राजीव गांधी से जब इंदिरा ने पूछा- अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में क्यों नहीं बताते

गर्लफ्रेंड को लेकर मां इंदिरा गांधी के सवालों पर शर्मीले स्वभाव के राजीव मुस्कराकर चुप हो जाया करते थे और कहते थे कि ये सब कोई महत्वपूर्ण नहीं है. राजीव गांधी ने इन बातों का खुलासा खुद एक इंटरव्यू में किया था.

Advertisement
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, सोनिया गांधी के साथ (फाइल फोटो) पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, सोनिया गांधी के साथ (फाइल फोटो)

पन्ना लाल

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज पुण्यतिथि है. देश ने इस प्रभावशाली नेता को तब खो दिया जब उनकी उम्र महज 47 साल की थी. युवावस्था में राजीव गांधी की शख्सियत राजकुमारों जैसी थी. इग्लैंड में जब वह कॉलेज में पढ़ रहे थे, तो उनकी मां इंदिरा गांधी के साथ उनका संवाद बेहद दिलचस्प था. तब इंदिरा गांधी उनसे पूछा करती थीं, 'तुम अपने दोस्तों के बारे में, अपने गर्लफ्रेंड के बारे में मुझे क्यों नहीं बताते हो? मां के इन सवालों पर शर्मीले स्वभाव के राजीव मुस्कराकर चुप हो जाया करते थे और कहते थे कि ये सब कोई महत्वपूर्ण नहीं है. राजीव गांधी ने इन बातों का खुलासा खुद एक इंटरव्यू में किया था.

Advertisement
राजीव गांधी की हत्या भारत की सियासत का दुखद अध्याय है. 1991 की मई की गर्मी कुछ इसी तरह की थी, जैसी आज है. सूरज की तपिश लोगों को जला रही थी. इसी चिलचिलाती धूप  और लू के थपेड़ों के बीच देश में आम चुनाव हो रहे थे. राजीव गांधी कांग्रेस के प्रचार के लिए चेन्नई के समीप श्रीपेरंबदुर पहुंचे थे. यहां पर श्रीलंका के आतंकी संगठन लिट्टे ने आत्मघाती हमलावरों की सहायता से उनकी हत्या करवा दी. इस घटना से देश सन्न रह गया.

राजीव गांधी का बचपन दिल्ली और इलाहाबाद में गुजरा. जब युवा हुए तो वहीं पढ़ने गए, जहां उनके नाना जवाहरलाल नेहरू पढ़ा करते थे, यानी की ब्रिटेन. लोगों की दिलचस्पी इस बात को जानने में रहती है युवा राजीव गांधी और उनकी मां के बीच कैसी बातें होती थी. तब राजीव गांधी सियासत से दूर थे. राजीव गांधी ने एक इंटरव्यू में अपने कॉलेज लाइफ, सोनिया के साथ दोस्ती पर विस्तार से चर्चा की है.

Advertisement

राजीव गांधी और सोनिया गांधी विदेशी मेहमानों के साथ. (फाइल फोटो)

तब राजीव गांधी ब्रिटेन के त्रिनिटी कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. राजीव गांधी इंटरव्यू में कहते हैं यहां खूब मस्ती हुई, पढ़ाई कम कर पाते थे, लेकिन व्यक्तिव का विकास हुआ. राजीव कहते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार से होने के बावजूद उन्हें लंदन में खर्च करने के लिए पैसे कम मिलते थे, और अपनी जरूरतें पूरा करने के लिए छुट्टियों में वह काम करते थे. इसमें आइस्क्रीम बेचना, ट्रकों में सामान लोड करना, बगीचों में फल चुनना, बेकरी में नाइट शिफ्ट में काम करना शामिल था.

1964 में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राजीव गांधी की मुलाकात सोनिया से हुई. सोनिया यहां भाषा अध्ययन करने आईं थीं. राजीव और सोनिया की मुलाकात पहली नजर में प्यार का किस्सा है. इस इंटरव्यू में राजीव गांधी सोनिया को सानिया कहते हुए दिख रहे हैं. राजीव अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल को दिए इस इंटरव्यू में बताते हैं कि उन्होंने सोनिया को मुखर, स्पष्टवादी और साफ-सुथरे दिल की पाया. राजीव बताते हैं, 'मैं सानिया से प्यार करने लगा'. जब राजीव से पूछा गया कि सोनिया से दोस्ती की बात उन्होंने अपनी मां को कैसे बताई तो राजीव ने कहा था, " वो मुझसे कहती थीं कि मैं उन्हें अपने दोस्तों के बारे में नहीं बताता हूं, मेरी जो गर्लफ्रेंड है उसके बारे में नहीं बताता हूं, और मैं उनसे कहा करता था, ये सब कोई भी महत्वपूर्ण नहीं है."

Advertisement

दिल्ली में फुर्सत के पलों में राजीव और सोनिया. (फाइल फोटो)

राजीव गांधी इस इंटरव्यू में आगे कहते हैं तब मैं सोनिया से मिला तो मैंने मां को पत्र लिखा. वो काफी समय से इन सब के बारे में पूछ रही थीं. राजीव कहते हैं कि उन्होंने मां को लिखा, "एक लड़की है, जिसे मैं पसंद करता हूं, मैं चाहूंगा कि वो सोनिया से मिलें. तब मैं सोनिया को लंदन लेकर आया,  मां भी लंदन से गुजर रही थीं. इस तरह दोनों के बीच पहली मुलाकात हुई."

राजीव कहते हैं कि मां पहले ये सुनिश्चित करना चाहती थी कि सानिया को लेकर मैं स्पष्ट और प्रतिबद्ध था. मां ये तय करना चाहती थी कि सोनिया भी अपने दिमाग में इन चीजों को साफ तौर पर समझ ले, क्योंकि वह दो संस्कृतियों के अंतर को समझ पा रही थीं. भारत में इसका क्या अर्थ लगाया जाता, इसे समझ रही थीं, हमारे परिवार की सारी मजबूरियां उनके दिमाग में थी, इसलिए उन्होंने हमें इंतजार करने को कहा. हमनें ऐसा ही किया और कुछ साल इंतजार किया. बता दें कि लगभग 4 साल के इंतजार के बाद 25 फरवरी 1968 को राजीव-सोनिया की शादी हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement