सिद्धारमैया ने दिया विवादित बयान, वेश्याओं से की BJP की तुलना

कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी की तुलना वेश्याओं से कर दी है. सिद्धारमैया ने कहा, 'वेश्याएं डांस फ्लोर को लेकर शिकायत नहीं कर सकती. जो डांसर्स डांस नहीं कर पाती हैं, वे डांस फ्लोर को लेकर शिकायत करती हैं. इससे मेरा मतलब बीजेपी से था, किसी और से नहीं.'

Advertisement
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता सिद्धारमैया (फाइल फोटो)

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 31 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी की तुलना वेश्याओं से कर दी है. सिद्धारमैया ने कहा, 'वेश्याएं डांस फ्लोर को लेकर शिकायत नहीं कर सकतीं. जो डांसर्स डांस नहीं कर पाती हैं, वे डांस फ्लोर को लेकर शिकायत करती हैं. इससे मेरा मतलब बीजेपी से था, किसी और से नहीं.'

Advertisement

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से जब पूछा गया कि गठबंधन सरकार गिरने के बाद हर जेडीएस कार्यकर्ता उन्हें इसकी वजह बता रहा है. इस पर सिद्धारमैया ने कहा कि जो वैश्या डांस नहीं कर सकती, वही फ्लोर के बारे में शिकायत करती है. सिद्धारमैया जब यह बयान दे रहे थे तब उनके साथ कर्नाटक महिला कांग्रेस की नेता भी बैठी थीं.  यह पहला मौका नहीं है जब सिद्धारमैया ने ऐसा कोई विवादित बयान दिया हो, इससे पहले भी कई बार उनपर महिलाओं की बेइज्जती और विवादित बयान देने के आरोप लगते रहे हैं.

विवादों से पुराना नाता

पहले भी सिद्धारमैया का एक वीडियो भी वायरल हो चुका है जिसमें वह एक महिला के साथ अभद्रता करते और उसे सरेआम धमकाने नजर आ रहे हैं. हालांकि विवाद बढ़ने पर सिद्धारमैया ने कहा था कि वह महिला उनकी बहन जैसी है. उनका कोई गलत इरादा नहीं था. इसके अलावा जून 2016 की एक ग्रुप फोटो में गिरिजा श्रीनिवास नाम की एक महिला उत्साह में आकर सिद्धारमैया के गाल चूम लेती है, इस घटना की भी काफी आलोचना हुई थी. गिरिजा चिकमंगलूर जिले के अमृतापुरा से तारिकेरे तालुक पंचायत की सदस्य थी. घटना से असहज नजर आए सिद्धारमैया ने चेहरे पर बड़ी मुस्कान के साथ गाल पोंछा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement