12 जनवरी 2015: दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
J&K में बीजेपी के साथ सरकार बनाएगी PDP J&K में बीजेपी के साथ सरकार बनाएगी PDP

मोनिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

11:30 PM गाजियाबाद में 6 साल की बच्ची से रेप का आरोपी गिरफ्तार
क्रेश के मालिक के ससुर ने किया था मासूम से रेप. चल रही है मामले की जांच.

11:25 PM गुजरात के NRI की अमेरिका के वर्जीनिया में गोली मारकर हत्या.
गुजरात के NRI हर्षद पटेल की अमेरिका के वर्जीनिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वो वर्जीनिया में सालों से पूरे परिवार के साथ रह रहे थे.

Advertisement

10:50 PM ट्रायल के लिए भारत वापस नहीं आएंगे इटैलियन मरीन
इटैलियन सेनेट की डिफेंस कमिटी के अध्यक्ष निकोल लटोर ने कहा है कि उनके दो मरीन ट्रायल के लिए भारत वापस नहीं आएंगे. दो इटैलियन मरीन पर भारतीय मछुआरों को मारने का आरोप है.

10:20 PM भीड़ का फायदा उठाकर छेड़छाड़ करने वाला कॉन्स्टेबल गिरफ्तार
अहमदाबाद के कांकरिया कार्निवल में दौरान लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले पुलिस कॉन्स्टेबल की पहचान कर ली गई है. राम सिंह नाम का ये कॉन्स्टेबल दानीलिमडा पुलिस स्टेशन में काम करता है.

09:57 PM मैं एक स्वतंत्रता सेनानी का बेटा हूं, चोर को चोर बोलूंगाः कीर्ति आजाद
कीर्ति आजाद ने कहा कि वो भ्रष्टाचार को उजागर करके मानेंगे. उन्होंने कहा कि वो तीन बार सांसद रह चुके हैं और झुकने वाले नहीं हैं.

09:55 PM हम भ्रष्टाचार को उजागर करके मानेंगेः कीर्ति आजाद
बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि वो भ्रष्टाचार के मामले में झुकने वाले नहीं हैं.

Advertisement

09:35 PM पैंटालूंस का नाम बदलकर आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल हुआ

09:20 PM MP: मनवार में दो गुटों में संघर्ष के बाद धारा 144 लगी

 

09:01 PM मधेसी समस्या समाधान की दिशा में : ओली
नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने मधेसियों का प्रदर्शन जारी रहने के बीच कहा है कि नए संविधान को लेकर देश में चल रहा राजनीतिक संकट समाधान की ओर बढ़ रहा है.

08:42 PM अफगान में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले के पीछे PAK सेना का हाथ
अफगान पुलिस चीफ के हवाले से खबर मिली है कि वहां मौजूद भारतीय वाणिज्य दूतावास में जो आतंकी हमला हुआ था, उसके पीछे पाकिस्तान की सेना का हाथ है.

08:15 PM भ्रष्टाचार मुक्त हो रहा चीन: जिनपिंग
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को कहा कि उनका देश भ्रष्टाचार से मुकाबला करने में सफल हो रहा है और देश में भ्रष्टाचार घट रहा है.

07:34 PM पर्यटन मंत्रालय ने हेल्‍थ वेलनेस बोर्ड का किया गठन
पर्यटन मंत्रालय ने हेल्‍थ वेलनेस बोर्ड का किया गठन. नरेश त्रेहन और बाबा रामदेव शामिल.

07:29 PM 2017 में अकेले चुनाव लड़ेगी SP: अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि 2017 में समाजवादी पार्टी अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी

Advertisement

07:22 PM 17-18 जनवरी को फिलिस्तीन, इजरायल का दौरा करेंगी सुषमा
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज 17-18 जनवरी को फिलिस्तीन और इजरायल का दौरा करेंगी और दोनों देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगी.

07:13 PM पूछताछ के बाद एनआईए ऑफिस से निकले सलविंदर सिंह

 

07:09 PM दुधवा में 15 जनवरी को शुरू होगी बाघों की गणना
विडालवंशी जीवों की मौजूदगी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर दुधवा बाघ अभयारण्य तथा दक्षिणी खीरी वन प्रभाग के जंगलों में बाघों की गणना का काम आगामी 15 जनवरी को शुरू होगा.

06:56 PM सपा अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव: अखिलेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) अगला विधानसभा चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ेगी. उन्होंने कहा कि सपा ने तीन वर्ष के भीतर यूपी में जितना काम किया है, उतना काम कहीं नहीं हुआ है और इसीलिए अपने काम के दम पर पार्टी विधानसभा चुनाव में उतरेगी.

06:40 PM ममता बनर्जी सांप्रदायिक सद्भाव की हिमायती रही हैं: नीतीश

 

06:31 PM उपभोक्ता महंगाई दर 5.61 फीसदी
देश की उपभोक्ता महंगाई दर दिसंबर 2015 में बढ़कर 5.61 फीसदी दर्ज की गई, जो नवंबर में 5.41 फीसदी थी. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, दिसंबर में उपभोक्ता महंगाई दर गांवों में 6.32 फीसदी रही, जबकि शहरों में 4.73 फीसदी रही.

Advertisement

06:17 PM अमिताभ बच्‍चन ही होंगे अतुल्‍य भारत के ब्रांड एंबेसडर
अमिताभ बच्‍चन ही होंगे अतुल्‍य भारत के ब्रांड एंबेसडर. पीएमओ और पर्यटन मंत्रालय सहमत. औपचारिक ऐलान की प्रतिक्षा.

06:10 PM इंडियन ओवरसीज बैंक के मैनेजर के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस
जांच एजेंसी CBI ने इंडियन ओवरसीज बैंक के ब्रांच मैनेजर और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में केस दर्ज किया है.

05:57 PM अजीत जोगी के समर्थकों ने राहुल गांधी के सामने की नारेबाजी
अजीत जोगी के समर्थकों ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर राहुल गांधी के सामने नारेबाजी की. सेवादल के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे राहुल.

05:49 PM कोलकाता में गुलाम अली का कार्यक्रम शुरू

 

05:45 PM कालियाचक में पांच लाख रुपये के नकली नोट जब्‍त
कालियाचक में पांच लाख रुपये के नकली नोट जब्‍त. चाल लोग हिरासत में.

05:39 PM सुप्रीम कोर्ट में रोजाना सुनवाई की मांग करे सरकार: स्‍वामी
सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने पीएम को चिट्ठी लिख मांग की है कि केंद्र सरकार राम मंदिर मामले की रोजाना सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की मांग करे.

05:19 PM इस साल पाक के साथ कोई सीरीज नहीं: अनुराग ठाकुर
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस साल पाकिस्‍तान के साथ कोई सीरीज नहीं है.

05:14 PM जल्लिकट्टू को मंजूरी के लिए अध्‍यादेश लाए केंद्र: जयललिता
तमिलनाडु की सीएम जयललिता ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी. चिट्ठी में सीएम ने अपील की है कि जल्लिकट्टू को मंजूरी के लिए अध्‍यादेश लाए केंद्र सरकार.

Advertisement

05:10 PM महबूबा मुफ्ती ही करेंगी सरकार का नेतृत्‍व: महबूब बेग
पीडीपी नेता महबूब बेग ने मंलवार को कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर में पीडीपी, बीजेपी गठबंधन बरकरार रहेगा. उन्‍होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती ही सरकार का नेतृत्‍व करेंगी.

05:05 PM बरकरार रहेगा पीडीपी-बीजेपी गठबंधन: महबूब बेग
पीडीपी नेता महबूब बेग ने मंलवार को कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर में पीडीपी, बीजेपी गठबंधन बरकरार रहेगा.

05:01 PM राम मंदिर मसले पर मैं मायावती, मुलायम को मना लूंगा: स्‍वामी
राम मंदिर पर सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने कहा कि मंदिर बनाने के मुद्दे पर मैं सबसे बात करूंगा. उन्‍होंने दावा किया कि मैं मायावती और मुलायम सिंह को मना लूंगा. उन्‍होंने कहा कि यह कोई चुनावी मुद्दा नहीं है. देश में हर साल चुनाव होते हैं तो कब बात की जाए.

04:54 PM जेएलआर अगले महीने भारत में लॉन्‍च करेगी जगुआर एक्सई
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर ने अगले महीने भारत में अपनी लग्जरी सेडान कार जगुआर एक्सई का एक बिल्कुल नया संस्करण उतारने की योजना बनाई है. जेएलआर इंडिया ने एक बयान में कहा कि नयी जगुआर एक्सई को भारत में तीन फरवरी को पेट्रोल इंजन के दो विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा.

04:40 PM पर्थ में हार के बाद बोले धोनी, 'DRS के विरोध से नुकसान'
पर्थ वनडे में हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, 'DRS के विरोध से नुकसान हुआ, अंपायर देते हैं विरोध में फैसला'

Advertisement

04:36 PM अरुण जेटली की कोई मानहानि नहीं हुईः अरविंद केजरीवाल
मानहानि केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अरुण जेटली की कोई सार्वजनिक छवि नहीं है और उनकी कोई मानहानि नहीं हुई.

04:33 PM पठानकोटः सलविंदर सिंह से कल भी जारी रह सकती है पूछताछ
पठानकोट हमले को लेकर NIA गुरदासपुर के SP सलविंदर से आज भी पूछताछ कर रही है. उनसे कल भी पूछताछ जारी रह सकती है.

04:31 PM पर्थ वनडेः 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे
पर्थ वनडे  में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया है.

04:30 PM पर्थः वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 की बढ़त
पर्थ वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया है.

04:29 PM ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ वनडे में भारत को 5 विकेट से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ वनडे में भारत को 5 विकेट से हराया

04:22 PM पर्थः ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा
पर्थ में चल रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिर गया है.

04:20 PM लुधियाना में अवैध हथियार बेचने वाले गैंग का भांडाफोड़, 2 गिरफ्तार
पुलिस ने लुधियाना में ऐसे गैंग का भांडाफोड़ किया है जो गैर-कानूनी हथियारों का व्यापार करता था. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

04:15 PM स्वामी विवेकानंद हमारी प्रेरणा हैं: पीएम मोदी
छत्तीसगढ़ में चल रहे नेशनल यूथ फेस्टिवल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी

Advertisement

04:04 PM पठानकोट हमले को लेकर आतंकियों के फिंगरप्रिंट मांग सकता है PAK: सूत्र
पठानकोट हमले को लेकर भारत से मिले सबूतों को पाकिस्कतान नाकाफी मानता है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि वह और सबूतों की मांग कर सकता है.

04:00 PM भारत से मिले पठानकोट हमले के सबूतों का नाकाफी मानता है PAK: सूत्र
 पठानकोट हमले को लेकर भारत से मिले सबूतों को पाकिस्कतान नाकाफी मानता है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि इसलिए और सबूतों की मांग की जा सकती है.

03:52 PM तुतीकोरिनः समुद्र किनारे आईं व्हेल मछलियों में 45 की मौत, 36 बचाई गईं
तमिलनाडु के तुतीकोरिन जिले में समुद्र किनारे बहकर आई 81 व्हेल मछलियों में से 45 की मौत, 36 को मछुआरों ने बचाया.

03:50 PM सीमापार आतंकवाद खत्म होने तक PAK के साथ न हो वार्ताः शिव सेना
शिव सेना के अनंत गीते ने कहा है कि जब तक सीमापार चल रहा आतंकवाद खत्म नहीं होता, तब तक पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं होनी चाहिए.

03:28 PM सलविंदर सिंह से हो रही पूछताछ, कुक से हो सकता है आमना-सामना
गुरदासपुर के SP सलविंदर सिंह से आज भी पूछताछ जारी है. शाम तक पूछताछ के आधार पर NIA इस बात पर फैसला करेगी कि कुक के साथ उनका आमना-सामना कराना है या नहीं. लाई डिटेक्टर टेस्ट पर भी होगा फैसला.

03:15 PM US जा रहे छात्रों को HRD ने एडवाइजरी की जारी
अमेरिका की इमीग्रेशन ऑथोरिटी की तरफ से कुछ भारतीय छात्रों को रोके जाने के बाद मानव संसाधन मंत्रालय ने ये एडवाइजरी जारी की है.

03:09 PM इस्‍तांबुल में धमाका, 10 की मौत
इस्‍तांबुल में धमाका. 10 की मौत, 15 घायल. यह जानकारी एएफपी से मिली.

02:58 PM इस्‍तांबुल में धमाका, कई की मौत
इस्‍तांबुल में धमाका. कई की मौत. यह जानकारी रॉयटर्स से मिली.

02:54 PM मजीठिया ने किया आप नेता संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का केस
अकाली दल के नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने आप नेता संजय सिंह के खिलाफ दायर किया मानहानि का केस.

02:47 PM मानहानि केस: केजरीवाल ने हाईकोर्ट में दिया जवाब
मानहानि केस में दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में जवाब दिया. केजरीवाल ने दो हजार पन्‍नों का जवाब दिया. इसके अलावा तीन सीडी भी जमा कराई. यह मानहानिक केस अरुण जेटली ने इन पर किया है.

02:45 PM पठानकोट हमले के आरोपियों पर कार्रवाई का दिया है पाक ने आश्‍वासन: राजनाथ

 

02:31 PM पठानकोट हमला: पाक ने भारत से आतंकियों के वॉयस सैंपल मांगे
पठानकोट हमलों को लेकर पाकिस्‍तान ने भारत से वॉयस सैंपल मांगे हैं. सूत्रों की मानें तो पाक ने भारत से आतंकियों के फिंगर प्रिंट्स भी मांगे हैं.

02:25 PM तेल मूल्य में गिरावट
तेल आपूर्ति मांग से अधिक रहने की उम्मीद में कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय मूल्य में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई. समाचार एजेंसी शिन्‍हुआ के मुताबिक पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) ने दिसंबर 2015 में हुई बैठक में उत्पादन घटाने से इंकार कर दिया था.

02:11 PM इस्‍तांबुल में ब्‍लास्‍ट, कई घायल

02:09 PM हरियाणा के जींद में सरपंच की हत्‍या

02:04 PM राष्ट्रपति ने लोहड़ी, पोंगल की बधाई दी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को देशवासियों को लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा, "मैं लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल के शुभ मौके पर सभी को बधाई देता हूं. मैं कामना करता हूं कि ये त्योहार आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता लाएं."

01:29 PM जल्लिकट्टू पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
जल्लिकट्टू पर केंद्र सरकार की नोटिफिकेशन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया स्‍टे.  

01:24 PM अमृतसर में बीएसएफ का जवान गिरफ्तार
अमृतसर में बीएसएफ का जवान प्रेम सिंह गिरफ्तार. ड्रग तस्‍करों की मदद का है इस पर आरोप.

01:08 PM राजनाथ सिंह से आज मिलेगा बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल
गृहमंत्री राजनाथ सिंह से आज शाम 4:30 बजे मिलेगा बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल.

01:01 PM दिल्ली हाईकोर्ट ने ठुकराई वीरभद्र सिंह के खिलाफ CBI की अपील
दिल्ली हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ सीबीआई की याचिका खारिज कर दी. हाई कोर्ट ने हिमाचल हाई कोर्ट के आदेश में दखल देने से भी मना किया है. सीबीआई ने कहा था कि उसके हाथ बंधे हुए हैं.

12:42 PM सीरिया के डिप्‍टी पीएम से मिलीं सुषमा स्‍वराज

 

12:26 PM हरिद्वार में अर्धकुंभ मेला 2016 शुरू हुआ

 

12:18 PM पर्थ वनडे: धोनी 18 रन बनाकर आउट

12:06 PM बजट सत्र रद्द किया गया: जेएंडके विधानसभा अध्‍यक्ष
जम्‍मू कश्‍मीर विधानसभा के अध्‍यक्ष ने कहा कि बजट सत्र रद्द कर दिया गया है. 18 जनवरी से शुरू होना था बजट सत्र.

11:57 AM पर्थ वनडे: विराट कोहली शतक से चूके

11:37 AM मुंबई पुलिस ने जारी किया थानों को सर्कुलर
सलमान खान हिट एंड रन केस में मुंबई पुलिस ने सभी थानों को एक सर्कुलर जारी किया. इस सर्कुलर में 16 बिंदुओं का जिक्र किया गया है. एचसी ने पुलिस की लापरवाही पर टिप्‍पणी की थी. सर्कुलर में HC की टिप्‍पणी पर ध्‍यान देने को कहा गया है.

रोहित शर्मा ने 122 गेंदों में जड़ा शतक
पर्थ वनडे में रोहित शर्मा ने 122 गेंदों में जड़ा शतक. करियर का है 9वां शतक.

11:05 AM पठानकोट हमला: सलविंदर सिंह एनआईए ऑफिस दिल्‍ली पहुंचे
पूछताछ के लिए गुरदासपुर एसपी सलविंदर सिंह एनआईए ऑफिस दिल्‍ली पहुंचे.

10:47 PM रुपया शुरुआती कारोबार में 11 पैसे सुधरा
रुपया आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 11 पैसे चढ़कर 66.70 पर पहुंच गया. ऐसा घरेलू बाजार में शुरुआती तेजी के बीच निर्यातकों और बैंकों की ओर से डॉलर की ताजा बिकवाली के बीच हुआ.

10:40 PM गुरदासपुर में नहर में गिरी बस, 3 बच्‍चों की मौत
पंजाब के गुरदासपुर के नहर में बस गिरी. हादसे में तीन बच्‍चों की मौत और तीस बच्‍चे घायल.

10:35 AM ऑपरेशन ग्रीन टैक्स पर डिप्टी CM सिसोदिया ने आज तक को दी बधाई
आज तक के स्टिंग 'ऑपरेशन ग्रीन टैक्स' पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बधाई दी है. साथ ही कार्रवाई का भरोसा भी दिया है.

10:15 AM बिजनौरः सास को पीटने वाली बहू बोली- फर्जी है वीडियो
बिजनौर में सास को बेदर्दी से पीटने वाली बहू का वीडियो सामने आने के बाद महिला ने सफाई दी है. कहा है कि ससुराल वालों ने उसका फर्जी वीडियो बनाकर उसे फंसाने की कोशिश की है. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

09:55 AM जल्लिकट्टू को इजाजत के खिलाफ याचिका पर आज SC में सुनवाई
तमिलनाडु में बैलों की दौड़ वाले जल्लिकट्टू महोत्व को केंद्र सरकार ने इजाजत दे दी थी. इसके खिलाफ याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने वाला है.

09:37 AM मालदा हिंसाः BJP नेता भूपेंद्र बोले- अपनी नाकामी छिपा रहीं ममता
मालदा हिंसा की जांच टीम में शामिल बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई. सीएम ममता बनर्जी अपनी नाकामी छिपाने में लगी हैं. भूपेंद्र उस टीम में शामिल हैं, जिसे सोमवार को मालदा रेलवे स्टेशन पर ही रोक लिया गया था. टीम कालियाचक जा रही थी.

09:27 AM भारत का पहला विकेट गिरा, शिखर धवन आउट
भारत का पहला विकेट गिरा, शिखर धवन आउट 9 रन बनाकर आउट.

09:19 AM लोगों को जागरूक करने में सफल रहा ऑड-इवन फॉर्मूलाः रामदेव
योगगुरु रामदेव ने ऑड-इवन फॉर्मूले को इस लिहाज से सफल बताया कि इससे लोग जागरूक हए. उन्हें अहसास हो गया कि आने वाली पीढ़ियों के लिए साफ हवा जरूरी है.

09:13 AM सांघी के आरोप पर गोपाल राय बोले- केंद्र न जाने क्या कर रहा है
डीडीसीए घोटाले की जांच कमेटी के अध्यक्ष चेतन सांघी के आरोप पर दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि आयोग अपना काम कर रहा है. यह कहना मुश्किल है कि केंद्र सांघी के साथ क्या कर रहा है. सांघी ने कहा था कि उन पर डीडीसीए जांच रिपोर्ट में वीवीआई का नाम डालने का आरोप लगाया है.

08:48 AM यूपी के हापुड़ में एक गोदाम में भीषण आग लगी

 

08:28 AM भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला मैच. भारत ने टॉस जीता. पहले बल्लेबाजी करने का फैसला.

08:15 AM भारत-ऑस्ट्रेलिया ODI का पहला मैच आज, पर्थ का वाका स्टेडियम तैयार
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला मैच सुबह 9 बजे से पर्थ के वाका स्टेडियम में शुरू होने वाला है.

07:52 AM आज स्वामी विवेकानंद जयंती, यूथ फेस्टिवल को संबोधित करेंगे PM
आज ही के दिन (12 जनवरी) स्वामी विवेकानंद 1863 में पैदा हुए थे. आज उनकी जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नेशनल यूथ फेस्टिवल को संबोधित करेंगे.

 

06:38 AM ISIS ने बगदाद हमलों की जिम्मेदारी ली

06:02 AM मैं AIIMS में पढ़कर डॉक्टर बनना चाहता हूं: गालिब अफजल गुरु
मैं AIIMS में पढ़कर डॉक्टर बनना चाहता हूं: गालिब अफजल गुरु (अफजल गुरु का बेटा जिसे बोर्ड में 94 फीसदी नंबर आए हैं)

05:03 AM 15-16 जनवरी को मुम्बई जाएंगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

04:31 AM गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में हिमाचल के कुल्लू लोकनृत्य को मिली जगह

03:20 AM IND vs AUS: पर्थ में पहला वनडे आज

02:52 PM नीतीश चाहते हैं कि बिहार के बच्चों को विदेशी शराब की लत लगे : मांझी

02:02 AM बगदाद में बंदूकधारियों ने मॉल पर किया हमला, 18 लोग मारे गए

01:05 AM बच्चों के साथ क्रूर शारीरिक हिंसा करनेवालों को और सख्त सजा हो: सुप्रीम कोर्ट

12:09 AM कोलकाता: आज है PAK गायक गुलाम अली का कार्यक्रम
कोलकाता में आज है पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का कार्यक्रम.

12:05 AM पठानकोट हमला: आज जारी होगा ब्लैक कार्नर नोटिस
पठानकोट हमले पर आज ब्लैक कार्नर नोटिस जारी होगा.

12:02 AM भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला वनडे आज
आज से शुरू भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला वनडे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement