हैदराबाद में मिला पोलियो का वायरस, सरकार चलाएगी स्पेशल कैंपेन

स्वास्थ्य के प्रमुख सचिव राजेश्वर तिवारी ने बताया कि सरकार ने रंगारेड्डी जिले में आगामी 20 से 26 जून तक पोलियो के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ने का फैसला किया है.

Advertisement
भारत पोलियो मुक्त हो चुका है भारत पोलियो मुक्त हो चुका है

लव रघुवंशी

  • हैदराबाद,
  • 15 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

हैदराबाद में पिछले दिनों सीवरेज वाटर में पोलियो का वायरस मिलने से चिंतित तेलंगाना सरकार इसके खिलाफ स्पेशल कैंपेन शुरू करने जा रही है.

यहा वायरस वीडीपीवी टाइप-2 है. इसका पता लैब टेस्ट के दौरान लगा. ये वायरस तब पाया गया जब 2011 में देश से पोलियो के संपूर्ण उन्मूलन के बाद कई जगहों पर निगरानी व्यवस्था के तहत जांच की जा रही थी. बता दें कि भारत पोलियो मुक्त हो चुका है.

Advertisement

स्वास्थ्य के प्रमुख सचिव राजेश्वर तिवारी ने बताया कि सरकार ने रंगारेड्डी जिले में आगामी 20 से 26 जून तक पोलियो के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ने का फैसला किया है. यह अभियान छह हफ्ते से तीन साल की उम्र के बच्चों के लिए चलाया जाएगा.

17 मई को नियमित जांच के दौरान सीवरेज से वायरस पाया गया. हैदराबाद के विभिन्न हिस्सों से 30 सैंपल लिए गए थे. ऐसा पहली बार नहीं है कि ये वायरस पाया गया है. बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश और यहां तक कि दिल्ली में ये पाया गया है. मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि यह वैक्सीन डिराइव पोलियो वायरस इतना खतरनाक नहीं होता लेकिन किसी भी मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement