टीडीपी ने मांगा जगन सरकार के मंत्री का इस्तीफा, 5.5 करोड़ की बरामदगी से जुड़े तार

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में मंगलवार को पुलिस ने एक कार से 5.5 करोड़ की नकदी जब्त की थी. यह कार आंध्र प्रदेश के ओंगोल से चेन्नई के लिए जा रही थी. इस घटना के सामने आने के बाद से सरकार और विपक्षी टीडीपी के बीच सियासी संग्राम शुरू हो गया है.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 16 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

  • तमिलनाडु पुलिस ने कार से जब्त की थी 5.5 करोड़ की नकदी

  • कार पर मंत्री बालिलेनी श्रीनिवास के नाम का स्टिकर लगा था

चंद्रबाबू नायडू की अगुआई वाली तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने मांग की है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी को अपने मंत्री बालिनेनी श्रीनिवास रेड्डी को तुरंत पद से हटाना चाहिए. तमिलनाडु पुलिस ने एक कार से 5.5 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की थी, जिसमें बालिलेनी श्रीनिवास रेड्डी के नाम का स्टिकर लगा था. इसके बाद टीडीपी ने यह मांग की है.

Advertisement

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में मंगलवार को पुलिस ने एक कार से 5.5 करोड़ की नकदी जब्त की थी. यह कार आंध्र प्रदेश के ओंगोल से चेन्नई के लिए जा रही थी. इस घटना के सामने आने के बाद से सरकार और विपक्षी टीडीपी के बीच सियासी संग्राम शुरू हो गया है.

टीडीपी का आरोप है कि कार से जो 5.5 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं, उनके तार बालिनेनी श्रीनिवास रेड्डी से जुड़े हैं. वाईएसआर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए टीडीपी नेता एन लोकेश ने एक ट्वीट में कहा, "जो सरकार दूसरे राज्यों से आने वाली शराब को जब्त करके गर्व करती है, क्या वह पड़ोसी राज्यों में जाने वाले अवैध धन को पकड़ने की हिम्मत करेगी?"

टीडीपी नेता बी उमा ने आरोप लगाया कि जब्त किया गया धन "रेत या शराब माफिया से जुड़ा हुआ हो सकता है". उन्होंने कहा, "सीएम जगन रेड्डी ने एक बार फिर पूरे देश के सामने आंध्र प्रदेश के लोगों को अपमानित किया है. इस मामले में तथ्यों को सामने लाने के लिए न्यायिक जांच होनी चाहिए."

Advertisement

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री बालिनेनी श्रीनिवास रेड्डी ने कहा, "यह मेरे संज्ञान में लाया गया है कि चेन्नई जा रही एक कार पकड़ी गई जिसमें करोड़ों की नगदी थी और उस पर मेरे नाम का स्टिकर लगा था. उस वाहन में मौजूद पैसे या लोगों से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. मैंने मीडिया रिपोर्ट्स देखी हैं जिसमें कहा जा रहा है कि वह कार मेरी है. किसी ने मेरे स्टिकर की फोटोकॉपी का दुरुपयोग किया है."

जानें कौन हैं 80 साल के विद्रोही कवि वरवरा राव, जो PM की हत्या की साजिश में काट रहे जेल

रेड्डी ने कहा कि उन्होंने जांच एजेंसियों से अपील की है कि इस मामले में "संपूर्ण जांच" शुरू करें और उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें जो "इस कालेधन की सप्लाई में शामिल हैं."

इस बीच एक पत्र भी सामने आया है जिसमें एक ज्वैलर ने दावा किया कि जब्त किया गया धन उसका है और उसके पास इसे साबित करने के लिए वैध दस्तावेज भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement