पेट के कीड़े मारने वाली दवा लेने के बाद 60 छात्र बीमार

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिला स्थित एक सरकारी प्राथमिक स्कूल के लगभग 60 छात्र पेट के कीड़े मारने वाली दवा खाने के बाद बीमार पड़ गए. दवा लेने के बाद कुछ छात्रों को उल्टी होने लगी.

Advertisement
दवा लेने के बाद 60 छात्र बीमार दवा लेने के बाद 60 छात्र बीमार

सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिला स्थित एक सरकारी प्राथमिक स्कूल के लगभग 60 छात्र पेट के कीड़े मारने वाली दवा खाने के बाद बीमार पड़ गए. दवा लेने के बाद कुछ छात्रों को उल्टी होने लगी. हालांकि वही दवा दूसरे स्कूल के छात्रों को भी दी गई थी, जहां से ऐसी कोई बात सामने नहीं आई.

दवा लेने के बाद तबियत खराब
जिला अधिकारियों ने बताया कि मोयना खंड स्थित चंगरा पार्ट बेसिक प्राइमरी स्कूल के छात्रों को पेट के कीड़े मारने वाली दवा दी गई थी. इसके बाद कुछ छात्रों को उल्टियां होने लगीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. छात्र मुख्य तौर पर जी मिचलाने की शिकायत कर रहे थे.

Advertisement

घर जाकर बीमार पड़े बच्चे
अधिकारियों ने बताया कि उसके बाद स्कूल प्रशासन ने छात्रों को घर जाने के लिए कह दिया. जानकारी के मुताबिक अधिकतर छात्र घर पहुंचने पर बीमार हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा.

दूसरे स्कूलों से कोई शिकायत नहीं
अधिकारियों ने बताया कि वही दवा दूसरे स्कूल के छात्रों को भी दी गई, लेकिन वहां से कोई शिकायत नहीं मिली. ऊपरी तौर पर ऐसा लगता है कि प्राइमरी स्कूल के छात्रों को जो दवा दी गई थी, उसमें कुछ समस्या थी. अधिकारियों ने बताया कि चिकित्सकीय टीमों को जांच के लिए भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement