15 जनवरी 2015: दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ दिनभर में. जानने के लिए यहां पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें.

Advertisement
15 जनवरी 2015: दिनभर की बड़ी खबरें 15 जनवरी 2015: दिनभर की बड़ी खबरें

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

11:44 PM फिल्म फेयर अवॉर्ड- 2015 का ऐलान
फिल्म फेयर अवॉर्ड- 2015 का एलान कर दिया गया है. श्रेया घोषाल को दीवानी मस्तानी गाने के लिए बेस्ट सिंगर चुना गया है.

11:22 PM पठानकोट हमला: आतंकियों के फिंगर प्रिंट और डीएन मांगेगी पाकिस्तान की जांच दल
पठानकोट हमला के लिए पाकिस्तान द्वारा बनाई गई संयुक्त जांच टीम भारत से आतंकियों के फिंगर प्रिंट और डीएन का मांग कर सकती है.

Advertisement

10:44 PM आरके पुरम की MLA प्रमिला टोकस के पति धीरज टोकस गिरफ्तार
आरके पुरम की विधायक प्रमिला टोकस के पति धीरज टोकस को पुलिस ने किया गिरफ्तार. सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप.

10:26 PM तेल के दामों में कमी पैसों में और बढ़ोतरी पाउंड में: कांग्रेस
पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने पर कांग्रेस ने पीएम और वित्त मंत्री पर निशाना साधा. कांग्रेस ने कहा तेल के दामों में कमी पैसों में होती है और बढ़ोतरी पाउंड में.

10:07 PM दिल्ली के लोगों पर मुझे गर्व: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्लीवासियों को ऑड-इवन के आखिरी दिन धन्यवाद दिया. सुधार के साथ फिर से लागू करने के संकेत  दिए.

 

09:36 PM PAK आतंकियों के लिए स्वर्ग वाले ओबामा के बयान को पाकिस्तान ने खारिज किया

09:09 PM ऑड-इवन: राजस्व विभाग ने 776 चालान काटे
ऑड-इवन के आखिरी दिन राजस्व विभाग ने 776 चालान काटे.

Advertisement

08:52 PM CBI जांच के अनुसार, हरियाणा में पर्ल्स ग्रुप की 700 करोड़ की जमीन
CBI जांच के अनुसार पर्ल्स ग्रुप के सीएमडी निर्मल सिंह की हरियाणा में 1841 एकड़ जमीन है. जमीन की कुल कीमत 700 करोड़ है.

08:40 PM J&K: राज्यपाल वोहरा ने राज्य में सुरक्षा की समीक्षा के लिए बैठक की

08:28 PM सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई
सरकार ने पेट्रोल पर 75 पैसे और डीजल पर 1 रुपए 83 पैसे की एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है.

08:24 PM पानीपत पैसेंजर ट्रेन में यात्री की बैटरी में हुआ ब्लास्ट
पानीपत पैसेंजर ट्रेन में यात्री की बैटरी में हुआ ब्लास्ट. किसी के हताहत होने की खबर नहीं.

08:17 PM बंगाल की खाड़ी पर भारत और जापान के तटरक्षक बल का संयुक्त अभ्यास

07:53 PM कोयला घोटाला: आधुनिक कॉर्प के निदेशकों को जमानत
ओडिशा में पत्रपाड़ा कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितताओं से संबंद्ध मामले में आरोपी आधुनिक कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशकों को अदालत ने शुक्रवार को जमानत दे दी.

07:37 PM मोदी कल स्टार्टअप अभियान की शुरुआत करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक कार्ययोजना की घोषणा के साथ स्टार्ट अप अभियान की शुरुआत करेंगे. इस कार्ययोजना का उद्देश्य जमीनी स्तर पर उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है.

07:32 PM ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय को विशेष वीजा दिया
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने मानवीय आधार पर एक 26 वर्षीय भारतीय सिख को विशेष वीजा जारी किया है. जसपाल सिंह को यह वीजा भारत में अपने पिता के अंतिम संस्कार में भाग लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया लौटने के लिए जारी किया गया है. एबीसी न्यूज ने यह जानकारी शुक्रवार को दी.

Advertisement

07:25 PM श्रीलंका ने 55 भारतीय मछुआरे रिहा किए
श्रीलंका सरकार ने शुक्रवार को कहा कि पोंगल पर्व के मद्देनजर उसने अपनी हिरासत से 55 भारतीय मछुआरों को रिहा किया है.

07:09 PM एमपी में एक अप्रैल से बगैर यूएएन के नहीं मिलेंगी ईपीएफओ की सेवाएं
ईपीएफओ मध्य प्रदेश में एक अप्रैल से सभी नियोक्ताओं के लिये यूएएन को सक्रिय कराना अनिवार्य करने जा रहा है.

07:09 PM एमपी में एक अप्रैल से बगैर यूएएन के नहीं मिलेंगी ईपीएफओ की सेवाएं
ईपीएफओ मध्य प्रदेश में एक अप्रैल से सभी नियोक्ताओं के लिये यूएएन को सक्रिय कराना अनिवार्य करने जा रहा है.

06:45 PM मंत्रालयों के कामकाज को लेकर पीएम ने बुलाई बैठक
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंत्रालयों के कामकाज को लेकर समीक्षा समिति की बैठक बुलाई.

06:34 PM पठानकोट हमला: सलविंदर सिंह का होगा लाई डिटेक्‍टर टेस्‍ट

06:26 PM पेट्रोल 32 पैसे और डीजल 85 पैसे सस्ता
पेट्रोल 32 पैसे और डीजल 85 पैसे सस्ता कर दिया गया है. कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी.

06:16 PM सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में थरूर को हिरासत में लेना चाहिए: स्वामी
सुनंदा पुष्कर हत्या मामले पर बोलते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि थरूर को तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ करनी चाहिए अन्यथा मैं पीआईएल दाखिल करूंगा.

Advertisement

05:47 PM सिडनी इंटरनेशनल मुकाबले में सानिया-हिंगिस की जोड़ी जीती
सिडनी इंटरनेशनल मुकाबले में सानिया-हिंगिस की जोड़ी जीती. गार्सिया ग्‍लोडनोविक की जोड़ी को हराया.

05:44 PM तीन दिवसीय मरु महोत्सव 20 फरवरी से
जैसलमेर का परंपरागत मरु महोत्सव-2016 आगामी 20 से 22 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा.

05:17 PM पीआईएल दाखिल कर मुंबई में भी ऑड-इवन लागू करने की मांग
बॉम्‍बे हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल कर मुंबई में भी ऑड-इवन लागू करने की मांग की गई. हाईकोर्ट ने बीएमसी को नोटिस भेजा.  

05:00 PM मुंबई: ऑड-इवन लागू करने की याचिका पर HC का BMC को नोटिस
मुंबई में ऑड-इवन लागू करने की याचिका पर हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार और BMC को नोटिस जारी किया है.

04:46 PM पीएम के लिए केजरीवाल के शब्द सौहार्द बिगाड़ने वाले: कोर्ट
पीएम के लिए केजरीवाल द्वारा उपयोग किए गए 'कायर और मनोरोगी'  शब्दों के खिलाफ दायर की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली की एक अदालत ने इन्हें सौहार्द बिगाड़ने वाला बताया.

04:31 PM ब्रिस्बेन वनडेः ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया
ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया. अब भारत सीरीज में 0-2 से पीछे हो गया है.

04:23 PM ऑड-इवन से कम हुआ ट्रैफिक: केजरीवाल
ऑड-इवन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इससे ट्रैफिक कम हुआ. लोगों ने सही भावना से इसे स्वीकार किया.

Advertisement

04:13 PM दिल्ली: मैनेजमेंट कोटा खत्म करने के खिलाफ स्कूलों की HC में याचिका
स्कूलों से मैनेजमेंट कोटा खत्म करने के दिल्ली सरकार के फैसले के खिलाफ 400 पब्लिक स्कूलों की एक्शन कमेटी ने हाईकोर्ट में अर्जी दायर की है.

04:06 PM असहिष्णुता पर दूसरा इलाज बाकी: विजयवर्गीय
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने आमिर खान पर हमला बोलते हुए कहा कि असहिष्णुता पर दूसरा इलाज बाकी है.

03:56 PM गायक मोहम्मद रफी के बेटे कांग्रेस से जुड़े
गायक मोहम्मद रफी के बेटे राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस से जुड़े.

03:46 PM मोदी का लाहौर जाना लीक से हटकर फैसला: उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मोदी का लाहौर जाना लीक से हटकर फैसला था. पाकिस्तान के साथ अन्य देशों की तरह व्यवहार नहीं किया जा सकता.

03:40 PM सिर्फ भाषणों से साफ नहीं होगी मुंबई: राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मुंबई सिर्फ भाषणों से साफ नहीं होगी. मोदी भी भाषण अच्छा देते हैं लेकिन काम की बात आती है तो चुप हो जाते हैं.

03:18 PM ब्रिस्‍बेन वनडे: ऑस्‍ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, मार्श आउट

03:09 PM मुंबई में कांग्रेस कार्यकताओं की मीटिंग लेते राहुल गांधी

 

03:06 PM मुलायम सिंह जी के बर्थडे सेलिब्रेशन में नहीं लगा सरकारी पैसा: अखिलेश

Advertisement

 

02:54 PM मोदीजी आप हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते: केजरीवाल

 

02:48 PM ब्रिस्‍बेन वनडे: ऑस्‍ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा

02:36 PM 'चॉक एन डस्टर' 4 राज्यों में कर मुक्त
भारत में शिक्षा के व्यवसायीकरण पर आधारित फिल्म 'चॉक एन डस्टर' राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में कर मुक्त कर दी गई है. फिल्म की मुख्य अभिनेत्री जूही चावला ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी.

02:20 PM सुनंदा पुष्‍कर की मौत जहर से हुई: सूत्र
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुनंदा पुष्‍कर की मौत जहर खाने से हुई.

02:00 PM बेंगलुरु: लावारिस बॉक्‍स में नहीं मिला कोई विस्‍फोटक

01:51 PM पश्चिम बंगाल के बीरभूम में भीड़ का हंगामा, थाना फूंका
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में युवक की मौत के बाद भीड़ का हंगामा. भीड़ ने थाने को आग लगाई.

01:50 PM बेंगलुरु में लावारिस बॉक्‍स मिलने से हड़कंप

01:47 PM पंजाब चुनाव में अमरिंदर सिंह ही होंगे कांग्रेस का चेहरा: अंबिका सोनी
सीएम उम्‍मीदवार पर अंबिका सोनी ने कहा कि पंजाब चुनाव में अमरिंदर सिंह ही कांग्रेस का चेहरा होंगे.  

01:31 PM सोमालिया में अफ्रीकन यूनियन बेस पर आतंकवादी हमला

01:15 PM उधमपुर: बस हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 11, 22 घायल
उधमपुर: बस हादसे में मरने वालों संख्या हुई 11, 22 घायल

Advertisement

12:58 PM आज पंजाब की हालत बेहद खराब: मनप्रीत बादल
कांग्रेस में शामिल हुए पीपीपी अध्‍यक्ष मनप्रीत बादल ने कहा कि आज पंजाब की हालत बेहद खराब हो गई है.

12:29 PM ब्रिस्‍बेन वनडे: ऑस्‍ट्रेलिया को 309 रनों का लक्ष्‍य

12:27 PM ब्रिस्‍बेन वनडे: भारत का 7वां विकेट गिरा, अश्विन आउट

12:23 PM ब्रिस्‍बेन वनडे: भारत का छठा विकेट गिरा, मनीष पांडे आउट

12:20 PM ब्रिस्‍बेन वनडे: भारत का पांचवां विकेट गिरा, रहाणे आउट

12:17 PM डीडीसीए मानहानि केस: केजरीवाल, आजाद को नोटिस
डीडीसीए मानहानि केस में दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और कीर्ति आजाद को दिल्‍ली हाईकोर्ट ने नोटिस भेजा है. डीडीसीए ने इन पर ढाई करोड़ का मानहानि का केस किया है.

12:08 PM ब्रिस्‍बेन वनडे: भारत का चौथा विकेट गिरा, धोनी आउट

12:02 PM सुनंदा केस में शशि थरूर से जल्‍द हो सकती है पूछताछ
सुनंदा केस में शशि थरूर से हो सकती है पूछताछ. यह जानकारी एसआईटी सूत्रों ने दी.

11:59 AM ऊधमपुर में बस खाई में गिरी, 9 की मौत
जेएंडके: ऊधमपुर में बस खाई में गिरी. नौ लोगों की मौत.

11:57 AM अच्‍छे दिन तो नहीं, पर पहले से भी बुरे दिन आ गए: मायावती

 

11:53 AM दूसरे वनडे में भारत ने गंवाया तीसरा विकेट, रोहित शर्मा आउट
दूसरे वनडे में भारत ने गंवाया तीसरा विकेट, रोहित शर्मा 124 रन बनाकर आउट हुए.

11:51 AM बीजेपी ने अच्छे दिनों का झूठा वादा किया: मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बीजेपी ने अच्छे दिनों का झूठा वादा किया.

11:47 AM सुनंदा पुष्कर मामले में दिल्ली पुलिस को AIIMS से मिली विसरा रिपोर्ट
सुनंदा पुष्कर मामले में दिल्ली पुलिस को AIIMS से मिली विसरा रिपोर्ट.

11:27 AM जेएंडके: ऊधमपुर में बस खाई में गिरी

11:23 AM ब्रिस्‍बेन वनडे: रोहित शर्मा ने जड़ा शतक
ब्रिस्‍बेन वनडे: रोहित शर्मा ने जड़ा शतक. 111 गेंद में बनाए 100 रन.

11:09 AM पठानकोट हमला: पूछताछ के लिए एनआईए ऑफिस पहुंचे सलविंदर सिंह

 

11:05 AM रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर गृह मंत्रालय पहुंचे

10:59 AM पंजाब पीपुल्स पार्टी चीफ मनप्रीत बादल कांग्रेस में शामिल
पंजाब पीपुल्स पार्टी के चीफ और प्रकाश सिंह बादल के भतीजे मनप्रीत बादल ने शुक्रवार सुबह कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान कर दिया.

10:45 AM फतेहपुर हिंसाः अब तक 27 लोग गिरफ्तार, हालात सामान्य
फतेहपुर में गुरुवार को भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मामले में अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कमिश्नर, डीएम और एसपी हालात का जायजा लेने पहुंचे. हालात अब सामान्य हैं.

10:23 AM पटना पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया, पूछताछ जारी

 

10:22 AM MCD ने विज्ञापन देकर कहा- बकाया फंड जारी करे दिल्ली सरकार
एमसीडी ने विज्ञापन जारी कर दिल्ली सरकार से बकाया फंड जारी करने को कहा है. विज्ञापन में कहा गया है कि सरकार तीसरे वित्त आयोग की सिफारिशों के मुताबिक बकाया फंड जारी करे.

10:11 AM जल्लीकट्टू पर रोक के खिलाफ प्रदर्शन, 200 लोग सड़कों पर उतरे
तमिलनाडु में जल्लीकट्टू पर रोक के खिलाफ शुक्रवार को प्रदर्शन हुए. मदुरै में करीब 200 लोग सड़कों पर उतर आए. बैंलों की दौड़ वाले इस त्यौहार पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई है.

10:05 AM आज मिलेंगे राजनाथ और पर्रिकर, पठानकोट हमले की जांच पर होगी बात
गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर सुबह 11 बजे मिलने वाले हैं. वे पठानकोट हमले को लेकर पाकिस्तान की अब तक की जांच पर बात करने वाले हैं.

09:38 AM दिल्ली: CNG घोटाले की जांच में सहयोग करने से LG ने किया इनकार
दिल्ली: CNG घोटाले की जांच में सहयोग करने से LG ने किया इनकार

09:28 AM सेना दिवस पर PM नरेंद्र मोदी ने जवानों के जज्बे को किया सलाम

 

09:17 AM PAK सेना और सरकार का आदेश- जैश का नेटवर्क खत्म करो

09:12 AM पीपीपी चीफ मनप्रीत बादल आज राहुल गांधी से मिलेंगे
पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब के प्रमुख मनप्रीत बादल सुबह 10 बजे राहुल गांधी से मिलेंगे.

09:07 AM दूसरा वनडेः शिखर धवन 6 रन बनाकर आउट
भारत को शुरुआती झटका लगा है. शिखर धवन मात्र छह रन बनाकर आउट हो गए.

08:52 AM दूसरा वनडेः भुवनेश्वर की जगह ईशांत टीम में शामिल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में हो रहे दूसरे वनडे में भुवनेश्वर की जगह ईशांत शर्मा को टीम में शामिल किया गया है.

08:39 AM दूसरा वनडे: भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी.

08:30 AM शरीयत की बेड़ियों से निकलकर मुख्य धारा में आएं मुस्लिम: शिवसेना
शरीयत की बेड़ियों से निकलकर मुख्य धारा में आएं मुस्लिम: शिवसेना

08:18 AM जापान: बस हादसे में 14 लोगों की मौत, कई अन्य घायल
जापान में बस हादसे में 14 लोगों की मौत, कई अन्य घायल

07:00 AM अर्धकुंभ मेला 2016: हरिद्वार में श्रद्धालु लगा रहे हैं हर की पौड़ी में डुबकी

 

06: 12 AM आज दिल्ली में ऑड-इवन का आखिरी दिन

05:15 AM ब्रिसबेन: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे आज

04:31 AM मुंबई: आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलेंगे राहुल गांधी

03:29 AM भारत को पाकिस्तान से बात जारी रखनी चाहिए: शिवसेना
जैश-ए-मुहम्मद चीफ की गिरफ्तारी के बाद भारत को पाकिस्तान से बात जारी रखनी चाहिए: शिवसेना

02:54 AM मकर संक्रांति : स्नान और पुण्यकार्य आज भी

02:16 AM दिल्ली की हवा में कैंसर पैदा करने वाले खतरनाक धातु : ग्रीनपीस

01:45 AM डिजिटल अर्थव्यवस्था की कुंजी है मुफ्त इंटरनेट : विश्व बैंक

01:05 AM IRCTC ने ट्रेन में खाना पहुंचाने के लिए TravelKhana.com से किया करार

12:10 AM सेंसर बोर्ड में सुधार के लिए श्याम बेनेगल समिति में शामिल होंगे कमल हासन
फिल्म निर्देशक गौतम घोसे भी होंगे समिति का हिस्सा

12:05 AM राम माधव ने बिना नाम लिए आमिर खान पर साधा निशाना
बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि सिर्फ ऑटो वालों को देश की प्रतिष्ठा बचाने का ज्ञान देने से कुछ नहीं होगा, अपनी पत्नी को भी सिखाना चाहिए.

12:00 AM अंबाला में संदिग्ध जासूस गिरफ्तारः पुलिस सूत्र
सेना की इंटेलिजेंस टीम ने अंबाला के कैंटोनमेंट एरिया से पकड़ा संदिग्ध जासूस.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement