कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग पर निर्देश जारी करने से SC का इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग के मामले में कोई भी निर्देश जारी करने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला करने के लिए इस मामले को चीफ जस्टिस एसए बोबडे सौंप दिया है.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने लाइव स्ट्रीमिंग पर निर्देश नहीं किया है (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट ने लाइव स्ट्रीमिंग पर निर्देश नहीं किया है (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

  • लाइव स्ट्रीमिंग पर कोई आदेश नहीं जारी करेगा SC

  • मामले पर विचार करेंगे चीफ जस्टिस एसए बोबडे

कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल कोई भी निर्देश जारी करने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रशासनिक स्तर पर फैसला करने के लिए मामले को चीफ जस्टिस एसए बोबडे के पास भेजा है. कोर्ट ने कहा कि वो इस तरह सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग के न्यायिक आदेश जारी नहीं कर सकता है.

Advertisement

तीन जजों की पीठ की अगुवाई कर रहे जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा कि इस संबंध में प्रशासनिक पक्ष को आदेश जारी कर लाइव स्ट्रीमिंग करने के आदेश जारी नहीं किए जा सकते.

पीठ ने कहा कि ये मामला चीफ जस्टिस के पास भेजा जाए  ताकि वो प्रशासनिक तौर पर कोई फैसला ले सकें. बेंच ने कहा कि क्या कोर्ट संसद को कोई आदेश दे सकता है?

जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा कि क्या कोर्ट को कोई आदेश न्यायिक तरीके से दिया जा सकता है? वहीं अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस संबंध में सेकेट्री जनरल को आदेश दे सकता है कि वो गाइडलाइन तैयार करें. अदालत संसद को आदेश नहीं दे सकती, लेकिन खुद ये कदम उठा सकती है.

यह भी पढ़ें: RTI फाइल करके सुप्रीम कोर्ट से ली जा सकती हैं ये जानकारियां

Advertisement

दरअसल वरिष्ठ वकील इंदिरा जय सिंह ने याचिका दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रीय महत्व और संवैधानिक मामलों की सुनवाई की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने की मांग की है. इंदिरा जयसिंह ने कहा कि 26 सितंबर 2018 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की जानी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement