरी, रमापति शास्त्री, जय प्रताप सिंह ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ

 

02:38 PM लखनऊ: दारा सिंह चौहान, धरमपाल सिंह, एसपी सिंह बघेल ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ

Advertisement

 

02:34 PM लखनऊ: सतीश महाना, राजेश अग्रवाल और रीता बहुगुणा जोशी ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ

 

02:30 PM लखनऊ: सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही और स्वामी प्रसाद मौर्य ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ

 

02:23 PM यूपी: दिनेश शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली

02:21 PM यूपी: केशव प्रसाद मौर्य ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली

02:20 PM हरियाणा: फतेहाबाद में जाट आंदोलनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव
फतेहाबाद भूना के नजदीक ढाणी गोपाल में जाट आंदोलनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया. डीएसपी गुरदयाल के सिर पर चोट. खैरी रोड पर नहर के नजदीक लगे पुलिस के बेरिकेट्स को तोड़कर जाट आंदोलनकरियों की चार ट्रेक्टर-ट्रालियों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो आंदोलनकारी हिंसक हो गए.

02:16 PM योगी आदित्यनाथ ने यूपी सीएम पद की शपथ ली

02:10 PM यूपी: शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे पीएम मोदी

01:58 PM यूपी: शपथ समारोह में शामिल होने लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी

01:49 PM लखनऊ: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे अखिलेश यादव

01:15 PM यूपी: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी

01:05 PM यूपी: सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे मुलायम सिंह यादव
स्मृति उपवन के लिए रवाना हुए मुलायम सिंह यादव.

Advertisement

12:55 PM हरियाणा: जाट आंदोलन के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा, राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़क मार्ग कल खुले रहेंगे

 

12:35 PM यूपी: राजनाथ सिंह के बेटे को कैबिनेट में जगह नहीं

12:20 PM योगी आदित्यनाथ के साथ 46 मंत्री लेंगे शपथ, यहां देखें पूरी लिस्ट

12:06 PM यूपी: सीएम के साथ 46 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ
सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 46 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे.

11:43 AM योगी ईमानदार शख्स हैं, कोई उनकी प्रतिबद्धता पर उंगली नहीं उठा सकता: वेंकैया नायडू

 

11:41 AM होटल से चोरी हुए महेंद्र सिंह धोनी के मोबाइल बरामद
धोनी के मोबाइल चोरी होने के मामले में पुलिस ने फायर डिपार्टमेंट में काम करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसके पास से मोबाइल फोन बरामद हुए.

11:02 AM रांची टेस्ट: चेतेश्वर पुजारा के 150 रन, भारत ने 6 विकेट खोकर 417 रन बनाए

10:39 AM लखनऊ: शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे मनोनीत सीएम योगी आदित्यनाथ की बैठक

10:38 AM लखनऊ: शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों के साथ होगी योगी आदित्यनाथ की बैठक

10:28 AM दोपहर 12 बजे हरियाणा के सीएम एम एल खट्टर से मिलेंगे जाट नेता: यशपाल मलिक

10:22 AM मोदीजी का पीएम बनना और योगीजी का सीएम बनना 21वीं सदी की सबसे अच्छी खबर: उमा भारती

Advertisement

10:18 AM योगी जी का सीएम बनना वामपंथियों के गाल पर सबसे बड़ा झापड़: उमा भारती

 

10:05 AM हरियाणा के CM एम एल खट्टर की जाट प्रदर्शनकारियों से दोपहर 12 बजे बातचीत करने की अपील

10:02 AM उत्तर कोरिया ने किया मजबूत क्षमता वाले रॉकेट इंजन का परीक्षण

09:55 AM विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कराची में सैयद नाजिम अली निजामी से की बात

 

09:15 AM गोरखपुर नहीं जा रहे योगी आदित्यनाथ, लखनऊ के VIP गेस्ट हाउस में रुके हैं

09:01 AM जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से सीमा पर फायरिंग

08:43 AM लखनऊ: स्मृति उपवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे योगी आदित्यनाथ

 

07:53 AM लखनऊ: मुख्य सचिव और डीजीपी से मुलाकात कर गोरखपुर के लिए रवाना हुए योगी आदित्यनाथ

07:48 AM लखनऊ में मनोनीत सीएम योगी आदित्यनाथ ने गेस्ट हाउस से बाहर आकर समर्थकों से की मुलाकात

 

07:05 AM विश्व प्रसिद्ध रॉक एंड रोल कलाकार चक बेरी का 90 वर्ष की उम्र में निधन

अमरीका के मिसौरी राज्य की पुलिस ने जानकारी दी है कि उनका निधन सेंट चार्ल्स काउंटी में हुआ. सात दशक के लंबे करियर में चक बेरी ने कई हिट गाने गाए. उनके हिट गानों में रोल ओवर बीथोवन और जॉनी बी गुड जैसे कई हिट गाने शामिल हैं.

 

05:20 AM दिल्ली के बाहर मेट्रो नहीं, जाट आंदोलन की वजह से कई मेट्रो स्टेशन भी रहेंगे बंद

05:00 AM गाजियाबाद खोड़ा के पास नशे में धुत ओला ड्राइवर ने 15 लोगों को कुचला

01:00 AM जाट आरक्षण आंदोलन की वजह से दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा, रोहतक में हाई एलर्ट

12:08 AM यूपी: सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी

12:05 AM आज योगी आदित्यनाथ लेंगे यूपी सीएम पद की शपथ

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement