13 जनवरी 2015: दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
पाकिस्तान में मसूद अजहर हिरासत में पाकिस्तान में मसूद अजहर हिरासत में

मोनिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

11:00 PM पशुओं की तस्करी के मामले में क्रिकेटर मो. शमी का भाई गिरफ्तार
अमरोहा जिले की डिडौली कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी करने के मामले में हसीब अहमद को गिरफ्तार किया है.

10:35 PM मसूद अजहर पर पाक की कार्यवाही का इंतजार करेगा भारत: सूत्र
सूत्रों के मुताबिक मसूद अजहर के खिलाफ पाकिस्तान की कार्यवाही का भारत इंतजार करेगा.

Advertisement

10:19 PM अमेरिका में सड़क हादसे में 6 भारतीयों की मौत
इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों समेत 6 भारतीयों की मौत हो गई है.

10:17 PM 15 जनवरी को नहीं होगी भारत-पाक विदेश सचिवों की वार्ता
सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि 15 जनवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच NSA वार्ता नहीं होगी. भारत पहले मसूद अजहर पर पाकिस्तान की कार्रवाई को देखना चाहता है.

10:09 PM मसूद अजहर हिरासत में है, गिरफ्तार नहीं: हामिद मीर

 

09:56 PM पठानकोट हमले की जांच के लिए PAK में 6 सदस्यीय कमेटी गठित
पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने जांच के लिए गठित की कमेटी

09:45 PM लुधियाना में स्वाइन फ्लू से तीन लोगों की मौत
सिविल अस्पताल में हुई तीनों की मौत

09:17 PM पीएम से मिलने पहुंचीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश सचिव वार्ता पर थोड़ी देर में फैसला
पीएम से मिलने पहुंचीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश सचिव वार्ता पर थोड़ी देर में फैसला

Advertisement

09:13 PM मसूद की गिरफ्तारी पर PAK की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं: विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा- मसूद की गिरफ्तारी पर PAK की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं.

09:06 PM जल्लिकट्टू पर SC के फैसले के खिलाफ मदुरई में विरोध
जल्लिकट्टू पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से रोक लगाए जाने के फैसले के विरोध में मदुरई में लोगों ने अपने सिर मुंडवाए.

09:00 PM शीना बोरा केस: संजीव खन्ना ने CBI की विशेष अदालत में दी जमानत अर्जी
शीना बोरा हत्याकांड के आरोपी संजीव ने सीबीआई की विशेष अदालत में जमानत की अर्जी दी है. 16 जनवरी को इसपर सुनवाई होगी.

08:36 PM राहुल गांधी 22 जनवरी को बुंदेलखंड जाएंगे
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 22 जनवरी को बुंदेलखंड जाएंगे.

07:45 PM पठानकोटः विदेश सचिव पहुंचे सुषमा स्वराज के आवास
विदेश सचिव एस जयशंकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के घर पहुंच गए हैं, जहां वो पठानकोट हमलों पर पाकिस्तान की कार्रवाई की जानकारी उन्हें देंगे

07:40 PM पठानकोटः मसूद अजहर और उसके भाई रउफ से गुप्त स्थान पर हो रही पूछताछ
पठानकोट हमलों को लेकर हिरासत में लिए गए जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर और उसके भाई अब्दुल रउफ को गुप्त जगह पर ले जाया गया है, जहां दोनों से पूछताछ चल रही है. मसूद के बहनोई अशफाक अहमद को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

07:36 PM अगर कीकू की गिरफ्तारी से श्रद्धालु दुखी हैं, तो मैंने उसे माफ कियाः बाबा राम रहीम
बाबा राम रहीम की नकल उतारने के आरोप में गिरफ्तार हुए कॉमेडियन कीकू शारदा को धर्म गुरु ने माफ कर दिया है. राम रहीम ने कहा, 'उसने माफी मांग ली, मैंने माफ कर दिया.'

07:31 PM बाबा राम रहीम ने कीकू शारदा को किया माफ
बाबा राम रहीम की नकल उतारने के आरोप में गिरफ्तार हुए कॉमेडियन कीकू शारदा को धर्म गुरु ने माफ कर दिया है. राम रहीम ने कहा, 'उसने माफी मांग ली, मैंने माफ कर दिया.'

07:26 PM अफगान राष्ट्रपति ने PAK पीएम को फोन कर जताया हमले का दुख
अफगानिस्तान में पाक कोंसुलेट के बाहर हुए धमाकों के बाद अफगान के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को फोन करके हमले पर दुख जताया है. इन धमाकों में नौ लोगों की मौत हो गई है.

07:18 PM पीएम से मिलने 7RCR जा सकते हैं विदेश सचिव एस जयशंकर
पठानकोट हमले को लेकर पाकिस्तान की तरफ से हो रही कार्रवाई पर चर्चा के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलेंगे एस जयशंकर. पीएम मोदी से मिलने उनके आवास जा सकते हैं.

07:00 PM पठानकोट हमलाः पाकिस्तान में दिनभर जैश-ए-मोहम्मद के ऑफिस सील
पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर को हिरासत में लिए जाने के बाद इसके दफ्तरों को भी सील कर दिया गया है.

Advertisement

07:06 PM पठानकोटः कुछ ही देर में होगी विदेश मंत्री और विदेश सचिव की मुलाकात
पठानकोट हमले को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश सचिव एस जयशंकर कुछ ही देर में मुलाकात करेंगे. जयशंकर जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ पाकिस्तान की कार्रवाई की जानकारी सुषमा को देंगे.

07:00 PM अनुशासनहीनता को लेकर समाजवादी पार्टी से चार विधायक सस्पेंड
अनुशासनहीनता के चलते समाजवार्दी पार्टी ने अपने चार विधायकों को सस्पेंड कर दिया है.

06:56 PM पठानकोटः आज सुषमा को PAK की कार्रवाई की जानकारी देंगे विदेश सचिव
पठानकोट हमले को लेकर पाकिस्तान की तरफ से जैश के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर आज रात विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को जानकारी देंगे

06:51 PM पठानकोट हमलाः पाकिस्तान में दिनभर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर छापे
पठानकोट हमले को लेकर पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर दिनभर छापेमारी चलती रही, जिसके बाद इसके चीफ मसूद अजहर और उसके भाई को हिरासत में लिया गया है.

06:49 PM पठानकोट हमलाः मसूद अजहर का भाई और बहनोई भी हिरासत में
पठानकोट हमलों को लेकर हिरासत में लिए गए जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर से पूछताछ चल रही है. उसके भाई अब्दुल रौफ और बहनोई अशफाक अहमद को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

06:47 PM पठानकोट हमलों को लेकर पाकिस्तान में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी
पठानकोट हमले को लेकर जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर को हिरासत मे लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

06:34 PM पठानकोट हमलाः पाकिस्तान में हुई 12 अन्य गिरफ्तारियां
पाकिस्तान में आतंकी मसूद अजहर को गिरफ्तार किया गया है. पठानकोट में हुए आतंकी हमले में मसूद का हाथ बताया जा रहा है. जैश-ए-मोहम्मद का चीफ है अजहर.

06:25 PM पठानकोट एयरबेस के बाहर चाइनीज वायरलेस सेट बरामद
एनआईए ने एक वाहन से पठानकोट एयरबेस के बाहर चाइनीज वायरलेस सेट बरामद किए. जांच के लिए सीएफएसएल भेजे गए.

06:15 PM कैबिनेट ने भारत, मालदीव के बीच स्वास्थ्य करार को मंजूरी दी
कैबिनेट ने भारत एवं मालदीव के बीच अधिक सहयोग बढ़ाने तथा पड़ोसी देश को स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में मानव संसाधन विकसित करने के लिए सहायता देने के मकसद से आज एक समझौते को पूर्व प्रभाव से अनुमति दी.

06:01 PM हर की पौड़ी घाट में गंगा आरती करते श्रद्धालु

 

05:59 PM अफगानिस्‍तान में पाक दूतावास के बाहर हुए धमाकों की जिम्‍मेदारी IS ने ली
अफगानिस्‍तान में पाक दूतावास के बाहर हुए आज धमाकों की जिम्‍मेदारी आईएस ने ली है. इन धमाकों में नौ लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement

05:54 PM पासवान का नव वर्ष कार्ड नहीं पहुंचाने पर तीन डाककर्मी निलंबित
खाद्य एवं जनवितरण मंत्री और हाजीपुर के सांसद रामविलास पासवान का नववर्ष का ग्रीटिग कार्ड गंतव्य तक नहीं पहुंचाने के मामले में तीन डाककर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

05:29 PM कीकू शारदा पर होगी कानून के मुताबिक कार्रवाई: खट्टर
कीकू शारदा की अरेस्टिंग पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इन पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी.

05:14 PM मुंबई में आरटीआई एक्टिविस्‍ट की हत्‍या के केस में दो अरेस्‍ट
मुंबई में आरटीआई एक्टिविस्‍ट प्रेमकांत झा की मौत के मामले में सीबीआई ने दो को अरेस्‍ट किया. दोनों 18 तक न्‍यायिक हिरासत में.

04:45 PM अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी को PoK राष्ट्रपति का न्योता
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के राष्ट्रपति ने आसिया अंद्राबी और अन्य अलगाववादी नेताओं को इस्लामाबाद में दो दिन के लिए होने जा रही कॉन्फ्रेंस के लिए न्योता भेजा है.

04:30 PM कोलकाता के बेस ब्रिज इलाके में लगी भीषण आग
इस इलाके की बस्तियां आग की चपेट में आ गई हैं. दमकल की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हैं.

04:25PM कीकू शारदा की गिरफ्तारी से हैरान हूं: अशोक पंडित
बाबा राम रहीम की नकल उतारने के आरोप में हुए गिरफ्तार. फिल्ममेकर अशोक पंडित ने राम रहीम से शिकायत वापस लेने की अपील की.

Advertisement

04:20 PM SC ने इतालवी मरीन के लौटने की तारीख 30 अप्रैल तक बढ़ाई
इलाज का हवाला देकर इटली लौटा था मासीमिलानो लातोरे. भारतीय मछुआरों की हत्या का चल रहा है केस.

04:08 PM अरुणाचल सरकार 19 जनवरी तक न बुलाए विधानसभा सत्र: SC
अरुणाचल विधानसभा संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार 19 जनवरी तक सत्र न बुलाए. मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को होगी.

03:55 PM नितिन गडकरी को मालदा में रैली की नहीं मिली इजाजत
पुलिस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को 18 जनवरी को मालदा में रैली करने की इजाजत देने से इंकार कर दिया है. पिछले दिनों यहां हुई हिंसा से माहौल खराब है.

03:49 PM MCD में वित्तीय संकट को लेकर LG से मिले अजय माकन
कांग्रेस नेता अजय माकन ने LG से कहा कि केजरीवाल के पास 526 करोड़ के विज्ञापन के लिए पैसे हैं लेकिन सैलरी देने के लिए फण्ड नहीं.

03:40 PM NH8 पर हादसे में बाइक सवार की जलकर मौत
खड़ी गाड़ी में टक्कर से हुआ था हादसा. कई किलोमीटर तक लगा जाम

03:20 PM जांच टीम को पठानकोट भेज सकता है पाकिस्‍तान
पाक पीएम नवाज शरीफ ने पठानकोट हमलों को लेकर एक जांच कमेटी बनाई है, जिसे भारत सरकार से चर्चा के बाद पठानकोट भेज सकता है.  

03:00 PM पठानकोट हमलों को लेकर पाक में अरेस्‍ट किया गया जैश आतंकी
पाक पीएम नवाज शरीफ ने इस्‍लामाबाद में एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक की. बैठक में आला मंत्रियों समेत आईएसआई के डीजी भी शामिल हुए. पठानकोट हमलों को लेकर एक जैश का आतंकी अरेस्‍ट किया गया है.  

02:52 PM आतंकवाद पर पाक पीएम ने की बैठक
पाक पीएम नवाज शरीफ ने इस्‍लामाबाद में एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक की. बैठक में आला मंत्रियों समेत आईएसआई के डीजी भी शामिल हुए.

02:38 PM 16 जनवरी से दिल्‍ली में ऑड-इवन नहीं
16 जनवरी से दिल्‍ली में ऑड-इवन नहीं. दिल्‍ली सरकार करेगी समीक्षा.

02:21 PM जल्लिकट्टू पर सुनवाई के लिए राजी हुआ सुप्रीम कोर्ट
जल्लिकट्टू पर सुनवाई के लिए राजी हुआ सुप्रीम कोर्ट. तीन बजे सुनवाई.

02:01 PM कश्मीर घाटी में छाया कोहरा
आज सुबह कश्मीर के कई इलाकों में घना कोहरा छाया वहीं घाटी के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. यहां कहीं कहीं बारिश होने का पूर्वानुमान भी लगाया गया है. ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर समेत घाटी के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा.

01:41 PM जो भी हुआ वो अनजाने में हुआ है: कीकू शारदा
एक्‍टर कीकू शारदा ने कहा कि मेरा मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था और यदि कुछ ऐसा हुआ है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. उन्‍होंने कहा कि जो भी हुआ वो अनजाने में हुआ है.

01:38 PM स्टारबक्स का चीन में 500 नए कॉफी स्टोर खोलने का इरादा
अमेरिका की मशहूर कॉफी हाउस कंपनी-स्टारबक्स अपनी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए इस साल चीन में 500 नए कॉफी हाउस खोलना चाहती है. स्टारबक्स इरादा चीन में साल 2019 तक करीब 3,400 कॉफी स्टोर खोलने का है जिसकी शुरुआत वह इस साल 500 नए स्टोर खोलकर कर सकते हैं.

01:08 PM दिल्ली: सीलमपुर में मिला महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी
दिल्ली के सीलमपुर में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. महिला के शरीर पर चोट के निशान हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

01:00 PM गुरदासपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि देते सीएम अरविंद केजरीवाल

 

12:42 PM रद्द हो सकती है भारत-पाकिस्‍तान सचिव स्‍तर की वार्ता

12:29 PM कैबिनेट की बैठक में फसल बीमा योजना को मंजूरी
कैबिनेट की बैठक में फसल बीमा योजना को मंजूरी. डेढ़ घंटे चली बैठक.

12:21 PM अन्नाद्रमुक के बैठक स्थल से चार बम बरामद
सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक की एक बैठक के स्थल से दो देशी बम और दो पेट्रोल बम बरामद किए गए. पुलिस ने आज यहां बताया कि कल रात जयहिंदपुरम में बैठक शुरू होने से पहले दो बम का पता चला और समारोह के बाद शेष बमों का पता चला.

12:05 PM कांग्रेस दर्शन में लेख के बाबत संजय निरुपम से मांगी गई लिखित सफाई
कांग्रेस दर्शन में छपे लेख के बाबत कांग्रेस नेता संजय निरुपम से कांग्रेस ने लिखित सफाई मांगी है.

11:51 AM मैगी केस: SC ने मैसूर लैब को जांच करने को कहा
मैगी केस में सुप्रीम कोर्ट ने मैसूर लैब को जांच कर 8 हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

11:49 AM भगवान की मर्जी से मर रहे हैं किसान: पंजाब कृषि मंत्री
पंजाब के कृषि मंत्री सुरजीत सिंह ने बुधवार को किसानों की खुदकुशी पर कहा कि ये भगवान की मर्जी से मर रहे हैं.

11:47 AM ले. जनरल जेएफआर जैकब का निधन
बांग्‍लादेश लिबरेशन वार 1971 के हीरो लेफ्टिनेंट जनरल जेएफआर जैकब नहीं रहे. सुबह साढ़े आठ बजे दिल्‍ली के आरएंडआर अस्‍पताल में हुआ निधन.

11:44 AM लालू यादव हैं बिहार के सुपर सीएम: शाहनवाज हुसैन
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में स्थिति पहले भी ठीक नहीं थी और नीतीश के आने के बाद भी यह ठीक नहीं हुई. उन्‍होंने कहा कि लालू हैं बिहार के सुपर सीएम.

11:32 AM आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी: नवाज शरीफ
पाकिस्‍तान के पीएम नवाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

11:30 AM कोलकाता: ऑडी ने आईएएफ अफसर की कार को मारी टक्‍कर, मौत
कोलकाता में तेज रफ्तार ऑडी  ने आईएएफ अफसर की कार को टक्‍कर मारी. अफसर अभिमन्‍यु गौड़ की मौत.

11:20 AM जल्लिकट्टू पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल
जल्लिकट्टू पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल. एससी ने कल इस पर रोक लगाई थी. आज दोपहर दो बजे हो सकती है सुनवाई.

11:18 AM एमपी के धार में हिंसा, 24 अरेस्‍ट
मध्‍यप्रदेश के धार में हिंसा. अब तक 24 लोग इस मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं. एमपी के गृहमंत्री ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है.

11:10 AM अफगानिस्‍तान: पाक वाणिज्‍य दूतावास के पास धमाका, चार पुलिसवालों की मौत
अफगानिस्‍तान: पाक दूतावास के पास धमाका. गोली चलने की भी आई आवाज. इसमें अब तक चार पुलिसवालों की मौत हुई जबकि तीन बच्‍चे घायल हो गए.

11:04 AM अफगानिस्‍तान: पाक वाणिज्‍य दूतावास के पास धमाका, कुछ के मरने की खबर
अफगानिस्‍तान: पाक दूतावास के पास धमाका. गोली चलने की भी आई आवाज. कुछ लोगों के मरने की खबर.

10:51 AM अफगानिस्‍तान: पाक दूतावास के पास गोलियां भी चलीं
अफगानिस्‍तान: पाक दूतावास के पास धमाका. गोली चलने की भी आई आवाज.

10:48 AM अफगानिस्‍तान: पाक दूतावास के पास धमाका

10:42 AM अफगानिस्तान: पाकिस्तान कॉन्स्यूलेट के बाहर सुनी गई धमाके की आवाज

10:35 AM पाकिस्तान: क्वेटा में ब्लास्ट में अब तक 15 की मौत

10:26 AM अमृतसर पहुंचे अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अमृतसर पहुंच चुके हैं. यहां से वे गुरदासपुर जा रहे हैं, जहां वो पठानकोट हमले के शहीदों के परिजनों से मिलेंगे.

10:20 AM अफगानिस्तान: विदेशी दूतावासों के पास धमाके की आवाज सुनी गई
अफगानिस्तान के जलालाबाद में विदेशी वाणि‍ज्य दूतावासों के कुछ लोगों ने धमाके की आवाज सुनी हैं. अभी आधिकारिक तौर पर ब्लास्ट की पुष्टि नहीं हुई है.

10:06 AM पाकिस्तान: क्वेटा में ब्लास्ट, अब तक 5 की मौत और 20 घायल

 

09:56 AM सुबह 10:30 बजे होगी कैबिनेट की मीटिंग
कैबिनेट की बैठक में कृषि‍ बीमा और भारत-मालदीव्स एमओयू समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी.

09:44 AM मध्य प्रदेश सरकार का निर्देश, छात्र हर हफ्ते करें सूर्य नमस्कार

09:41 AM आज सुप्रीम कोर्ट में होगी मैगी मामले की सुनवाई

09:40 AM आर्मी चीफ जनरल दलबीर सुहाग आज 11 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

09:37 AM दिल्ली: राजेंद्र नगर ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने गिरफ्तार किए 2 लोग
दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए ट्रिपल मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनका नाम राजेंद्र और राजन बताया जा रहा है.

09:30 AM नेहरू मैमोरियल के अध्यक्ष पद की रेस में स्वपन दासगुप्ता
नेहरू मैमोरियल के अध्यक्ष पद की रेस में वरिष्ठ पत्रकार स्वपन दासगुप्ता शामिल.

09:01 AM इतालवी मरीन को भारत लाने के लिए PM से आग्रह करेंगे: ओमान चांडी
केरल के सीएम ओमान चांडी ने कहा कि केरल सरकार इतालवी मरीन को भारत वापस लाने के लिए PM से आग्रह करेगी.

08:46 AM दुनिया बीजिंग या मॉस्को की ओर नहीं हमारी ओर देखती है: ओबामा
स्टेट ऑफ यूनियन को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि दुनिया बीजिंग या मॉस्को की ओर नहीं हमारी ओर देखती है.

08:23 AM दुनिया के इतिहास में हमारी सेना सर्वश्रेष्ठ: ओबामा

08:14 AM वर्तमान में हमारी अर्थव्यवस्था सबसे भरोसेमंद: ओबामा
अपने आखिरी स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन में बराक ओबामा ने कहा कि वर्तमान समय में हमारी अर्थव्यवस्था विश्व की सबसे भरोसेमंद अर्थव्यवस्था है.

08:06 AM 14 लाख से अधिक नौकरियां दीं: ओबामा
अपने काम का ब्यौरा देते ओबामा ने कहा हमने 14 लाख से अधिक नौकरियां दीं, बेराजगारी दर का आधा किया.

07:55 AM मैं भविष्य पर ध्यान देना चाहता हूं: ओबामा
स्टेट ऑफ द यूनियन 2016 को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि मैं भविष्य पर ध्यान केन्द्रित करना चाहता हूं.

07:45 AM MP: मनावर में दो गुटों के बीच झड़प, धारा 144 लागू
मध्यप्रदेश के धार जिले के मनावर में दो गुटों के बीच झड़प होने की खबर है. वाहनों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया है. धारा 144 लगा दी गई है.

07:28 AM दिल्ली-NCR में हो रही है बारिश

07:07 AM बीजेपी के साथ गठबंधन से भाग नहीं सकती महबूबा: उमर अब्दुल्ला
महबूबा उस गठबंधन से कैसे भाग सकती हैं जिसे उन्होंने खुद बनाया: उमर अब्दुल्ला

06:48 AM 17 जनवरी को इजरायल और फिलिस्तीन के दौरे पर जाएंगी सुषमा स्वराज

06:00 AM भारत-बांग्लादेश रेल प्रोजेक्ट हमारी प्राथमिकता में सबसे ऊपर: मनोज सिन्हा

05:03 AM अजहर मसूद का सिर कलम करने वाले को 1 करोड़ का इनाम देगी शिवसेना

04:05 AM गुलाम अली ने कहा-कोलकाता के कार्यक्रम के साथ मेरी उदासी खत्म

03:23 AM अमिताभ बच्चन बने फुटबॉल क्लब मोहम्मडन स्पोर्टिंग के आजीवन सदस्य

02:45 AM दिल्ली : नाइजीरियाई महिला से ऑटो में छेड़छाड़, ड्राइवर गिरफ्तार

02:02 AM अहमदाबाद: महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार
अहमदाबाद में महोत्सव के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

01:05 AM भारतीय मछुआरों की हत्या का आरोपी इटली का मरीन भारत नहीं लौटेगा

12:02 AM ट्रायल के लिए भारत वापस नहीं आएंगे इटैलियन मरीन
ट्रायल के लिए भारत वापस नहीं आएंगे इटैलियन मरीन

12:00 AM गाजियाबाद में 6 साल की बच्ची से रेप का आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद में 6 साल की बच्ची से रेप का आरोपी गिरफ्तार.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement