पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का हार्ट अटैक के बाद निधन हो गया है. उनके निधन के बाद देश में शोक की लहर है और हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. सुषमा स्वराज को याद करते हुए कई नेता भावुक भी हुए और सोशल मीडिया पर उन्होंने सुषमा के साथ अपनी याद ताजा कीं. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने एक पुरानी तस्वीर साझा कर उन्हें अपनी बहन बताया, तो वहीं बॉलीवुड गायक अदनान सामी ने उन्हें मां समान बताया. देश उन्हें किस तरह याद कर रहा है.
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, यहां दें श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सुषमा स्वराज के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें सुषमा स्वराज उन्हें राखी बांध रही हैं. नकवी ने लिखा है कि अलविदा दीदी, आपकी कमी बहुत खलेगी. इंसानियत और इंसाफ़ की अमिट मिसाल हैं आप. श्रद्धासुमन.
मुख्तार अब्बास नकवी से पहले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आज उन्होंने अपनी बहन को खो दिया है.
उनके अलावा बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी ने भी सुषमा स्वराज को याद किया. अदनान सामी ने लिखा कि मैं और मेरा परिवार सुषमा जी के निधन की खबर सुनकर हैरान हैं. हम सभी के लिए वो मां के समान थीं. वह एक शानदार नेता थीं और प्रखर वक्ता थीं. बता दें कि सुषमा स्वराज के विदेश मंत्री रहते ही अदनान सामी को भारत की नागरिकता मिली थी.
भारतीय जनता पार्टी की सांसद रमा देवी भी सुषमा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए अपने आंसू नहीं रोक पाईं. उन्होंने कहा कि वह सुषमा के काफी करीब थीं और आखिरी सांस तक वो उनके साथ ही रहेंगी. इतना कहते वक्त रमा देवी काफी भावुक हो गईं.
(LIVE: सुषमा स्वराज के निधन से शोकमग्न है देश, यहां पढ़ें अंतिम विदाई से जुड़ा हर अपडेट)
देश के बड़े नेताओं के अलावा बॉलीवुड के सितारों, अन्य क्षेत्र की हस्तियों, विदेश के प्रमुख नेताओं, विदेश मंत्रियों ने सुषमा के निधन पर दुख व्यक्त किया.
aajtak.in