इस थीम पर बनेगी रेलवे कर्मियों की नई ड्रेस, ऑनलाइन सर्वे में मिले 50 फीसदी वोट

रेल मंत्रालय में इस सर्वे के बारे में विचार करने के लिए बुधवार यानी 17 अगस्त को एक उच्च स्तरीय बैठक भी बुलाई गई.

Advertisement
सर्वे में इस थीम को किया गया सबसे अधि‍क पसंद सर्वे में इस थीम को किया गया सबसे अधि‍क पसंद

सिद्धार्थ तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

भारतीय रेलवे के कर्मचारियों की पोशाक बदलने के इरादे से फैशन डिजाइनर रितू बेरी की सोशल मीडिया पर एक सर्वे शुरू किया है. इसमें चार थीम में से एक को चुनने के लिए कहा गया है. इस सर्वे में अभी तक 50 फीसदी से ज्यादा लोगों ने 'दि वायब्रेंट सोल ऑफ इंडिया' को पसंद किया है. इस थीम में भारतीय नृत्यकलाओं का सम्मिश्रण है.

Advertisement

चारों कलर थीम को लेकर फैशन डिजाइनर रितू बेरी 26 जुलाई को रेल मंत्री सुरेश प्रभु से भी मिली थीं. बेरी के प्रजेंटेशन के बाद रेल मंत्री संग करीब 1 घंटे हुई इस बैठक में उन्होंने अपनी सुझाई चार थीम्स में एक थीम चुनने के लिए सोशल मीडिया पर सर्वे आयोजित करने का सुझाव दिया था.

किसको मिले कितने वोट
दूसरी ओर, सोशल मीडिया में मिले वोट पर नजर डालें तो पहले ऑप्शन इथोज ऑफ इंडिया को 14 फीसदी लोगों ने चुना है. दि गोल्डन पीरियड को 19 फीसदी लोगों ने पंसद किया है, वहीं दि लेगिसी ऑफ नवाब्स 17 फीसदी लोगों को पसंद आया. सबसे अधि‍क 50 फीसदी वोट दि वायब्रेंट सोल ऑफ इंडिया को मिले हैं.

इस कार्यक्रम के तहत इस बारे में एक सोशल मीडिया कैंपेन शुरू की गई है. रेल मंत्रालय में इस सर्वे के बारे में विचार करने के लिए बुधवार यानी 17 अगस्त को एक उच्च स्तरीय बैठक भी बुलाई गई. रेलवे में तमाम कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड है.

Advertisement

इन कर्मचारियों की ड्रेस को बदलने की है तैयारी-
1- स्टेशन मास्टर

2- टीटीई

3- टिकट बुकिंग स्टाफ

4- रेलवे गार्ड

5- इंजन ड्राइवर

6- रेलगाड़ी में सफर करने वाला स्टाफ

7- स्टेशन पर काम करने वाला स्टाफ

8- भारतीय रेलवे के सभी अफसर

इन सभी कर्मचारियों के अलावा भारतीय रेलवे की पहचान बन चुके कुलियों की लाल रंग की पोशाक भी बदली जाएगी. फैशन डिजाइनर रितू बेरी को 22 अगस्त को रेल मंत्रालय में बैठक के लिए बुलाया गया है. इस बैठक में रेलमंत्री भी मौजूद रहेंगे. बैठक में दि वायब्रेंट सोल ऑफ इंडिया थीम को ड्रेस कोड में ढालने की बारीकियों पर चर्चा की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement